इन्दौर
10 जून 2016-इन्दौर शहर चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश
लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उक्त
वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश, उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व
इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के सामान सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त
हुई है।
पुलिस थाना कनाड़िया पर दिनांक 24.05.16 को
फरियादी अनिरुद्ध पिता मधुसुदन कावले निवासी 342 सर्वसंपन्न नगर
इन्दौर ने रिपोर्ट की थी कि, दिनांक 23.05.16 को अज्ञात
आरोपी द्वारा छत के उपर से अंदर घुसकर नगदी व सोनी चांदी के जेवरात व चांदी के
बर्तन चुराकर ले गया है, जिस पर थाना कनाडिया द्वारा अपराध
क्रमांक 232/16 धारा 454/380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए कनाडिया पुलिस टीम गठीत
कर आरोपियो के संबंधमे जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबीर से सूचना मिली की
सर्वसंपन्न नगर मे जिस व्यक्ति ने चोरी की है वह महेश पिता मंगल भील निवासी झुग्गी
झोपडी पिपलियाहाना तालाब के पास रहता है, वह चोरी का सामान बेचने के लिये बातचीत
कर रहा है तथा सोने चांदी के जेवरात व बर्तन दिखा रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महेश के घर पर
दबिश दी तो, वह पुलिस को देखकर चोरी का सामान दो बैग मे
रखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के
जेवरात व चांदी के बर्तन सहित चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया हैं। पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।
अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो हमसे सम्पर्क करें हमारा मोबाइल नम्बर है +918017025376 ब्लॉगर्स कमाऐं एक महीनें में 1 लाख से ज्यादा or whatsap no.8017025376 write. ,, NAME'' send ..
ReplyDelete