Wednesday, April 28, 2010

४९वीं पश्चिमी झोन पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में इन्दौर जिले का वर्चस्व रहा

.इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०-दिनांक २२ अपै्रल से २५ अपै्रल २०१० तक ४९ वीं पश्चिमी झोन खेलकूद प्रतियोगिता जिला रतलाम में आयोजित की गई, जिसमें झोन के जिलो की १४ पुलिस टीमों ने भाग लिया, जिसमें इन्दौर, धार, झाबुआ, खण्डवा, खरगोन, बडवानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास,रतलाम, मन्दसौर, नीमच, शाजापुर,रेल्वे व फायर बिग्रेड की पुलिस की टीमो ने भाग लिया। सम्पन्न हुई र्स्पधाओं में इन्दौर जिले की पुलिस टीमों द्वारा विगत ३० वर्षो से पुलिस के खिलाडियों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। इन र्स्पधाओ में हॉकी, फुटबॉल, बालीवॉल, बास्केटबॉल,हेण्डबॉल, कब्ड्डी, कुश्ती, ऐथेलेटिक,आदि खेल हुए थे, जिसमें जिला इन्दौर की पुलिस टीम ने हॉकी के फायनल मुकाबले मे जिला खण्डवा को ६-१ गोलो से पराजित किया, फूटबॉल में इन्दौर पुलिस की टीम द्वारा रतलाम की टीम को ३-० से पराजित किया। हेण्डबॉल में इन्दौर पुलिस की टीम ने रतलाम को ३०-१२ से पराजित किया। कब्ड्डी में इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा खरगोन के विरूद्ध एक तरफा जीत दर्ज की। एैथेलिटिक्स में इन्दौर पुलिस के कुॅवरसिह ने व महिला एैथेलिटिक्स में कुसुम टन्डन ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। हॉकी टीम का नेतृत्व ज्ञानेन्द्रसिह, फूटबॉल का नेतृत्व शेख मुख्त्यार , कब्ड्डी मे गुलामनवी तथा हेण्डबॉल मे रणजीत द्वारा किया गया।
        ४९ वीं झोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में इन्दौर पुलिस की टीमो द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेंज इन्दौर श्री पवन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्री निवास वर्मा , तथा इन्दौर जिले के झोनल स्पोर्टस अधिकारी श्री विनित कपूर  तथा रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री गोविन्द बिहारी रावत द्वारा बधाई दी गई। 



No comments:

Post a Comment