Friday, April 30, 2010

दो वर्ष पूर्व हुए अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश

इन्दौर- दिनांक ३० अपै्रल २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार व उनकी टीम के सउनि राजेन्द्रसिह चौहान, प्रधान आरक्षक नरसिह यादव, आरक्षक नरेन्द्र, चन्द्रशेखर, चन्दरसिह, द्वारा थाना खजराना के ही अपराध क्रंमाक ८४५/०८ धारा ३०२.२०१.भादवि की केश डायरी का अध्ययन कर विवेचना के दौरान डायरी मे उल्लेखित महत्वपूर्ण विन्दुओं के आधार पर कार्ययोजना बनाकर दिनांक २९ अक्टूबर २००८ को घटित घटना जो लगभग पतारसी न होने से विवेचना बन्द होने की स्थिति मे थी, का पर्दाफॉश करते हुए आरोपी मानकिया उर्फ मानसिह भील पिता भूरू भील (३०) निवासी ग्राम मवडी थाना सरदारपुर जिला धार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना इस प्रकार थी कि २० अक्टूबर २००८ के १६.१५ बजे थाना खजराना क्षैत्र मे ग्राम कनाडिया के चौकीदार सुभाष पिता मदनलाल ने सूचित किया कि भगवानसिह के कुॅए से करीब १०० मीटर दूर कनकनवती सूखी नदी में गाजर घास के अन्दर एक लाश पडी है। लाश के उपर सूखी जली हुई घास पडी है। जो लाश को छुपाने का प्रयास किया गया है। दिनांक १३ नवम्बर २००८ को अथक प्रयास के बाद उक्त शव की पहिचान राजाराम पिता मनिया भील (४५) निवासी ग्राम करामतपुरा थाना ठीकरी जिला बडवानी के रूप मे हुई। इस प्रकरण में अध्ययन के बाद संतोष पाटीदार के यहां उस समय कोन -कोन से मजदूर काम कर रहे थे जो घटना के बाद से ही गायब है, उन सभी से पूछताछ की जाये, इस बिन्दू पर सूक्ष्म विवेचना करते हुए घटना के पूर्व व घटना के बाद संतोष पाटीदार के यहां काम करने वाले सभी मजदूरो की जानकारी एकत्रित की तो यह बात सामने आई कि मृतक राजाराम आरोपी मनकिया दोनो संतोष पाटीदार के यहा एक वर्ष से मजदूरी करते थे आरोपी मनकिया उक्त घटना दिनांक की रात्री लगभग दो बजे अपने सामान व परिवार सहित कही चला गया है। मनकिया का स्थाई पता नही होने से पुलिस के सामने बडी चुनौती थी जिला धार व खरगोन में मानसिह नाम के हत्यारे को तलाश कर निकाला जाये। इस बीच ग्राम कनाडिया में काम करने वाले एक मुखबिर ने जानकारी दी कि मानसिह उर्फ मनकिया भील धार जिले के ग्राम मवडी थाना सरदारपुर का रहने वाला है, जो घटना के बाद से ही अपनी रिस्तेदारी में गुंजरात में राजकोट के पास किसी गांव में रह रहा है। कई बार पुलिस बल उक्त गांव मे आरोपी मनकिया की तलाश मे भेजा गया परन्तु स्पष्ट पता नही चल पाया। अभी हाल ही में पुलिस की टीम आरोपी के गांव इसकी तलाश मे गई थी तो वहा से पता चला कि काम के सिलसिले में मनकिया इन्दौर गया है। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी मनकिया को ग्राम कनाडिया से पकडा। मनकिया ने सम्पूर्ण घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने यह मान लिया था कि पुलिस घटना के सम्बध मे जॉच पडताल बन्द कर चूकी होगी इसलिये वह उसी जगह काम की तलाश मे वापस आया था। उसे यह भी बताया कि सेठ ने हम दोनो की मजदूरी मृतक राजाराम को १२ हजार रूपये दे दी गई थी, जो मृतक राजाराम मेरी मजदूरी मुझे नही दे रहा था, इसलिये मैने उसे शराब पिलाकर कनाडिया कनकनवती सूखी नदी पर ले जाकर जान से मार डाला। आरोपी मनकिया ने यह भी बताया कि घटना की जानकारी उसके अलावा किसी को नही थी, वह चाहता तो पुलिस कार्यवाही के समक्ष उपस्थित रह सकता था। घटना के समय उसकी दाहनी आंख के उपर मृतक राजाराम द्वारा उठापटक मे चोट पहुॅचाई गई थी, अगर वह पुलिस के सामने आता तो पुलिस उससे यह जरूर पूछती कि उसे चोट कैसे आई, इसलिये वह रातोरात फरार हो गया था। इस चोट का उपचार उसने रिंगनोद जिला धार में प्रायवेट डॉक्टर से करवाया था। पुलिस खजराना द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश करने वाली टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की  है।

०७ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ३० अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व २०० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ३० अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व २०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व २०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महादेव नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही यही महादेव नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामप्रसाद यादव (६०), तथा बजरंगनगर इन्दौर निवासी शंकरलाल पिता संजीव प्रसाद (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुऐ सात जुऑरी गिरफ्तार

  1. इन्दौर-दिनांक ३० अपै्रल २०१०-पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २९ अपै्रल २०१० के १९.४० बजे १० मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोयलबिहार कालोनी इन्दौर में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संजय पिता रमेश, अमोल, मुकेश, लोकेश, तथा पवन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से आठ हजार ३०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।    पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २९ अपै्रल २०१० को ग्राम गायकवाड किशनगंज में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ग्राम गायकवाड निवासी अरूण पिता कैलाश तथा नरेन्द्र पिता किशोरकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 29, 2010

एचपी गैस गोडाऊन से गैस की टंकियां चुराने वाले दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ अपै्रल २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २८ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाने के प्रधान आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक शैलेन्द्र, व आभाराम द्वारा शातिर बदमाश राकेश पिता अर्जुन (१९) निवासी बापूगांधीनगर इन्दौर तथा राजू पिता श्रवण (२२) निवासी ग्राम क्षिप्रा जिला इन्दौर को पकडा, तथा पुलिस द्वारा इनसे की गई पूछताछ में दोनो आरोपियो ने अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर अगस्त २००९ में एचपी कम्पनी के गैस गोडाऊन में टाटा आयसर ले जाकर ५० से अधिक गैस टंकिया चुरा ली थी, जो इन्होने आस-पास के गांवो मे बेच दी थी, पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा अभी तक इनकी निशादेही पर २० टंकिया बरामद की जा चूकी है, व शेष गैस की टंकिया इनके अन्य दो साथियो के पकडे जाने पर बरामद होने की प्रबल सम्भावना है। पुलिस द्वारा इनके दोनो फरार साथियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा दोनो आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है,अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का भी खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०३ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २९ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६२ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २९ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६२ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६२ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध भांग सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ अपै्रल २०१०-पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवाजीनगर शुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही भण्डारी मार्ग इन्दौर निवासी संतोष पिता रामचन्द्र दुबे (३५), तथा परदेशीपुरा इन्दौर निवासी महेश पिता लक्ष्मण प्रसाद (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० ग्राम भांग बरामद की है।    पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ अपै्रल २०१०-पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २८ अपै्रल २०१० को गुलशन नगर इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही स्कीम नंम्बर ७१ इन्दौर निवासी कमल पिता बाबूलाल (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ अपै्रल २०१० को डमरू उस्ताद चौराहा इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही यादवनगर इन्दौर निवासी मकसूद पिता दिलदार राज (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व तीन कारतसू बरामद किया गया । पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २८ अपै्रल २०१० को शीतलामाता बाजार इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही शीतलामाता बाजार फूटपाथ पर रहने वाले अशोक पिता लालचन्द (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २८ अपै्रल २०१० को बडागणपती चौराहा इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही पीलियाखाल इन्दौर निवासी विजय पिता बाबूलाल बलाई (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति सात के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २९ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २८ अपै्रल २०१० को १४.३० बजे स्कीम नं० ५४ विजयनगर इन्दौर निवासी श्रीमती किरण पति मनीष मिश्रा की रिपोर्ट पर यही २२ मेन स्ट्रीट महू निवासी इसके पति मनीष, कमलेश, राजश्री, अनुराधा, मधुसूदन, कनक शर्मा, तथा अनिल के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.२९४,५०६,३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला   किरण के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपी मनीष, कमलेश, राजश्री, अनुराधा, मधुसूदन, कनक शर्मा, तथा अनिल द्वारा दहेज में पॉच लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।  पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
       

Wednesday, April 28, 2010

४९वीं पश्चिमी झोन पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में इन्दौर जिले का वर्चस्व रहा

.इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०-दिनांक २२ अपै्रल से २५ अपै्रल २०१० तक ४९ वीं पश्चिमी झोन खेलकूद प्रतियोगिता जिला रतलाम में आयोजित की गई, जिसमें झोन के जिलो की १४ पुलिस टीमों ने भाग लिया, जिसमें इन्दौर, धार, झाबुआ, खण्डवा, खरगोन, बडवानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास,रतलाम, मन्दसौर, नीमच, शाजापुर,रेल्वे व फायर बिग्रेड की पुलिस की टीमो ने भाग लिया। सम्पन्न हुई र्स्पधाओं में इन्दौर जिले की पुलिस टीमों द्वारा विगत ३० वर्षो से पुलिस के खिलाडियों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। इन र्स्पधाओ में हॉकी, फुटबॉल, बालीवॉल, बास्केटबॉल,हेण्डबॉल, कब्ड्डी, कुश्ती, ऐथेलेटिक,आदि खेल हुए थे, जिसमें जिला इन्दौर की पुलिस टीम ने हॉकी के फायनल मुकाबले मे जिला खण्डवा को ६-१ गोलो से पराजित किया, फूटबॉल में इन्दौर पुलिस की टीम द्वारा रतलाम की टीम को ३-० से पराजित किया। हेण्डबॉल में इन्दौर पुलिस की टीम ने रतलाम को ३०-१२ से पराजित किया। कब्ड्डी में इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा खरगोन के विरूद्ध एक तरफा जीत दर्ज की। एैथेलिटिक्स में इन्दौर पुलिस के कुॅवरसिह ने व महिला एैथेलिटिक्स में कुसुम टन्डन ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। हॉकी टीम का नेतृत्व ज्ञानेन्द्रसिह, फूटबॉल का नेतृत्व शेख मुख्त्यार , कब्ड्डी मे गुलामनवी तथा हेण्डबॉल मे रणजीत द्वारा किया गया।
        ४९ वीं झोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में इन्दौर पुलिस की टीमो द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेंज इन्दौर श्री पवन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्री निवास वर्मा , तथा इन्दौर जिले के झोनल स्पोर्टस अधिकारी श्री विनित कपूर  तथा रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री गोविन्द बिहारी रावत द्वारा बधाई दी गई। 



०९ आदतन अपराधी एवं २७ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ०२ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०२ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०२ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते १३ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०- पुलिस छोटीग्वालटोंली द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटीलिंक टै्रवल्स के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शेख एहमद,देवेन्द्र,दीपक, तथा मोहम्मद यासीन को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ४०० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को मालवीयनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शंकरसिह, दयालसिह, अशोकसिह, मुकेश कुमार, तथा अरविन्दसिह को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ४६० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को चितावद चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले हुकमचन्द्र, तथा बाबूलाल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे चार हजार ३६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को नया बस स्टेण्ड बेटमा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अशोक पिता जगन्नाथ (५९),तथा ग्राम रावत निवासी जक्सनलाल पिता मूलचन्द्र (६५) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे ३९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद कीे है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध  जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ अपै्रल २०१०-पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेठीनगर नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बाणगंगा इन्दौर निवासी मुकेश पिता गोकुलप्रसाद चौहान (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ अपै्रल २०१०-पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को देवासनाका इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही रविदासनगर इन्दौर निवासी मनोज पिता दिलीप ठाकुर (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया।    पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को लोहामण्डी इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम जागीर जिला धार निवासी सरफराज पिता गप्फार खान (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो में पति पॉच के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०- पुलिस बडगोंदा द्वारा दिनांक २७ अपै्रल २०१० को १४.३० बजे हैदराबादी बस्ती महू निवासी श्रीमती शबानाबी पति नबावखान (२०) की रिपोर्ट पर यही हैदराबादी बस्ती महू निवासी इसके पति नबाबखान पिता छोटूखान, हुसैनबी, अमीना बी, फरजानाबी, तथा मुख्त्यारखान, के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६,३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला शबाना बी के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। तथा महिला को घर से निकाल दिया व दहेज भी रख लिया।
        पुलिस बडगोंदा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, April 27, 2010

०२ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४६ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

   

जुऑ/सट्टा खेलते सात जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धार कोठी के सामने खुला मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नीलम, कन्हैयालाल, तथा राहुल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ४९० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है।   
पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजेश पिता लक्ष्मीनारायण, राहुल पिता शम्भूलाल, तथा दीपक पिता राम भाटी को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे दस हजार ५०० रूपये नगद , ०८ मोबाईल फोन एंव एक टी.वी बरामद की है।     पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को १०/४ मल्हारगंज के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले सतीश पिता बाबूलाल जैन (४८) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे ३३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद कीे है।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध  जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ अपै्रल २०१०-पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ए.बी.रोड मानपुर से अवैध रूप से बिना नम्बर की बुलेरो जीप में शराब ले जाते हुए मिले यही  डाक बंगले के सामने मानपुर निवासी बबलू पिता राधेश्याम मिश्रा (२७), सूर्यदेवनगर इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता गौरीलाल जायसवाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० हजार ५५० रूपये कीमत की पॉच पेटी बीयर, १७ पेटी देशी मसाला कच्ची शराब तथा उपरौक्त बिना नम्बर की बुलैरो जीप बरामद की है।    पुलिस मानपुर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।     पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को सेठीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता राोशनलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस बाणगगा द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को सांवेर रोड फैक्टरी के सामने बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही कुम्हार खाडी के रहने वाले शैलेन्द्र पिता मुरली यादव (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ अपै्रल २०१०-पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को गांधी हाल इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही जती कालोनी इन्दौर निवासी सोहनकुमार पिता मोतीलाल (५१) तथा पेनजॉन कालोनी इन्दौर निवासी मनोज पिता विजयकुमार धानुक (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक पिस्टल लोडेड एवं एक कारतूस बरामद किया।    पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को अपना होटल चौराहा इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  यही के रहने वाले राहुल पिता अन्नू (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो में पति चार के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २६ अपै्रल २०१० को १३.१० बजे ११२ पंचवटीनगर ऐरोड्रम रोड इन्दौर निवासी श्रीमती शिल्पा पति दीपक (२८) की रिपोर्ट पर जनता क्वाटर इन्दौर निवासी इसके पति दीपक पिता दतात्रय, सास सुमनबाई पति दतात्रय, तथा देवर शैलेन्द्र पिता दतात्रय के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला शिल्पाबाई के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त आरोपियो द्वारा दहेज में ३० हजार रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक २६ अपै्रल २०१० को २० बजे ४७० श्यामनगर इन्दौर निवासी श्रीमती ममता बाई पति संदीप जायसवाल (३३) की रिपोर्ट पर यही श्यामनगर इन्दौर निवासी इसके पति संदीप जायसवाल के विरूद्ध धारा ४९८.३२३. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला ममताबाई के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति संदीप जायसवाल दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करता रहता है। पुलिस हीरानगर द्वारा महिला के पति संदीप जायसवाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

       

Monday, April 26, 2010

मेडीकोंलीगल पर दो दिवसीय सेमीनार का समापन्न

.इन्दौर- दिनांक २६ अप्रैल २०१०- दिनांक २५ अप्रैल २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे फॉरेंसिक मेडीसन पर शुरू हुए दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा किया गया था, जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर, ज्येष्ठ वेज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा उपस्थित थे। सेमीनार मे मेडीकोलीगल इस्टीटयूट के निदेशक डॉ. श्री बडकुल द्वारा जिला इन्दौर के माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों, सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चोटो के प्रकार ,फॉसी के प्रकरणों ,जलने के प्रकरणो, पानी मे डूबने के प्रकरणों, फायर आर्म्स के प्रकरणों, डीएनए सम्बधी जॉच आदि की  विस्तार से जानकारी दी गई, कि घटना स्थल से किन किन साक्ष्यों को किस किस प्रकार से सुरक्षित रखकर न्यायालय मे किस किस प्रकार से प्रस्तुत करना है। उक्त सेमीनार मे लगभग १५० माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों , सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा इस सेमीनार में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री गोविन्द विहारी रावत, तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाषसिह भी सम्मलित हुए। कार्यक्रम का संचालन ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा किया गया तथा अन्त में उपस्थित हुए सभी सदस्यो का आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा व्यक्त किया गया।


०३ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई,२७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २६ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ अपै्रल २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीफाटक ढाबा के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बेलमुगम पिता बीरप्पन, राजू पिता गणेश, तथा अनान्ते पिता पलनी, को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे ९८० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है।    पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को गोमा की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल सत्तार खान (२५),तथा रोहित पिता छोटेलाल (३०), को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे १७० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस मलरगंज द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को जिन्सी हॉट मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आमीन पिता सफरूद्धीन (३५) तथा अमजद पिता मोहम्मद शहजाद (२९) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे १०० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केंट रोड चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही अमर पैलेस कालोनी के रहने वाले शेरू पिता भारतसिह भिलाला (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पत्थर मुण्डला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पत्थर मुण्डला निवासी भागवन्तीबाई पति छतरसिह (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस किशनगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मेढकवास से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले यही ग्राम मेढकवास के रहने वाले शंकरलाल पिता काशीराम कलोता (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० ग्राम भांग बरामद की है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को अमर पैलेस कालोनी इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अमर पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी नानूराम पिता होलू जी (३०)को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहे का सन्तूर बरामद किया।    पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को रसोमा चौराहा इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  ग्राम टाण्डा जिला धार निवासी भानूप्रताप पिता अमरसिह (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया।    पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २५ अपै्रल २०१० को मालवा अस्पताल के सामने महू इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही महू निवासी मुकेश पिता शालिगराम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, April 25, 2010

दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ

.इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०- आज दिनांक २५ अप्रेल २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे फॉरेंसिक  मेडीसन पर दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा किया गया जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर ज्येष्ठ वेज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा उपस्थित थे। सेमीनार मे मेडीकोलीगल इस्टीटयूट के निदेशक डॉ. श्री बडकुल द्वारा जिला इन्दौर के माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों , सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चोटो के प्रकार ,फॉसी के प्रकरणों , पानी मे डूबने के प्रकरणों एवं फायर आर्म्स के प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी कि घटना स्थल से किन किन सक्ष्यों किस किस प्रकार से सुरक्षित रखकर न्यायालय मे किस किस प्रकार से प्रस्तुत करना है। उक्त सेमीनार मे लगभग १५० माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों , सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मलित हुए।


तेजाब व गोली कांड के आरोपियों का पर्दाफॉश

इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०-दिनांक २७ फरवरी २००९ को स्वाती जैन कालेज के पास स्वाती जैन कालेज मे पढने वाले व्योम पिता अरविन्द्र श्रीवास्तव निवासी अनूपनगर इन्दौर एवं पूजा पिता जितेन्द्रसिह हाल निवासी श्रीनगर कालेज जाते समय दोपहर ११ बजे के लगभग अज्ञात दो लड़कों ने हीरोहोन्डा पेशन से आकर तेजाब फेंककर चले गये थे जिसम व्योम व पूजा गम्भीर रूप से जल गये थे ,तत्काल शकुन्तलादेवी अस्पताल मे भर्ती कराये गये थे। रिपोर्ट पर से थाना पलासिया मे अपराध क्रमांक १४६/०९ धारा ३२४.३४ भा.द.वि. के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया उसके बाद दिनांक २५ जून २००९ को श्रीनगर के पास स्वेतासिह को अज्ञात बदमाश ने पुठ्ठे पर गोली मारकर घायल कर दिया था, जिस पर से थाना एमआयजी पर अपराध क्रमांक ८१६/०९ धारा ३०७.३४ भा.द.वि. के तहत दर्ज किया गया था, दूसरे दिन २६ जून २००९ को दूसरी लड़की पूजासिह अपने घर से कोचिंग पढने जा रही थी पलासिया चौराहे के आगे सांघी मोटर्स के सामने सुबह ७.४० बजे पल्सर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लोगो ने पुठ्ठे पर गोली मारकर घायल कर दिया था,फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक ४६५/०९ धारा ३०७.३४ भा.द.वि. के तहत दर्ज किया गया था। उक्त घटनाओं की प्रकृति को देखते हुए यह स्पस्ट हुआ कि व्यक्तिगत रंजिश को लेकर तीनो घटनाऐ घटित हुई है। पुलिस की लगाातार विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अमिताभ प्रतापसिह उप निरी. खण्डवा जिले मे पदस्थ था और उसकी पूजा व स्वेता के पिता जितेन्द्रसिह के साथ व्यक्तिगत रंजिश थी , उसी रंजिश के कारण उप निरी. अमिताभ प्रतापसिह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर षणयन्त्र पूर्वक उक्त घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। क्राईम ब्रान्च की उप निरी. सोमा मलिक आरक्षक सुरेश मिश्रा व सुरेश भदकारे द्वारा मनीष रजक पिता बाबा रजक (२८) निवासी १९६५/५ गुरूदेव कालोनी जबलपुर को पकड़ा जिससे पुलिस द्वारा लगाातार पूछताछ की गई तो उसने आरक्षक राकेश जिला शाजापुर के साथ , उप निरी अमिताभ के कहने पर उक्त घटनाओं को करना स्वीकार किया हैं। आरोपी अमिताभ की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, उसके पकड़े जाने पर घटना मे सामिल अन्य आरोपियों का खुलासा होगा।

अंधेकत्ल का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०-दिनांक २३/२४ अप्रैल २०१० की दरम्यानी रात्रि में गांव मांगल्या के बर्फानी माध्यमिक स्कूल की दूसरी मंजिल की छत पर मृतक मंगलसिह उर्फ राजू पिता मेहरबानसिह राजपूत (३७) निवासी गांव फतरिया जिला अशोक नगर का अपनी पत्नि शांतिबाई तथा परिवार के बच्चों के साथ सोया था कि रात करीब १२ः४५ बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक को लोहे के सब्बल से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गई, मृतक की पत्नि शांति बाई पर भी प्राणघातक प्रहार किया तथा शांति बाई को गंभीर रूप से घायल हुई पास ही सोई सोनम के द्वारा एम्बुलेंस १०८ को फोन कियाव पुलिस को सूचना दी गई मृतक के भाई हलके उर्फ पृथ्वी ंिसह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक १२४/२०१०  धारा ३०२,३०७ भादवि का कायम किया गया। पुलिस चौकी मांगलिया प्रभारी उप निरी. यू.आर. बामन थाना प्रभारी क्षिप्रा नीरज सारवान, प्र.आर. रमेश चंद्र, तथा आरक्षक प्रकाश पटेल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे कर घायल शांति बाई को एम.वाय.एच. उपचार हेतु भेजा गया।
        घटना स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक देहात श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सत्येन्द्र शुक्ल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मंजूलता खत्री एवं एफएसएल अधिकारी डॉ श्री शर्मा द्वारा किया गया घटना स्थल निरीक्षण को दौरान घटना स्थल पर प्राप्त भौतिक साक्ष्यों एवं घटना क्रम के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आये की उक्त घटना में आरोपी मृतक के परिवार व घर से भली भांति परिचित होना चाहिये। उक्त दिशा निर्देशों को आधार बनाकर परिवार में आने जाने वालों की जानकारी एकत्रित कर पुछताछ की गई तो, पाया कि आरोपी नरसिंह पिता किशन मोची निवासी चोबा पिपल्या थाना बरोठ जिला देवास का अक्सर राजू के घर आता जाता है यह भी ज्ञात हुआ कि राजू की पत्नि शांति बाई पहले नरसिंह के साथ मजदूरी करती थी तब से उसकी जान पहचान व संबंध बन गये। पुलिस द्वारा नरसिंह को पकडा गया व पुछताछ की गई तो यह खुलासा हुआ कि नरसिंह व शांति बाई के बीच आपसी संबंध बन गये थे जो राजू को भी पता चल गये है। राजू के भय से नरसिंह ने ओमेक्स सिटी में १५ दिन पहले से काम छोड दिया व अपने गांव चला गया था । दिनांक २४ अप्रेैल २०१० को रात मोटर साइकिल से सुखलिया अपनी बहन के घर से मांगलिया आकर स्कूल की छत पर सोये चौकीदार राजू उर्फ मंगल सिंह पर सब्बल से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाई राजू पर हमला होते शांति बाई जाग गई तो उस पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया । पुलिस द्वारा मात्र २४ घंटे में अथक प्रयासों से अंधेकत्ल का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

०२ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३४ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३४ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३४ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए १३ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०- पुलिस पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयापीठा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गुलाब हुशैन , इदरीशखान , नाशिरखान ,अहमदखान , सादिकखान तथा आदित्य को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे तीन हजार २६ रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस पढरीनाथ द्वारा इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्धनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले तेजराम, भास्कर, हंसराज, रमेश, राधेश्याम तथा केशवसिह को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ४५० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।    पुलिस मल्हारगंज द्वारा ही कल दिनांक २४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कड़ाबीन इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मल्हारगंज इन्दौर निवासी कैलाश पिता ामकिशन शर्मा (३०) को पकडा तथा पुलिस  द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ अपै्रल २०१०-पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विचोली हप्सी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता चुन्नीलाल (६२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार १०० रूपये कीमत के २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस खजराना द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।    पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही नई आबादी हातोद के रहने वाले दीपक पिता मनोहर (२०) तथा दिनेश पिता माणकलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये कीमत के ४४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस हातोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।     पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २४ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठरोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शोभाराम पिता जानकीलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार ३०० रूपये कीमत के २८ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस महू द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर चार के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा दिनांक २४ अपै्रल २०१० को १२.४५ बजे श्रीमती रीनाबाई पति अजय सेन (२९) निवासी खान कालोनी महू की रिपोर्ट पर यही खान कालोनी महू के रहने वाले इसके पति अर्पित अजय सेन, सास ग्यारसीबाई तथा ननद पूनम व रिचासेन के विरूद्ध धारा ४९८ए.५०६.३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस महू द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला रीनाबाई की  शादी दिनांक ०१/०३/२००७ को हुई थी  शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर उसे अपने मायके से नगद रूपये लाने के लिए आयेदिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस महू द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, April 24, 2010

१० आदतन अपराधी एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार नेहरूपार्क गेट  के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बैराठी कालोनी इन्दौर के रहने वाले देवेश पिता दीपक गुप्ता (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार गुरूकृपा होटल  के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले पुरूषोत्म पिता रमेश वर्मा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ट्रान्सपोर्ट नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले विष्णुपुरी कालोनी इन्दौर के रहने वाले सन्दीप पिता कमलजीतसिह (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम खेड़ीपुरा जिला हरदा के रहने वाले अभिषेक पिता जयलाल पासी  (२७) तथा चॉदखान पिता रहीशखान (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावनानगर नाले के किनारे के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सन्तोष पिता तुलसीराम तथा मोनू पिता रामचन्द्र को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ३४० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।   

अवैध शराब सहित ०९ गिरफ्तार, ३१ हजार से अधिक की शराब बरामद

इन्दौर-दिनांक २४ अपै्रल २०१०-पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २१ सी ब्रजविहार कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २१ सी ब्रजविहार कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता नरसिह पाटीदार (२६) तथा छोटू पिता जवाहरसिह  (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार २८० रूपये कीमत की ०८ बाटल व ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठरोड महू से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले ग्राम छोटी विल्लोद जिला धार  निवासी राजराम पिता लालसिह (२४) को जीप एमपी०९/ एस/३८८७ सहित पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ हजार २८० रूपये कीमत की २५० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीतनगर इन्दौर  से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली कुशुमबाई पति प्रेमबलाई (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८२० रूपये कीमत की २० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तिलकनगर बड़ी ग्वालटोली इन्दौर  से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता देवीलाल (२६) तथा कमल पिता मांगीलाल बोरासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८२० रूपये कीमत की ५१ क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंदा तालाब मेनरोड के पास  इन्दौर  से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सेठीनगर इन्दौर निवासी सन्तोष पिता अशोक मराठा (२६) तथा कमल पिता मांगीलाल बोरासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २२० रूपये कीमत की १४ अदद्धी देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस खुड़ेल द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हरणखेड़ी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले गोविन्द पिता उमराव गारी (३०) तथा जितेन्द्र पिता कैलाशचन्द्र (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ८८० रूपये कीमत की २४ बाटल ४० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज मे १० लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में पॉच के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २४ अपै्रल २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २३ अपै्रल २०१० को १२.३० बजे श्रीमती गरिमा पति अर्पित (२१) निवासी १४३ गुमास्तानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अर्पित ,ससुर गोपाल , सास पुष्पाबाई तथा ननद रोशनी व रूचि के विरूद्ध धारा ४९८ए.५०६.३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस चन्दननगर द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला गरिमा की  शादी दिनांक ०२/१२/२००८ को हुई थी  शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर उसे अपने मायके से १० लाख रूपये लाने के लिए आयेदिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस चन्दननगर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 23, 2010

०४ आदतन अपराधी एवं २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील

 इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार एलआयजी चौराहे के पास अग्रेजी शराब की दुकान का आहता इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कांिलंदी कुन्ज पार्क एमआयजी  इन्दौर के रहने वाले शैलेन्द्र पिता कोशलकिशोर शिवहरे (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार मालवामील चौराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले मुराई मोहल्ला  इन्दौर के रहने वाले अंकित पिता राजेश मोर्य (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया हैे। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।    पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम सुरलाखेड़ी क्षिप्रा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेश पिता बाबूलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ व सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पॉच गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यादवनन्द नगर इन्दौर से तासपत्तो से हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनील ,राजकुमार ,मनीष तथा सुनील को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार २०० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस बांणगगा द्वारा इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।    इसी प्रकार पुलिस बांणगगा द्वारा ही कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बांणगगा मेनरोड कड़वाराम के मकान के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यादवनगर इन्दौर निवासी कीरेस पिता रामचन्द्र खत्री (३०) को पकडा तथा पुलिस  द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार २०१ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल व्रिज के नीचे + छोटीग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मदीनानगर इन्दौर निवासी शब्बीर अहमद पिता बशीर अहमद (२९) , ग्राम क्षिप्रा निवासी मुकीम अहमद पिता परबिस अहमद (३५)  तथा ग्राम हुशैनावाद विनोदा निवासी रहीसुद्धीन पिता रफीक अहमद (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६ हजार रूपये कीमत की १८० लीटर   देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहे के पास सांवेर रोड इन्दौर  से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी सूरज पिता विष्णुप्रसाद तिवारी  (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बांणगगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २२ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावनानगर इन्दौर  से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले यही भावना नगर  इन्दौर निवासी सुनील पिता धन्नालाल (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

धोखाधड़ी के मामले मे प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २२ अपै्रल २०१० को १९.४० बजे मनोज पिता अमरीश (२८) निवासी सांवरिया नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर ग्राम बड़ोदिया निवासी मलखानसिह पिता विक्रमसिह राजपूत के विरूद्ध धारा ४२०.४०६ तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि आरोपी मलखानसिह द्वारा फरियादी मनोज से जमीन बेचने का सोदा किया था जिसके बदले मे आरापी ने रूपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नही की और न ही रूपये वापस कर अमानत मे खयानत कर धोखाधड़ी की। पुलिस देपालपुर द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अनेतिक देह व्यापार मे लिप्त तीन गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २३ अपै्रल २०१०-महिला थाना प्रभारी शशी केथवास को आज दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ४१७ रामकृषणबाग कालोनी इन्दौर मे अनेतिक देह व्यापार कराया जा रहा है इस सूचना पर खजराना थाने के सहा.उप निरीक्षक रोन्द्रसिह चौहान , महिला ािाने के प्रधान आरक्षक शालिगराम , जगदीश मालवीय आरक्षक चन्द्रशेखर व महिला आरक्षक सपना तथा नीलम द्वारा दबिस दी जाकर ४१७ रामकृषणबाग कालोनी इन्दौर निवासी अरूणा पति छोटेलाल बोरासी (३०) जो कि लड़कों व लड़कियों को किराये पर कमरे उपलब्द कराती थी इसके कमरे से ग्राम सतवास जिला देवास निवासी सत्तू उर्फ सत्यनारायण पिता बाबूलाल जाट (२८) तथा राधा पुत्री हरीनारायण वर्मा (२२) निवासी मधुवन कालोनी जिला देवास को पकड़ा। महिला पुलिस थाने पर इनके विरूद्ध धारा ३/४, ३/५, ३/७ अनेतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 22, 2010

अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से युवती को परेशान करने वाला गिरफ्तार

इन्दौर २२ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षैत्रान्तर्गत रने वाली एक युवती ने वी.केयर फॉर यू की प्रभारी दीपिका शिन्दे को  शिकायत की कि कोई व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से फोन कर परेशान कर रहा है । इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विशाल पिता सुरेशचन्द्र खडेलवाल (२७) निवासी क्षिप्रा जो कि कॉटन सप्लायर का काम करता है। जो कि आवेदिका का पीछा कर परेशान कर रहा था, जिसे वी.केयर फॉर यू की टीम ऊषा पंवार वरिष्ठ आर. बालकिशन , रविन्द्रसिह , पुस्पलता तथा प्रशान्त द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा भेजा गया है।

राजेश मालाकर परिवार की हत्या के आरोपियों का पीआर समाप्त होने सेन्ट्रल जेल इन्दौर मे दाखिल किया गया

    इन्दौर २२ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक ११८/१० धारा ३०२.३९४.२१२.२०१ भा.द.वि. मे आज दिनांक २२ अप्रेल २०१० आरोपी कैलाश पिता चम्पालाल राठोर निवासी २४४ न्यू गोरी नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया मय गिरफ्तार शुदा आरोपी सचिन उर्फ सलमान उर्फ गोलू , टोना उर्फ राजेन्द्र , विजय पिता कमल कुशवाह एवं पपिया उर्फ पप्पी उर्फ विकाश को आज दिनांक २२ अप्रेल २०१० तक का पीआर समाप्त होने से उपरोक्त समस्त आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त कर सेन्ट्रल जेल इन्दौर मे दाखिल किया गया है। विवेचना जारी है।

एक हजार का नकली नोट चलाते हुए दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस महू  द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को प्रफुल पिता गोपाल गोयल (२२) निवासी भोई मार्ग महू  की  रिपोर्ट पर पीथमपुर निवासी सुरेश पिता चतुरराम तथा जादूशाह पिता मानशाह के विरूद्ध धारा ४८९ भ.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस महू  द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को को १२.४५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित हाट मेदान गुमटी के पास महू  से उपरोक्त दोनो आरोपियों को एक हजार रूपये का नकली नोट चलाते हुए मोके पर ही पकड़ लिया। पुलिस महू  द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियों  सुरेश तथा जादूशाह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक हजार रूपये का नकली नोट बरामद कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अश्लील व नकली डीवीडी बेचते तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को माहनलाल पिता हीरालाल ,वलन्दिरसिह पिता सुखविन्दरसिह तथा हितेशसिह पिता तेजप्रतापसिह के विरूद्ध धारा ५१,५२ ए ६३,६८ ए तथा २९२ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०१० को को १९.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित जैल रोड इन्दौर से उपरोक्त तीनो आरोपियों को अश्लील सीडी व विभिन्न प्रतिबन्धित फिल्मो की नकली डीवीडी बरामद की है। पुलिस एमजीरोड द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर दर्ज प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

११ आदतन अपराधी एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ११ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी ६५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी ६५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी ६५ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेन्ड सुख्लिया इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गौरीनगर इन्दौर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता सत्यनारायण (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस हीरानगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोठारी मार्केट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त आदर्श इन्दिरानगर इन्दौर निवासी भोलाराम पिता मांगीलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस  द्वारा इसके कब्जे से २४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद कांकड़ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता दिनेश बलाई (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक २१ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता अम्बाराम (४०) तथा सुनील पिता रामचन्द्र (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ लीटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस बड़गोंदा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २२ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाना द्वारा दिनांक २१ अपै्रल २०१० को १३.३० बजे श्रीमती रेहानाबी पति कादरखान (२०) निवासी मदीनानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर कोहिनूर कालोनी इन्दौर निवासी इसके पति कादरखान पिता मुनीरखान , ससुर मुनीरखान तथा सास शमीमबी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला की शादी मे यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये नगद की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस महिला थाना द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, April 21, 2010

एमआर १० रोड पर लूट करने वाले गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस खजराना द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फरहान पिता अनवर एहमद (२२) निवासी सुपर पैलेश कालोनी खजराना इन्दौर , विवेक पिता राजेश सोनी (२२) निवासी अशरफी नगर खजराना इन्दौर , ताजमोहम्मद पिता ईशाक मोहम्मद (२०) निवासी झुमरू कालोनी खजराना इन्दौर , आरिफ पिता शरीफ खान (२०) निवासी अशरफी नगर खजराना इन्दौर तथा जुबेर पिता रशीद (२६) निवासी अशरफी नगर खजराना इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू व लूटे गये मोबाईल फोन बरामद किये है जो इन्होने दिनांक १५ मार्च २०१० को सद्धाम पिता दीन मोहम्मद को चाकू मारकर मोबाईल व नगदी लूट लिये थे , इसी प्रकार दिनांक १२ अप्रेल २०१० को शरीफ पिता बाबू पटेल को चाकू मारकर मोबाईल व नगदी लूट लिये थे  जो पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद कर लिए है। पुलिस खजराना द्वारा  सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इनसे से अभी और भी लूट की घटनाओ का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

व्हाईट चर्च चौराहे से प्रषान्त होटल गली तक,ए.बी.रोड़ पर सीवेज लाईन कार्य प्रारम्भ होने से अस्थाई मार्ग परिवर्तन यातायात व्यवस्था

        इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०-  ए.बी.रोड़ पर एक साईड  व्हाईट चर्च चौराहे से प्रषान्त होटल गली तक नीरज प्रतिभा कम्पनी व्दारा यदि आज रात्रि २३ बजे से सीवेज लाईन डालने का कार्य प्रारम्भ किया जाता है तो  ए.बी.रोड़ के इस हिस्से के सामान्य यातायात की सुगमता हेतु अगले दिवस (दिनांक २२-४-२०१०से) प्रातः से अस्थाई मार्ग परिवर्तित किया जावेगा । उपरोक्त कार्य को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था सुनिष्चित की है,जो कार्य पूर्ण होने तक यथावत जारी रखी जावेगी ।
१-व्हाईट चर्च से गीताभवन की ओर जाने वाले यातायात  यथावत जारी रहेगा ।
२-गीताभवन से व्हाईट चर्च की ओर जाने वाले यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन प्रषान्त होटल गली से नवरतन बाग चौराहा होकर ,इनकम टैक्स आफिस होकर व्हाईट चर्च सुनिष्चित किया गया है।
३-ए.बी.रोड़ पर आने वाली सभी प्रकार बसें जो गीताभवन से ए.बी.रोड़ का उपयोग कर व्हाईटचर्च जाती है,इन सभी बसों का मार्ग परिवर्तन गीताभवन से नेहरूप्रतिमा से एम.वाय.एच.के सामने से होकर व्हाईट चर्च की ओर जा सकेगी,जो बसे नेहरू प्रतिमा से गीताभवन होकर व्हाईट चर्च जा रही थी,वह बसें भी नेहरू प्रतिमा से एम.वाय.एच.होकर व्हाईट चर्च जाना सुनिष्चित किया गया है । 
४-सिटीबस/नगरसेवा वाहनों बस गीताभवन से होटल प्रषान्त गली से नवरतनबाग चौराहा से इनकम टेक्स
ऑफिस से व्हाईट चर्च पहुॅच सकेगी ।
               

०४ आदतन अपराधी एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेन्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही छोटीग्वालटोली इन्दौर के रहने वाले नन्दकिशोर पिता शिवलाल यादव (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कदवाली खुर्द से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता रामचन्द्र (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ एवं सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त २२ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बागड़ी मोहल्ला टावर के पास हातोद से ताशपत्तों ,द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाश , अशोक , शंकरलाल ,श्रीराम पररूलाल तथा अन्य १६ लोगो को  पकडा तथा पुलिस हातोद द्वारा इनके कब्जे से ०६ हजार ७०० रूपये नगद व तांशपत्ते  बरामद किये। पुलिस हातोद द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध १३ जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।पुलिस एमआयजी कालोनी  द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले फीरोज पिता समसुद्धीन (३०) को पकडा तथा पुलिस  द्वारा इसके कब्जे से ३४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलंकार पैलेश कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कन्हैयालाल पिता सुरेश यादव (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हार ९६० रूपये कीमत की ३२४ क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।     इसी प्रकार सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रविन्द्र पिता जानकीलाल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २१ अपै्रल २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २० अपै्रल २०१० को १५.३० बजे श्रीमती रंजनाबाई पति जितेन्द्रसिह (२१) निवासी ग्राम उजालिया की रिपोर्ट पर ग्राम रेवागांव जिला देवास निवासी इसके पति जितेन्द्र , ससुर कैलाश तथा सास रामकुॅवरबाई के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला की शादी मे यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये व एक मोटर सायकल की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस देपालपुर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, April 20, 2010

०६ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेन्ड महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता जगराम (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को बस स्टेन्ड गोतमपुरा  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले रामदास पिता रामकिशन तिवारी (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को बड़ा गणपति चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी विशाल पिता मनोहर दुबे  (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० अपै्रल २०१०- पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बागड़ी मोहल्ला हातोद से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले उमेश पिता बाबूलाल यादव (३०) को पकडा तथा पुलिस हातोद द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २५ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० अपै्रल २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचम की फेल इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए यही के रहने वाले राजेश पिता कन्हैयालाल बेरबा (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५ लीटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस एमआयजी द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के सामने इन्दौर  से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले भागीरथपुरा इन्दौर निवासी योगेन्द्र पिता राजेन्द्रसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५ अद्द्धी व ७०  क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडे+ल द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपलावदा से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए यही के रहने वाले राजेश पिता अन्तरसिह बागरी (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभीे आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिये प्रताडित करने पर आत्महत्या दो के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- २० अपै्रल २०१० - पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १९ अपै्रल २०१० के २२.१५ बजे मोहनलाल पिता बाबूलाल मुकाती (६०) निवासी ग्राम हरसोला की रिपोर्ट पर यूनाईटेड पेट्रोल पम्प के पास राऊ निवासी राजूबाई तथा मनीषाबाई के विरूद्ध धारा ३०६ भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १७ अपै्रल २०१० के १७ बजे यूनाईटेड पेट्रोल पम्प के पास राऊ निवासी श्रीमती हंसा पति जितेन्द्र ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली थी, पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा की गई मर्ग जॉच मे उपरोक्त महिला राजूबाई व मनीषा को दोषी पाते हुए इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।   

Monday, April 19, 2010

नौकरी दिलाने के नाम पर घोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक १९ अपै्रल २०१०-पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १८ अपै्रल २०१० के ११.४५ बजे परमानन्द पिता शेहराज मकवाना (४१)  निवासी व्कटेशनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर ९१ सतारबाड़ा राजस्थान के रहने वाले गोपाल पिता कन्हैयालाल सोलंकी (२८) के विरूद्ध धारा ४२० भा.द.वि.  के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुासार दिनांक १५ अप्रेल २०१० को १२ बजे कालोनी नगर चौराहे के पास आरोपी गोपाल ने फरियादी परमानन्द से नोकरी दिलाने का झांसा देकर ६ हजार रूपये ले लिए न तो नोकरी लगवाई और न ही रूपये वापस किये। पुलिस एरोड्रम द्वारा, धोखाधड़ी करने के मामले मे आरोपी गोपाल पिता कन्हैयालाल सोलंकी (२८) निवासी ९१ सतारबाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

गांजा सहित आरोपी गिरफ्‌तार

 
इन्दौर दिनांक १९ अपै्रल २०१०-पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १८ अपै्रल २०१० के १३.४५ बजे काजू पीर की दरगाह दशहरा मेदान गोतमपुरा निवासी सरवर शाह पिता जुमलशाह (६५) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १८ अपै्रल २०१० के १० बजे काजू पीर की दरगाह दशहरा मेदान गोतमपुरा से पुलिस गोतमपुरा द्वारा आरोपी सरवरशाह के कब्जे से ०५ हजार रूपये कीमत का एक किलो ३०० ग्राम गांजा ५०० ग्राम गांजे के डन्ठल व १० गांजे के पोधे बरामद किये है । पुलिस गोतमपुरा द्वारा इसके विरूद्ध धारा ८/२०  एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१० आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ८६ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ८६ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ८६ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १८ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के सामने  महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता डोंगरसिह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ अपै्रल २०१० को वायपास सांवेर  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले तेजाजी चौक सांवेर निवासी इशाक पिता इलियास (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ०८ जुऑरी गिरफ्तार

 इन्दौर- दिनांक १९ अपै्रल २०१०- पुलिस बड़गोंदा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १८ अपै्रल २०१० को ग्राम कोदरिया से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राधेश्याम , पंकज ,सोनू , सन्तोष , कान्हा , मुकेश तथा छोटू को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा चार हजार १५ रूपये नगद व तासपत्ते व बरामद किये।    पुलिस बड़गोंदा द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

चोरी करने वाले बदमाश को तीन वर्ष का सश्रम कारावास व ५०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर- दिनांक २२/२/२०१० प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए०के०स्वर्णकार ने बताया कि माननीय डॉ. श्रीमती शुभ्रासिह सा० विशेष न्यायिक मजिस्टे्रट महोदय इन्दौर ने आप प्रकरण क्रंमांक १३१०६/२००८ में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी किशोरकुमार पिता घनश्यामदास निवासी ९७ शान्तीनगर महू इन्दौर को धारा ४५४ भादवि के तहत दोषी पाते हुए ३ वर्ष के सश्रम कारावास और ५०० रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
        संक्षिप्त घटना इस प्रकार है कि फरियादी सुनिल दिनांक १०/४/०८ को अपनी पत्नी के भाई के घर मिलने के लिये अपनी पत्नी के साथ गया था एवं अपने फ्लेट नम्बर २०२ पे्रम प्लाजा पर ताला लगा दिया था, वापस आया तो देखा कि फ्लेट का दरवाजा खुला हुआ है व ताला टूटा हुआ हैं, अन्दर गये तो एक व्यक्ति निकलकर भागा, दूसरा भी भागा रहा था तो उसे पकड लिया नाम पूछने पर किशोर बताया उसके द्वारा अलमारी तोडकर चोरी करना बताया उसके पास से एक हजार रूपये नगदी व सोने की अगुंठी, आदि मिली बाद मे रिपोर्ट पर थाना जूनीइन्दौर पर अपराध कायम कर चालान न्यायालय पेश किया गया था।
        प्रकरण मे शासन पक्ष की और से पैरवी श्री बी.जी. शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी इन्दौर द्वारा की गयी।

Sunday, April 18, 2010

राजेश मालाकार हत्या काण्ड के आरोपी पपिया की निशादेही पर कैमरा, चाकू, पायजेब, व खून से सने कपडे बरामद

इन्दौर दिनांक १८ अपै्रल २०१०पुलिस थाना हीरानगर के अपराध क्रंमाक ११८/१० धारा ३०२.३९४.२१२.२०१. भादवि में आज दिनांक १८ अपै्रल २०१० को आरोपी पपिया उर्फ पप्पी उर्फ योगेश उर्फ विकास पिता चम्पालाल तेली (२४) निवापसी २४४ न्यू गोरीनगर इन्दौर से एक कैमरा, एक पायजेब, एक चाकू खून से सने कपडे जप्त किये  गये है अपराध के सम्बध मे आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। विवेचना जारी है।

एक कबाडी सहित चार वाहन चोर गिरफ्तार, नौ दुपहिया वाहन बरामद

इन्दौर दिनांक १८ अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाने के प्रधान आरक्षक बाबूसिह, आरक्षक हुकमसिह, व राजकुमार द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० की शाम केसरबाग रोड इन्दौर से चोरी की मोटर सायकल हीरोहोण्डा पेशन एमपी-०९/एल ई/५३८५, पर मिले टिंकू उर्फ समरजीतसिह पिता रणजीतसिह अरोरा (३०), निवासी ५६१ गुमास्तानगर इन्दौर, व गणेश पिता रमेशचन्द्र बघेल (२३) निवासी ७७०/१५ समाजवादी इन्दिरानगर इन्दौर, तथा स्कूटर एमपी-०९/एमबी/७९८२ पर मिले शेलेन्द्र पिता फूलचन्द्र गोड (२३) निवासी ४४० बी प्रजापतनगर इन्दौर तथा शेखर पिता मोहनलाल चौहान (२४) निवासी ७२ राजनगर इन्दौर को रोककर उपरोक्त वाहनो के कागजात मांगे इनके  पास कागजात नही होने पर थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होने उपरोक्त वाहन चोरी के होना बताया, जब पुलिस द्वारा इनसे विस्तार से की गई पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से चुराये गये अन्य वाहन बेस्पा स्कूटर एमपी-१३/जी/५१११ बजाज सुपर स्कूटर एमपी-०९/वाय/९०५५, बजाज सुपर स्कूटर एमपी-०९/बी/४०८७, एमपी-०९/जेयू/८२५६, कायनेटिक स्कूटर एमपी-०९/एफ/७९४४, हीरोहोण्डा पेशन मोटर सायकल एमपी०९/एफ/८५७१,तथा एक बिना नम्बर की हीरोहोण्डा पेशन प्लस मोटर सायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उपरोक्त चारो आरोपीगण शहर की पार्किंग स्थलो से वाहन चुराकर कबाडी सोनू उर्फ अब्दुल हमीद पिता अब्दुल अजीज (२०) निवासी ४६/१ मल्हारगंज इन्दौर,तथा एक कबाडी अब्दुल खलील निवासी जिन्सी हाट मैदान इन्दौर को बेचते थे, पुलिस द्वारा कबाडी सोनू उर्फ अब्दुल हमीद पिता अब्दुल अजीज (२०) निवासी ४६/१ मल्हारगंज इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है, तथा एक कबाडी अब्दुल खलील निवासी जिन्सी हाट मैदान इन्दौर फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।  पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

गांजा सहित आरोपी गिरफ्‌तार

  इन्दौर दिनांक १८ अपै्रल २०१०-पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० के १७.४५ बजे चम्बल नदी के पास ग्राम बहिरामपुर निवासी सूरज गिरी पिता लक्ष्मीनारायण गिरी (३२) के विरूद्ध धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० के १३.४० बजे चम्बल नदी के पास ग्राम बहिरामपुर से सूरज गिरी को पकडा, तथा पुलिस गोतमपुरा द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार रूपये कीमत का २ किलो २७० ग्राम गांजा बरामद किया।     पुलिस गोतमपुरा द्वारा इसके विरूद्ध धारा ८/२०  एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ११७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई,११७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई,११७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार



इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना नाका बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले इन्दिरा एकता नगर इन्दोैर निवासी महेश पिता इन्दरमल सोनी (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है  पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हरनियाखेड़ी से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले यही के रहने वाले जेकी पिता चम्पालाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महू इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता सुखलाल (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को भण्डारी मील चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बजरंगनगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता लक्ष्मण राव मराठा (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रमेश की चाय की दुकान चौरल से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही चौरल निवासी सोनू पिता लक्ष्मण माली (२०), कपिल पिता प्रहलाद माली (२२), तथा मूलचन्द्र पिता हरनाथसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३७ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ४क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १७ अपै्रल २०१० को ११ बजे विष्णुपुरी कालोनी पीथमपुर निवासी रेशमा बी पति अशरफ खान (१९) की रिपोर्ट पर फिरदोस नगर आजादनगर इन्दौर निवासी मोहम्मद शकील खान,गप्फार खान, तथा रजिया बी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.३४. भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला रेशमा बी के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त आरोपियो द्वारा दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर आयेदिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, April 17, 2010

ब्राउन शुगर व गांजा बरामद आरोपी गिरफ्‌तार

 इन्दौर दिनांक १७ अपै्रल २०१०-पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० के २३.५५ बजे मुन्ना पिता राधाकिशन राठौर (३०) निवासी २७/१ बियावानी धार रोड इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० के २३.२५ बजे बालाजी उधान वर्धमान नगर इन्दौर से ब्राउन शुगर ले जाते हुए आरोपी मुन्ना उर्फ धन्ना को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५ ग्राम ब्राउन शुगर कीमती पॉच लाख ५०हजार रूपये की बरामद की थी। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में आज दिनांक १७ अपै्रल २०१० को आरोपी के घर २७/१ बियावानी धार रोड इन्दौर से आरोपी मुन्ना उर्फ धन्ना की निशादेही पर ६ किलो ९५० ग्राम गांजा कीमती ७ हजार रूपये का बरामद किया  है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा इसके विरूद्ध धारा ८/२०  एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

फर्जी फर्म खोलकर लाखों की धोखाधडी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-१७ अपै्रल २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि धोखाधडी के शिकार हुए लोगो ने थाना तुकोगंज पर लिखित शिकायत की थी जिस पर प्रकरण पंजीवद्ध किया गया था कि उनके साथ होरीजोन्टल सोल्युशन के नाम से फर्जी फर्म खोलकर धोखाधडी की गई है। इस सूचना पर उन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अरविन्द्र तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्रसिह को उक्त फर्म के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उन्होने अपराध शाखा के निरीक्षक श्री एस.एस.यादव, व आरक्षक इफ्‌त्यारखान को निर्देशित किया जिन्होने कार्यवाही करते हुए  होरी जोन्टल सोल्युशन के नाम से फर्जी फर्म आरोपी शिशिर सक्सेना ने अपना फर्जी नाम प्रतीक शर्मा व आरोपी रविराज ने अपना फर्जी नाम अंकित वर्मा व आरोपी विनय चौहान ने फर्जी नाम पते से उक्त संस्था बखतगढ टावर न्यू पलासिया मे खोली एवं आमजन को उक्त संस्था का कार्य एक यू के की कंपनी से सम्बद्ध होना बताया एवं लोगो को विदेशी कंपनी मे जोबबर्क का काम दिलाने के नाम पर सेकड़ो लोगो से रकम संस्था मे जमा कराई जब संस्था मे काफी रकम जमा हो गई लोगो कों पैसा नही मिला तो उक्त आरोपी गणों द्वारा रातो रात संस्था को ताला लगकर भाग गये चूकि आरोपीगणों ने नाम व पते फर्जी लिखाये थे इस कारण असली नाम पता लगााने के लिय पुलिस को काफी मस्कत करना पड़ी जब आरोपीगणो के सही नाम व पते प्राप्त हुए तब पुलिस द्वारा आरोपी  प्रतीक शर्मा उर्फ शिशिर सक्सेना पिता शरद सक्सेना (३०) निवासी शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम आर. १०१ ए खिरकी एक्सटेशंन मालवीयनगर दिल्ली तथा अंकित वर्मा उर्फ रविराज वर्मा पिता सुमेर प्रसाद कुरील (२८) निवासी ५३८ ख ४३५ क निवासी दीनदयाल नगर खुदरा जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश को अपराध शाखा की टीम द्वारा दिल्ली से हिरासत मे लेकर इन्दौर आये और इस घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की जब आरोपीगणो द्वारा अपराध स्वीकार किया तो आरोपी गणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी गणो से धोखाधड़ी की रकम के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है इस रकम से आरोपियो द्वारा कार एवं पानी की फैक्ट्री खरीदना बताया है जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी शिशिर सक्सेना द्वारा जयपुर एवं उदयपुर मे भी इस प्रकार की धोखाधड़ी की जिस पर से दोनो जगह आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीवद्ध है। पुलिस अपराध शाखा द्वारा इनके फरार दो साथियो विनय उर्फ विक्की पिता प्रतापसिह चौहान निवासी नई आबादी जिला आगरा उत्तरप्रदेश  तथा अमित शर्मा निवासी श्रंगार कालोनी जिला ऐटा उत्तरप्रदेश की तलाश की जा रही है।

अकाल मृत्यु के मामलो की तुलनात्मक जानकारी

 इन्दौर जिले में वर्ष २००८ एवं २००९ में विभिन्न कारणों से समक्ष दर्शाये अनुसार मर्ग के प्रकरण पंजीबद्व किये गये है।  पंजीबद्व मर्ग में की गई आत्महत्यायें समक्ष में वर्षवार पृथक से दर्शाई गई है।

वर्ष    कुल मर्ग प्रकरण    आत्महत्या    पुरूष    महिला
२००८    १८१७                     ४७           १३          ३४
२००९    १८२१                     १४२          ७८         ६४

दुकान से चोरी करते हुए दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० के १२.१५ बजे जितेन्द्र पिता बसन्त निवासी नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर ग्राम बडा पिपलया  जिला देवास निवासी पे्रमलता पति गुड्डु सिसौदिया (३५) सुमन बाई पति मुकेश चौहान (३६) तथा विक्की पिता हुकमचौहान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १६ अपै्रल २०१० के ११.३० बजे जोशी मार्केट परसराम मार्ग गांधीनगर इन्दौर स्थित फरियादी की दुकान से खरीददारी करते समय मौका पाकर चार साडियां व दो फ्राक कुल कीमती ३ हजार ७०० रूपये की चुराकर ले जा रही थी,जिन्हे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराया गया उपरौक्त सामान बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५० गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५० गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५० गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ०५ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेलनगर खजराना इन्दौर में अपने घर पर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली कलाबाई पति गोपाल (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम सोनवाय अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम सोनवाय निवासी नाथूराम पिता औंकार बलाई (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल, तथा मोहन पिता गणपतलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम लिम्बोदी हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता बापूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महू इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही किशनगंज निवासी मोहनसिह पिता छतरलाल नाईक तथा कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी राजेश पिता रामचन्द्र (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक तलवार बरामद की है।    पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम देवलाखेडी अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मेहरवानसिह पिता धनसिह बागरी (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से धारिया बरामद किया गया।    पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १६ अपै्रल २०१० को ग्राम गारीपिपल्या से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम गंगाघाटी निवासी धु्रवपाल पिता सूरजपाल (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की है।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति व सास के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक १७ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १६ अपै्रल २०१० को १६.३५ बजे चनदननगर इन्दौर निवासी शहनाज बी पति मोहम्मद जावेद (२०) की रिपोर्ट पर फिरदोस नगर आजादनगर इन्दौर निवासी इसके पति मोहम्मद जावेद तथा सास अकीला बी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.३४. भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला शहनाज बी की शादी ४ मई २००८ को मोहम्मद जावेद के साथ हुई थी, शादी में फरियादिया शहनाज के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त दोनो आरोपियो द्वारा दहेज में एक लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है।    पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 16, 2010

राजेश मालाकर परिवार की हत्या के मामले चोथा आरोपी भी पुलिस हिरासत मे

इन्दौर १६ अपै्रल २०१०- दिनांक ११ अप्रेल २०१० को पुलिस थाना हीरानगर क्षैत्र मे हुई राजेश मालाकर परिवार की हत्या के मामले मे चौथा आरोपी १५ हजार रूपये का इनामी फरार बदमाश पप्पू उर्फ पपिया निवासी र्क्लक कालोनी इन्दोर को भी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।

राजेश मालाकर परिवार की हत्या के मामले मे गिरफ्तार आरोपियों से लूटा गया सामान बरामद तथा संरक्षण देने वाला भी गिरफ्तार

    इन्दौर १६ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक ११८/१० धारा ३०२.३९४ भा.द.वि. मे गिरफ्तार आरोपी विजय कुशवाह ,राजेन्द्र गोतम तथा सचिन चोहान से गहन पूछताछ की गई पुछताछ के दौरान इन्होने बताया घटना कारित करने के वाद वे लोग माल मश्रुका के शंकर पिता कलीराम चौहान निवासी गोरीनगर के यहा लूटा गया सामान केमरा. मोबाइल,नगदी लेकर पहुचे थे, शंकर के घर पर लूट के सामान का बटबारा किया था व कपड़े बदलकर सामान के साथ भाग गये थे । सामान मे से केमरा सिल्लक तथा मृतक की पासबुक शंकर के ही पास छोड़ गये थे, आरोपियों के बताये अनुसार उनके घरों पर दबिश दी गई जो घटना मे प्रयुक्त चाकू ,रक्त के कपड़े धब्बे युक्त उनके पहिनने के कपड़े व लूटा गया सामान पायजेब ,चेन, विछिया ,तीन मोबाइल , नगदी , दो केमरे आदि जप्त किये गये है। घटना मे अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप मे शंकर उर्फ भज्जा पिता कलीराम चौहान (२१) निवासी गोरीनगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है विवेचना जारी है।

अपराध या वारदात से सम्बधित सूचना, कोई भी नागरिक दे सकता है,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा

इन्दौर १४ अपै्रल २०१०- किसी अपराधिक घटना एवं वारदात से सम्बधित किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी अगर किसी नागरिक के पास है तो उसकी जानकारी निम्नलिखित मोबाइल फोन नम्बरो पर दे सकते है, मोबाईल फोन नम्बर- ९४०७८-८८१००, व ९६८५०-८८१००, सूचना देने वालो के नाम सर्वथा गोपनीय रखे जावेगें।  

कुख्यात गुंडा आनंद कंजर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्‌तार


 इन्दौर दिनांक १६ अपै्रल २०१०-थाना छत्रीपुरा ने थाना क्षेत्र के कुख्यात गुंडे आंनद पिता इंदरसिंह कंजर (३२) निवासी कंजर मोहल्ला को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पकड़ा व धारा ८/२०  एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मुखबीर द्वारा आज दोपहर को सूचना दी की आनंद कंजर गांजे का अवैध परिवहन कर गांजा बाहर से लेकर कंजर मोहल्ले आने वाला है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आंनद कंजर से १,१०० ग्राम गांजा वैघ ख्यालीराम के बगीचे से जप्त किया गया। अनुसंधान जारी है और भी जानकारी मिलने की संभावना है।  आनन्द कंजर सन २००३ से आपराधिक गतिविधियों में सलंग्न है इसके विरूद्ध १९ प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है, जिसमें हत्या , हत्या का प्रयास , व आबकारी अधिनियम के ८ प्रकरण जिसमें जहरीली शराब का भी प्रकरण है आरोपी काफी कुख्यात अपराधी है इस कार्य को अंजाम देने के लिए थाना प्रभारी राकेश व्यास ने वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक एसबीएस परिहार , प्रधान आरक्षक मनोहर , प्रआर श्यामवीर , आर. मनोहर , बलराम  द्वारा दबीश की कार्यवाही कर छत्रीपुरा पुलिस को सफलता दिलवायी।

०४ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।