इन्दौर
10 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
06
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09
जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 67
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
10 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2016 को 09 गैर जमानती,
10
गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जून 2016-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09
जून 2016 को 15.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर के.टी.सी. कम्पाउण्ड पीपल के पेड
के नीचे देवास नाका, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ
खेलते हुये मिले राजू पिता प्रेमनारायण, चेतन पिता हेमराज बोडाना, पवन
पिता शिव धारी सिंह, विजय पिता भगवान ंिसह, प्रताप पिता
लक्ष्मीनारायण राय, संजय पिता विजेन्द्र सिंह, भगतसिंह
पिता गोपाल ंिसह तथा धमेन्द्र पिता बाबूलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2320 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जून 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09
जून 2016 को 16.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जसपाल ढाबा के सामने, खजराना,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले अतुल पिता राजू
विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 13 बॉटल अवैध बियर
जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09
जून 2016 को 12.45
बजे, ओमेक्स सिटी के पास कांकड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिलें, यही के रहने वाले शेखर पिता कैशर ंिसह साहसी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से कुल 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
10 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55
आरोपियोको गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09
जून 2016 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती वारन्टी, 46
गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
10 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2016 को
05 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की
गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जून 2016-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09
जून 2016 को 17.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेख चौराहा फल की दुकान, इंदौर
सेसट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, देवी इन्द्रा नगर मनोरमागंज इंदौर
निवासी अजय पिता मुकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330
रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
No comments:
Post a Comment