इन्दौर-दिनांक
02 जनवरी 2018- शहर में चोरी व लुट कें अपराधों कों
रोकनें व आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2
श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री मनोज
रत्नाकर द्वारा पुलिस थाना द्वारकापुरी थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी
टीम कों इस दिशा में कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी पर दिनांक 23.12.17 को फरियादी काडवा पिता मोतीराम उम्र 42
साल
नि. 173 बी ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर ने आकर सुचना दर्ज करवाई कि उसके घर का
ताला तोडकर कोई अज्ञात बदमाश नगदी रुपये, सोने चांदी के जेवरात व अकाई कंपनी की
टीवी चुरा ले गया। उक्त फरियादी की सुचना पर से पुलिस थाना द्वारकापुरी पर अपराध
क्र. 432/17 धारा 437, 380 भादवि का कायम
कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम को विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली
कि दो सिकलीगर ने चोरी की है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम
द्वारा 1. शेर सिंह सिकलीगर पिता प्रेमसिंह सिकलीगर उम्र 25 साल
नि. 98 आकाश नगर इंदौर, 2. कालू उर्फ कालिया पिता सुजान सिंह उम्र
27 साल नि. आकाश नगर इंदौर को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शेर सिंह से
एक टीका आर्टिफिशियल, चैन आर्टिफिशियल, पेन्ट स्लेटी व
कालू उर्फ कालिया से एक टीवी अकाई कंपनी की एक मंगल सूत्र, 20500 नगदी
व कपड़े जप्त किये। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ की जा रही है, जिससें
अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण को
गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जावेगा जहां से आरोपीगण को पीआर पर लेकर चोरी के
अन्य मामलों में पूछताछ की जावेगी।
No comments:
Post a Comment