Saturday, April 24, 2010

अवैध शराब सहित ०९ गिरफ्तार, ३१ हजार से अधिक की शराब बरामद

इन्दौर-दिनांक २४ अपै्रल २०१०-पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २१ सी ब्रजविहार कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २१ सी ब्रजविहार कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता नरसिह पाटीदार (२६) तथा छोटू पिता जवाहरसिह  (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार २८० रूपये कीमत की ०८ बाटल व ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठरोड महू से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले ग्राम छोटी विल्लोद जिला धार  निवासी राजराम पिता लालसिह (२४) को जीप एमपी०९/ एस/३८८७ सहित पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ हजार २८० रूपये कीमत की २५० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीतनगर इन्दौर  से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली कुशुमबाई पति प्रेमबलाई (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८२० रूपये कीमत की २० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तिलकनगर बड़ी ग्वालटोली इन्दौर  से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता देवीलाल (२६) तथा कमल पिता मांगीलाल बोरासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८२० रूपये कीमत की ५१ क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंदा तालाब मेनरोड के पास  इन्दौर  से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सेठीनगर इन्दौर निवासी सन्तोष पिता अशोक मराठा (२६) तथा कमल पिता मांगीलाल बोरासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २२० रूपये कीमत की १४ अदद्धी देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस खुड़ेल द्वारा कल दिनांक २३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हरणखेड़ी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले गोविन्द पिता उमराव गारी (३०) तथा जितेन्द्र पिता कैलाशचन्द्र (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ८८० रूपये कीमत की २४ बाटल ४० क्वाटर  देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment