Wednesday, January 3, 2018

''इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डा विरोधी अभियान के दौरान, बदमाशों के अवैध अतिक्रमण एवं कब्जा हटाने की पहल के संबंध में ''


                इन्दौर जिले में आसमाजिक तत्वों एवं गुण्डों के विरूद्ध अभियान के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि शहर के नामचीन गुण्डों द्वारा शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपनी अवैध संपत्ति द्वारा व्यवसायिक एवं रहवासी भवनों का निर्माण कर लिया है। इन्दौर पुलिस द्वारा 686 निगरानी बदमाशों एवं 1815 गुण्डों को चिन्हित कराया जाकर उनकी अवैध संपत्ति की जानकारी प्राप्त की गई। उक्त अवैध निर्माण एवंकब्जे की जानकारी को नगर निगम इन्दौर एवं जिला प्रशासन इन्दौर के साथ समन्वय स्थापित कर चिन्हित किया जाकर चरणबद्ध तरीके से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की योजना तैयार की गई।

                06 जुलाई 2017 से पुलिस विभाग द्वारा नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर कुल लगभग 88 गुण्डों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाहीं की गई है। इस कार्यवाहीं के दौरान करोड़ो की शासकीय संपत्ति को भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया हैं। उक्त कार्यवाहीं का असर पूरे इन्दौर शहर में स्पष्ट रूप से देखने को मिला है और शहर के आमजन और सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाहीं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। पुलिस की इस कार्यवाहीं से सक्रिय गुण्डों की आपराधिक गतिविधियों में तेजी से कमी परिलक्षित हो रही हैं, इस कार्यवाहीं से न केवल अपराधों में कमी परिलक्षित हो रही है बल्कि अपराधिक गतिविधियां संचालित कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के संगठित अपराधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली हैं।

No comments:

Post a Comment