Wednesday, January 3, 2018

अपराधों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष 2017 में गुण्डे/बदमाशो के विरूद्ध की गई लगभग कई गुना अधिक कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2018-इंदौर पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष 2017 में शहर में अपराध एवं अपराधयों पर नियत्रंण हेतु, प्रभावी कार्यवाही की गयी है, जिसके फलस्वरूप अपराध शीर्षों में वर्ष 2017 में, विगत वर्ष 2016 की तुलना में महत्वपूर्ण कमी परिलक्षित हुई है। आर्म्स एक्ट के तहत विगत वर्ष 2016 (775) की तुलना में इस वर्ष 2017 (1315) लगभग दुगुनी कार्यवाही इंदौर पुलिस द्वारा की गयी है, जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष शहर में आर्म्स का उपयोग कर घटित की जाने वाली वारदातों में बहुतायत में कमी दर्ज की गई है। इसी प्रकार एनडीपीएस के तहत भी विगत वर्ष 2016 (29) की तुलना में वर्ष 2017 (101) तीन गुने से भी अधिक कार्यवाहियां दर्ज की गई है, इसमें इंदौर शहर के बाहर से तस्करों के माध्यम से आने वाले मादक पदार्थो पर भी विधिपूर्ण कार्यवाही की गई है। जुऑ/सट्‌टा तथा अवैध शराब तस्करी के प्रकरणों में इस वर्ष, विगत वर्ष की तुलना में अधिक व प्रभावी कार्यवाही की जाकर युवा पीढ़ी को इसमें लिप्त होने से बचाने के हरसंभव प्रयास इंदौर पुलिस द्वारा किये गये है जिसके सकारात्मक परिणाम समाज में परिलक्षित हुये हैं। इसी प्रकार शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अभियान चलाये जाकर गत वर्ष की तुलना में लगभग 11 गुना अधिक कार्यवाही की गई है।

                इस तरह इन्दौर पुलिस द्वारा विगत साल 2016 (3863) की तुलना में, इस वर्ष 2017 (5794) में अत्यधिक प्रभावी तरीके से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गुण्डे/बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही की गयी है। इंदौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये शहर में गैंग बनाकर अपराधों को अंजाम देने वाले संगठित गिरोंहो का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्त में लिया गया है, जिसका उद्देश्य संगठित रूप से अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोंहों पर नियंत्रण कर अपराधों में कमी लाना है, जिसमें काफी हद तक इंदौर पुलिस को सफलता भी प्राप्त हुई है।

No comments:

Post a Comment