Friday, June 10, 2016

कौशल विकास योजना के नाम पर, लोगों के साथ घोखाधडी करने वाले, जनक मेहता के विरूद्ध एक और प्रकरण दर्ज



इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016- पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत फरियादी मीनाक्षी पति राजेनद्र वर्मा निवासी 188 खाती मोहल्ला मुसाखेडी शिकायत किया कि उसको जनक मेहता द्वारा उनको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर धोखाधडी की गई है। जिसमे उनके द्वारा आरोपी की फर्म स्वास्तिक ट्रेनिंग सैंटर द्वारा  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मे प्रशिक्षण हेतु छात्र/छात्राओ को ट्रेनिग दिलाने की योजना बताकरके उनसे 13000 रुपये प्राप्त करके धोखाधडी की गई है। आरोपी ने उक्त योजना का फरियादी और छात्रो को झांसा देकर के बताया था कि एक सरकारी प्रोजेक्ट है और इस योजना मे इनरोलमेंट, ट्रेनिंग, असेसमें , सर्टिफिकेट तथा मोनेटरी रिवार्ड योजना का स्वरुप है। जिसका आरोपी द्वारा फरियादी की कोचिंग पर प्रजेन्टेशन भी दिया गया था। जब उक्त योजना मे आठ छात्रो द्वारा आरोपी के बताये अनुसार फीस जमा करने पर उनको प्रशिक्षण देने की बात की गई तो जनक मेहता द्वारा टालमटोली का जाती रही। पता करने पर आरोपी द्वारा बताये पते पर उनका कोई आफिस भी नही होना पाया गया। तब उनको पताचला कि आरोपी जनक मेहता द्वारा उनके साथ मे धोखाधडी की गई है। आऱोपी की और जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि, आरोपी ने थाना पलासिया इन्दौर तथा जिला झाबुआ मे भी इसी प्रकार की और छात्रो के साथ मे धोखाधडी की गई है। जिसमे उसके विरुद्ध अपराध दर्ज होकर के वह जिला जैल मे बंद है। आरोपी पर फरियादी मीनाक्षी वर्मा की रिपोर्ट पर धोखाधडी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को जेल से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर के अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।


No comments:

Post a Comment