Sunday, February 21, 2010

किरायेदार की सूचना नही देने पर मकान मालिक के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

इन्दौर-२१ फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे मकान मालिक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक प्रभात पिता कन्हैयालाल (३०) निवासी के.ई.एच. कम्पाउण्ड  इन्दौर ने पुलिस थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत स्थित स्कीम नं० १०३ मे अपने मकान मे किराये से किरायेदार को रखा जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस थाने पर नही दी थी। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी मकान मालिकं के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

No comments:

Post a Comment