इन्दौर दिनांक १८ अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाने के प्रधान आरक्षक बाबूसिह, आरक्षक हुकमसिह, व राजकुमार द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० की शाम केसरबाग रोड इन्दौर से चोरी की मोटर सायकल हीरोहोण्डा पेशन एमपी-०९/एल ई/५३८५, पर मिले टिंकू उर्फ समरजीतसिह पिता रणजीतसिह अरोरा (३०), निवासी ५६१ गुमास्तानगर इन्दौर, व गणेश पिता रमेशचन्द्र बघेल (२३) निवासी ७७०/१५ समाजवादी इन्दिरानगर इन्दौर, तथा स्कूटर एमपी-०९/एमबी/७९८२ पर मिले शेलेन्द्र पिता फूलचन्द्र गोड (२३) निवासी ४४० बी प्रजापतनगर इन्दौर तथा शेखर पिता मोहनलाल चौहान (२४) निवासी ७२ राजनगर इन्दौर को रोककर उपरोक्त वाहनो के कागजात मांगे इनके पास कागजात नही होने पर थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होने उपरोक्त वाहन चोरी के होना बताया, जब पुलिस द्वारा इनसे विस्तार से की गई पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से चुराये गये अन्य वाहन बेस्पा स्कूटर एमपी-१३/जी/५१११ बजाज सुपर स्कूटर एमपी-०९/वाय/९०५५, बजाज सुपर स्कूटर एमपी-०९/बी/४०८७, एमपी-०९/जेयू/८२५६, कायनेटिक स्कूटर एमपी-०९/एफ/७९४४, हीरोहोण्डा पेशन मोटर सायकल एमपी०९/एफ/८५७१,तथा एक बिना नम्बर की हीरोहोण्डा पेशन प्लस मोटर सायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उपरोक्त चारो आरोपीगण शहर की पार्किंग स्थलो से वाहन चुराकर कबाडी सोनू उर्फ अब्दुल हमीद पिता अब्दुल अजीज (२०) निवासी ४६/१ मल्हारगंज इन्दौर,तथा एक कबाडी अब्दुल खलील निवासी जिन्सी हाट मैदान इन्दौर को बेचते थे, पुलिस द्वारा कबाडी सोनू उर्फ अब्दुल हमीद पिता अब्दुल अजीज (२०) निवासी ४६/१ मल्हारगंज इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है, तथा एक कबाडी अब्दुल खलील निवासी जिन्सी हाट मैदान इन्दौर फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment