Tuesday, January 2, 2018

पुलिस की तत्परता से, शहर में बड़े हादसे को रोकने में मिलीं सफलता



इन्दौर-दिनांक 02 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहीहै। इसी तारतम्य में कल दिनांक 01.01.2018 को 11 से 12.00 बजे के बीच डायल-100 भोपाल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत नफीस रेस्टोरेंट के पास रोड़ पर मजदूरो द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान वहां स्थित एल.पी.जी. गैस पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे गैस लीक हो रही है।

                उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना पलासिया की एफआरवी-06 के पायलट अनिल चौधरी व उसमें उपस्थ्ति प्रआर. 1879 लवकुश द्विवेदी एवं आर. 1175 ब्रजरसिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर, स्थिति को संभाला गया व उक्त स्थान से सभी को तत्काल हटाया गया तथा आस पास स्थित सभी रहवासियों व दुकानदारों से संपर्क कर, उन्हे किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ आदि के उपयोग से मना किया गया। एफआरवी की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर फायर ब्रिगेड व संबंधित गैस पाईप लाईन वाली कंपनी के कर्मचारियों को बुलवाकर, स्थिति को नियंत्रण में लिया जाकर, पाईप लाईन को दुरूस्त करवाया गया। इन्दौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से शहर में एक बड़े हादसे को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है।

No comments:

Post a Comment