Thursday, February 25, 2010

नगर सुरक्षा समिति के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन,श्रेष्ठ कार्य करने वाले पूर्व पदाधिकारियो सहित २०० सदस्यों का सम्मान



इन्दौर- २५ फरवरी २०१०-नगर सुरक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन संगमपैलेस मे आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संजय राणा ने की, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.श्रीनिवासराव द्वारा की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम)श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर व नोडल अधिकारी ग्राम एवं नगर रक्षा समिति श्री विनीत कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह एवं उप पुलिस अधीक्षक रवि अतरोलिया, एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिट्टूसहगल, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजवीरसिह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह,नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान, एवं शहर के सभी थाना प्रभारियों सहित नगर सुरक्षा समिति के पूर्वी क्षेत्र के संयोंजक श्री रमेश शर्मा, पश्चिम क्षेत्र के संयोजक श्री तरणजीतसिह छावडा, एवं सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक, बीट संयोजको सहित २५०० सदस्यो के साथ मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार व फोटोग्राफरो की उपस्थिति मे गरिमामय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
        जिसके प्रथम चरण में उप पुलिस अधीक्षक श्री रवि अतरोलिया ने नगर सुरक्षा समिति के नियमो के बारे में एवं सदस्यो को विधानसभा द्वारा पारित आदेशो के बारे मे भी जानकारी दी व सदस्यो के कर्तव्यो के बारे में बताया एवं सदस्य आमजन के बीच गम्भीर आपदाओं एवं संकटकालीन समस्याओं के बीच किस प्रकार आम जनता को सहायता कर अपने दायित्वो का निर्वाह करना चाहिये, के बारे मे बहुत ही सहज तरीके से बताया।
        जिले के सभी थाना संयोजको द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्र के अन्तर्गत एक वर्ष में किये गये उल्लेखनीय कार्यो रिपोर्ट, समाचार पत्रो मे प्रकाशित खबरो के छायाचित्रो एवं कार्यो के फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगाई गई,जिसको सभी अधिकारियो एवं सदस्यो ने देखा और सदस्यो द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई।
        पूर्व क्षैत्र के संयोजक श्री रमेश शर्मा ने अपने उद्बोधन मे समिति द्वारा एक वर्ष में किये गये प्रत्येक थाने वार उल्लेंखनीय कार्यो के बारे मे विस्तार से बताया गया।
        नौडल अधिकारी श्री विनीत कपूर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समितियों के पुर्नगठन के सम्बध में बताया और जो १०-१५ वर्षो से निःशुल्क समाज की सेवा मे तत्पर रहे पदाधिकारियों के कार्यो की सराहना की एवं उन सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो को समिति के सलाहकार के रूप मे नये पदाधिकारियो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आने वाले दायित्वो का निर्वाह करने के बारे में विस्तार से बताया गया।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मै इन्दौर मे चल रही नगर सुरक्षा समिति के बारे मे सुनता था लेकिन मै जब यहां इन्दौर आया तो देखा कि नगर सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्य वास्तव मे काबिले तारीफ है, मुझे नही लगता कि इतना अच्छा कार्य देश में और भी कही चल रहा होगा। इस नगर सुरक्षा समिति के कार्यो की प्रशंसा दूसरे प्रान्तो मे भी की जाती है।
        पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.निवास वर्मा ने अपने उद्बोधन मे बताया कि पुलिस कम्युनिटिग का कार्य विदेशो मे भी चलता है, सोशल वर्क कार्य करने के समय लोग वहां अपनी अपनी स्पेशन यूनिफार्म रखते है को समस्या व आपदा आ जाने पर वे अपनी यूनिफार्म पहनकर उस कार्य को सम्ंपादित करते है, और कार्य समाप्त होने पर पुनः अपने सामान्य यूनिफार्म मे आ जाते है।    आज की उपस्थिति एक अनुशासित तरीके की होकर अपने आप मे अच्छें कार्य की अनूठी मिशाल है, जो वाकई काबिले तारीफ है।
        इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने अपने उद्बोधन मे बताया कि नगर सुरक्षा समिति के सदस्य बहुत ही तत्परता से कार्य करते है, मैं देखता हूॅ कि कोई भी घटना-दुर्घटना होने पर वे भी पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर उपस्थित रहकर कार्य करते है, जिससे साम्प्रदायिक सोहार्द्र कायम रखने मे अपनी अहम भूमिका निभाते है एवं क्षैत्र मे किसी प्रकार अवैधानिक गतिविधिया एवं अगर कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो सदस्य इसकी सूचना अपने सम्बधित थाने को या सम्बधित पुलिस अधिकारियो को तत्काल देवे।
        इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संजय राणा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मैे अपने आप मे बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रहा हॅू कि आज मे जिस मंच पर खडा हॅू और मेरे समक्ष बैठे हजारो नगर सुरक्षा समिति के कर्मठ एवं निष्ठवान कार्यकर्ता जो अपने अमूल समय मे भी समय निकाल कर आज निःशुल्क समाज सेवा मे लगे हुए है, आप लोग वास्तव मे काबिले तारीफ का कार्य कर रहे है, आप लोगो के कार्यो को मै समय-समय पर शासन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी अवगत कराता हॅू जिससे उनके द्वारा भी आप लोंगो को कुछ सुविधाऐ प्राप्त हो सके, एवं समिति के सदस्यो को शासकीय नौकरियों मे भी प्राथमिकता दी जावेगी । समिति मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियो को व सदस्यो को शॉल व श्रीफल, एवं प्रशंस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं समिति के पूर्व पदाधिकारियो को भी शॉल श्रीफल एवं प्रशंस्तिपत्र से सम्मानित किया गया एवं जिले की नगर सुरक्षा समिति के कार्यो का निर्वहन करने वाले वरिष्ठ आरक्षक राजकुमार शुक्ला को भी शॉल व श्रीफल एवं प्रशंस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
        कार्यक्रम का संचालन श्री तरणजीतसिह छावडा पूर्वी क्षैत्र संयोजक एवं आभार डॉ. श्री रमेश मंगल सीएसपी संयोजक द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment