इन्दौर दिनांक 19 फरवरी-2010 को दषहरा मैदान पर भारतीय जनता पार्टी व्दारा सांयकाल 4 बजे आम सभा का आयोजन किया गया है,जिस आम सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण अडवाणी,श्री मुरली मनोहर जोषी,श्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी व्दारा सम्बोधित किया जावेगा । इस आम सभा को सुनने के लिये इंदौर नगर के साथ ही साथ आस-पास के ग्रामीण अंचलों से भी हजारों की संख्या में महिला/पुरूष एवं पार्टी कार्यकर्ता दषहरा मैदान पर उपस्थित रहेगें । पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता को पार्टी कार्यकर्ताओं व्दारा बाद दोपहर लगभग 3 बजे से चाणक्यपुरी चौराहा (गोपुर चौराहा)आमसभा स्थल दषहरा मैदान तक रैली के रूप में ले जाया जावेगा,इस रैली में भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होगें । एैसे समय पर इस मार्ग के सामान्य यातायात एवं रैली तथा आमसभा की व्यवस्था बनाये रखने के लिये यातायात विभाग व्दारा आम सभा स्थल एवं रैली मार्ग पर विषेष यातायात प्वाईन्ट एवं मार्ग परिवर्तन प्वाईन्ट लगाकर उपरोक्त दोनों ही आयोजन समय की व्यवस्था एवं सामान्य यातायात व्यवस्था बनाये रखने की कार्यवाही यातायात विभाग व्दारा की जावेगी । दोपहर 12 बजे बाद से रैली मार्ग पर सभी प्रकार के बड़े वाहन एवं यात्री वाहन जिसमे ंसिटीबस,नगरसेवा,टाटामैजिक,मारूती वेन,तथा आटोरिक्षा आदि वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर इस मार्ग पर केवल कार्यकर्ताओं के छोटे वाहन,आम सभा को सुनने आने वाले पदयात्री,तथा व्ही.आय.पी./व्यवस्था में लगे पुलिस एवं प्रषासनिक वाहनों के आवागमन रहेगा। महू नाके से दधिची प्रतिमा तक आना जाना दोनों बंद रखा जायेगा,एैसे समय तक दधिची प्रतिमा जाने के लिये सामान्य यातायात को रंजीत हनुमान,फुटीकोठी रिंगरोड़ का उपयोग कर दधिची प्रतिमा पहुॅचना होगा । इसी प्रकार अन्नपूर्णा रोड़ का सामान्य यातायात भी रंजीत हनुमान रोड़ पर परिवर्तित किया जावेगा । आम सभा को सुनने आने वाले तथा पार्टी कार्यकर्तो के सभी बड़े बस,ट्रेक्टर,ट्राले एैसे वाहनों को महू नाके तक आने दिया जाकर इन वाहनों की पार्किग लालबाग,वैष्णव स्कूल,तथा खालसा कॉलेज परिसर के अन्दर किये जाने की व्यवस्था की गयी है,इन स्थानों पर ये वाहन पार्क होकर इसमें आने वाले कार्यकर्ता पैदल ही आमसभा स्थल पर पहुॅचगें । महू तथा धार की ओर से आने वाले कार्यकर्ता वाहन बुध्द नगर और रिंगरोड़ पर सुदामानगर साईड पार्क किये जायेगें । बुध्द नगर के खाली मैदान पर भी बड़े वाहनों की पार्किग व्यवस्था की गयी है । भॅवरकुॅआ आषारामबापू टॉवर चौराहा कलेक्ट्रेट इस मार्ग पर व्हीआयपी का आना जाना रहेगा अतः आवष्यकता पड़ने पर माणिक बाग की ओर यातायात परिवर्तित किया जा सकता है । अन्नपूर्णा थाने के सामने वाले मार्ग पर किसी प्रकार के सामान्य वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगी इसमें व्ही.आय.पी.रेली वाले वाहन के लिये रहेगा ।धार-रतलाम-झाबुआ की ओर से आने वाला यातायात चन्दन नगर से रिंगरोड़ होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा,एैसे यातायात को गंगवाल की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
No comments:
Post a Comment