इन्दौर-दिनांक
03 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 02 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13
गिरफ्तारी तथा
70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को
13 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुऐ की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 कों 18.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी
कुम्हारखाडी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, 858
छोटी कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी सुरेश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जें से 700 रूपयें नगदी, 09 सट्टा अंक
लिखी पर्ची एक लीड पेन व सट्टा उपरकण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलेंं,
नितीन
पिता गंगालोगरें, महेंद्र पिता भंवरलाल बिल्लोरे, प्रकाश
पिता कमल सिंह जाटव, मनोज पिता कमल भार्गव, प्रकाश पिता
देवचंद, गेंदालाल पिता लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से
नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रेस्टीज कालेज के सामनें
स्कीम न 74 और स्कीम न 74 कर्नाटका बैंक के सामनें रोड इंदौर से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, रेशम गली आडा बाजार एमआईजी रोड इन्दौर
निवासी दीपेश पिता शिवनारायण लश्करी और संतोष पिता जगराम राठौर, अनारसिंह
पिता कालू बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8820
रूपयें नगदी, 08 सट्टा अंक लिखी पर्ची तीन लीड पेन व सट्टा
उपरकण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 जनवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, टिगरिया बादशाह
काकड इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता राधेश्याम बामनिया और बद्रीधाम कालोनी इन्दौर
निवासी श्याम पिता नरसु चौधरी और टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी चितामंण पिता
अमरसिंह और पेनजोन कालोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी पिंटु पिता स्व. कीर्तन शर्मा और
ग्राम टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर निवासी सुनिल पिता राधेश्याम बामनिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सर्विस रोड एडी टायर के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
78/2
लक्ष्मीबाई मारग ग्वील देवास निवासी ललितश्वर पिता गणेश कुसवाह और 10
लाला प्रसाद का मकान नन्दा नगर इन्दौर निवासी अर्जुन पिता मणई प्रजापति को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 03 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
18
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 02 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 13 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2018 को
01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 54
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जनवरी 2018-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 कों 07.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हैंडपंप
के पास करोदिया इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलेंं,
अल्लु
पिता अफसर, हनुद पिता बुदु, अनवर पिता
मंगतनुर, सलमान पिता सज्जाद, मगंल पिता वीरसिंह यादव इन्दौर निवासी
अकबर पिता राजु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 670
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 जनवरी 2018- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 को 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम पुवार्दा फाटें के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
पालिया इन्दौर निवासी रणछोड पिता सुखलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 03 लीटर कच्ची अवैध शराबजप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के मकान के सामनें ग्राम कनेरिया मानपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, ग्राम कनेरिया मानपुर इन्दौर निवासी देवानंद
पिता रामप्रसाद ओसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200
रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
तलाईनाका आंगनवाडी के पास अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका
इन्दौर निवासी अमरी पति देवाचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250
रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment