Monday, April 26, 2010

मेडीकोंलीगल पर दो दिवसीय सेमीनार का समापन्न

.इन्दौर- दिनांक २६ अप्रैल २०१०- दिनांक २५ अप्रैल २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे फॉरेंसिक मेडीसन पर शुरू हुए दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा किया गया था, जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर, ज्येष्ठ वेज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा उपस्थित थे। सेमीनार मे मेडीकोलीगल इस्टीटयूट के निदेशक डॉ. श्री बडकुल द्वारा जिला इन्दौर के माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों, सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चोटो के प्रकार ,फॉसी के प्रकरणों ,जलने के प्रकरणो, पानी मे डूबने के प्रकरणों, फायर आर्म्स के प्रकरणों, डीएनए सम्बधी जॉच आदि की  विस्तार से जानकारी दी गई, कि घटना स्थल से किन किन साक्ष्यों को किस किस प्रकार से सुरक्षित रखकर न्यायालय मे किस किस प्रकार से प्रस्तुत करना है। उक्त सेमीनार मे लगभग १५० माननीय न्यायाधीशो, इन्दौर झोन के जिला अभियोजन अधिकारियों , सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं इन्दौर झोन के जिलों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा इस सेमीनार में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री गोविन्द विहारी रावत, तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाषसिह भी सम्मलित हुए। कार्यक्रम का संचालन ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा किया गया तथा अन्त में उपस्थित हुए सभी सदस्यो का आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा व्यक्त किया गया।


No comments:

Post a Comment