Sunday, April 25, 2010

अंधेकत्ल का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०-दिनांक २३/२४ अप्रैल २०१० की दरम्यानी रात्रि में गांव मांगल्या के बर्फानी माध्यमिक स्कूल की दूसरी मंजिल की छत पर मृतक मंगलसिह उर्फ राजू पिता मेहरबानसिह राजपूत (३७) निवासी गांव फतरिया जिला अशोक नगर का अपनी पत्नि शांतिबाई तथा परिवार के बच्चों के साथ सोया था कि रात करीब १२ः४५ बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक को लोहे के सब्बल से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गई, मृतक की पत्नि शांति बाई पर भी प्राणघातक प्रहार किया तथा शांति बाई को गंभीर रूप से घायल हुई पास ही सोई सोनम के द्वारा एम्बुलेंस १०८ को फोन कियाव पुलिस को सूचना दी गई मृतक के भाई हलके उर्फ पृथ्वी ंिसह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक १२४/२०१०  धारा ३०२,३०७ भादवि का कायम किया गया। पुलिस चौकी मांगलिया प्रभारी उप निरी. यू.आर. बामन थाना प्रभारी क्षिप्रा नीरज सारवान, प्र.आर. रमेश चंद्र, तथा आरक्षक प्रकाश पटेल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे कर घायल शांति बाई को एम.वाय.एच. उपचार हेतु भेजा गया।
        घटना स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक देहात श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सत्येन्द्र शुक्ल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मंजूलता खत्री एवं एफएसएल अधिकारी डॉ श्री शर्मा द्वारा किया गया घटना स्थल निरीक्षण को दौरान घटना स्थल पर प्राप्त भौतिक साक्ष्यों एवं घटना क्रम के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आये की उक्त घटना में आरोपी मृतक के परिवार व घर से भली भांति परिचित होना चाहिये। उक्त दिशा निर्देशों को आधार बनाकर परिवार में आने जाने वालों की जानकारी एकत्रित कर पुछताछ की गई तो, पाया कि आरोपी नरसिंह पिता किशन मोची निवासी चोबा पिपल्या थाना बरोठ जिला देवास का अक्सर राजू के घर आता जाता है यह भी ज्ञात हुआ कि राजू की पत्नि शांति बाई पहले नरसिंह के साथ मजदूरी करती थी तब से उसकी जान पहचान व संबंध बन गये। पुलिस द्वारा नरसिंह को पकडा गया व पुछताछ की गई तो यह खुलासा हुआ कि नरसिंह व शांति बाई के बीच आपसी संबंध बन गये थे जो राजू को भी पता चल गये है। राजू के भय से नरसिंह ने ओमेक्स सिटी में १५ दिन पहले से काम छोड दिया व अपने गांव चला गया था । दिनांक २४ अप्रेैल २०१० को रात मोटर साइकिल से सुखलिया अपनी बहन के घर से मांगलिया आकर स्कूल की छत पर सोये चौकीदार राजू उर्फ मंगल सिंह पर सब्बल से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाई राजू पर हमला होते शांति बाई जाग गई तो उस पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया । पुलिस द्वारा मात्र २४ घंटे में अथक प्रयासों से अंधेकत्ल का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment