Saturday, February 27, 2010

अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द खरे व उनकी टीम के उप निरीक्षक वाय.आर. गायकवाड, प्रधान आरक्षक सोमनाथ, आरक्षक हरीश, व उमाशंकर द्वारा अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना मे प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस थाना पलासिया क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २५ फरवरी २०१० के सुबह ८ बजे के पूर्व विध्यासागर स्कूल के पास बिचोली मर्दाना इन्दौर में एक अज्ञात २५ वर्षीय युवक की लाश बरामद की थी, जिसके पेट में गोली लगी हुई थी, पुलिस पलासिया द्वारा लक्ष्मण पिता हुकमभील (५०) निवासी बिचोली मर्दाना खदान के पास इन्दौर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२,२०१भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे मृतक की पहिचान सुरेश पिता गजा बारेला (२५) निवासी ग्राम ढोलवास कांटाफोड जिला देवास के रूप मे हुई, मृतक की पहिचान हो जाने पर इसी बीच विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर असलम पिता यासीन शाह (२१) निवासी ग्राम पालीगांव कांटाफोड जिला देवास, हाल हम्माल कालोनी इन्दौर, आसिफ पिता यासीन पटेल (१८) निवासी ग्राम नायतामुण्डला इन्दौर तथा कल्लू पिता अजगर पटेल (१९) निवासी नायतामुण्डला इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त घटना घटित करना स्वीकार की। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह ज्ञात हुआ कि मृतक सुरेश बारेला अवैध रूप से देशी कट्टे व रिवाल्वर बेचने का काम करता था, घटना की रात उपरोक्त आरोपियो को हथियार दिखाने के लिये बुलाया था घटना स्थल पर किसी बात को लेकर हुए वाद-विवाद में सुरेश को गोली मार दी व साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से उसे घटना स्थल के पास छोडकर फरार हो गये थे। पुलिस पलासिया द्वारा तीनो आरोपियो असलम,आसिफ, तथा कल्लू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त की गई उक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई हैं तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment