Sunday, April 25, 2010

तेजाब व गोली कांड के आरोपियों का पर्दाफॉश

इन्दौर- दिनांक २५ अपै्रल २०१०-दिनांक २७ फरवरी २००९ को स्वाती जैन कालेज के पास स्वाती जैन कालेज मे पढने वाले व्योम पिता अरविन्द्र श्रीवास्तव निवासी अनूपनगर इन्दौर एवं पूजा पिता जितेन्द्रसिह हाल निवासी श्रीनगर कालेज जाते समय दोपहर ११ बजे के लगभग अज्ञात दो लड़कों ने हीरोहोन्डा पेशन से आकर तेजाब फेंककर चले गये थे जिसम व्योम व पूजा गम्भीर रूप से जल गये थे ,तत्काल शकुन्तलादेवी अस्पताल मे भर्ती कराये गये थे। रिपोर्ट पर से थाना पलासिया मे अपराध क्रमांक १४६/०९ धारा ३२४.३४ भा.द.वि. के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया उसके बाद दिनांक २५ जून २००९ को श्रीनगर के पास स्वेतासिह को अज्ञात बदमाश ने पुठ्ठे पर गोली मारकर घायल कर दिया था, जिस पर से थाना एमआयजी पर अपराध क्रमांक ८१६/०९ धारा ३०७.३४ भा.द.वि. के तहत दर्ज किया गया था, दूसरे दिन २६ जून २००९ को दूसरी लड़की पूजासिह अपने घर से कोचिंग पढने जा रही थी पलासिया चौराहे के आगे सांघी मोटर्स के सामने सुबह ७.४० बजे पल्सर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लोगो ने पुठ्ठे पर गोली मारकर घायल कर दिया था,फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक ४६५/०९ धारा ३०७.३४ भा.द.वि. के तहत दर्ज किया गया था। उक्त घटनाओं की प्रकृति को देखते हुए यह स्पस्ट हुआ कि व्यक्तिगत रंजिश को लेकर तीनो घटनाऐ घटित हुई है। पुलिस की लगाातार विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अमिताभ प्रतापसिह उप निरी. खण्डवा जिले मे पदस्थ था और उसकी पूजा व स्वेता के पिता जितेन्द्रसिह के साथ व्यक्तिगत रंजिश थी , उसी रंजिश के कारण उप निरी. अमिताभ प्रतापसिह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर षणयन्त्र पूर्वक उक्त घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। क्राईम ब्रान्च की उप निरी. सोमा मलिक आरक्षक सुरेश मिश्रा व सुरेश भदकारे द्वारा मनीष रजक पिता बाबा रजक (२८) निवासी १९६५/५ गुरूदेव कालोनी जबलपुर को पकड़ा जिससे पुलिस द्वारा लगाातार पूछताछ की गई तो उसने आरक्षक राकेश जिला शाजापुर के साथ , उप निरी अमिताभ के कहने पर उक्त घटनाओं को करना स्वीकार किया हैं। आरोपी अमिताभ की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, उसके पकड़े जाने पर घटना मे सामिल अन्य आरोपियों का खुलासा होगा।

No comments:

Post a Comment