Saturday, April 17, 2010

फर्जी फर्म खोलकर लाखों की धोखाधडी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-१७ अपै्रल २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि धोखाधडी के शिकार हुए लोगो ने थाना तुकोगंज पर लिखित शिकायत की थी जिस पर प्रकरण पंजीवद्ध किया गया था कि उनके साथ होरीजोन्टल सोल्युशन के नाम से फर्जी फर्म खोलकर धोखाधडी की गई है। इस सूचना पर उन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अरविन्द्र तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्रसिह को उक्त फर्म के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उन्होने अपराध शाखा के निरीक्षक श्री एस.एस.यादव, व आरक्षक इफ्‌त्यारखान को निर्देशित किया जिन्होने कार्यवाही करते हुए  होरी जोन्टल सोल्युशन के नाम से फर्जी फर्म आरोपी शिशिर सक्सेना ने अपना फर्जी नाम प्रतीक शर्मा व आरोपी रविराज ने अपना फर्जी नाम अंकित वर्मा व आरोपी विनय चौहान ने फर्जी नाम पते से उक्त संस्था बखतगढ टावर न्यू पलासिया मे खोली एवं आमजन को उक्त संस्था का कार्य एक यू के की कंपनी से सम्बद्ध होना बताया एवं लोगो को विदेशी कंपनी मे जोबबर्क का काम दिलाने के नाम पर सेकड़ो लोगो से रकम संस्था मे जमा कराई जब संस्था मे काफी रकम जमा हो गई लोगो कों पैसा नही मिला तो उक्त आरोपी गणों द्वारा रातो रात संस्था को ताला लगकर भाग गये चूकि आरोपीगणों ने नाम व पते फर्जी लिखाये थे इस कारण असली नाम पता लगााने के लिय पुलिस को काफी मस्कत करना पड़ी जब आरोपीगणो के सही नाम व पते प्राप्त हुए तब पुलिस द्वारा आरोपी  प्रतीक शर्मा उर्फ शिशिर सक्सेना पिता शरद सक्सेना (३०) निवासी शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम आर. १०१ ए खिरकी एक्सटेशंन मालवीयनगर दिल्ली तथा अंकित वर्मा उर्फ रविराज वर्मा पिता सुमेर प्रसाद कुरील (२८) निवासी ५३८ ख ४३५ क निवासी दीनदयाल नगर खुदरा जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश को अपराध शाखा की टीम द्वारा दिल्ली से हिरासत मे लेकर इन्दौर आये और इस घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की जब आरोपीगणो द्वारा अपराध स्वीकार किया तो आरोपी गणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी गणो से धोखाधड़ी की रकम के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है इस रकम से आरोपियो द्वारा कार एवं पानी की फैक्ट्री खरीदना बताया है जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी शिशिर सक्सेना द्वारा जयपुर एवं उदयपुर मे भी इस प्रकार की धोखाधड़ी की जिस पर से दोनो जगह आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीवद्ध है। पुलिस अपराध शाखा द्वारा इनके फरार दो साथियो विनय उर्फ विक्की पिता प्रतापसिह चौहान निवासी नई आबादी जिला आगरा उत्तरप्रदेश  तथा अमित शर्मा निवासी श्रंगार कालोनी जिला ऐटा उत्तरप्रदेश की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment