Friday, June 10, 2016

हत्या के प्रयास के प्रकरण का ईनामी बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफत में


इन्दौर 10 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा, जिले के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार एव गंभीर प्रकरणों मे फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण के फरार ईनामी बदमाश को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 7.6.2015 को क्रिसेन्ट वाटर पार्क में उज्जैन से आरीफ पिता उस्मान अली निवासी बेगमबाग थाना महांकाल उज्जैन अपने परिवार के महिलाओं एवं बच्चो सहित लगभग पिकनिक मनाने आये थे। वाटर पार्क में पिकनिक के दौरान महिलाओं एवं बच्चों को छेडने की बात पर क्रिसेन्ट वाटर पार्क के कर्मचारियों द्वारा आरीफ पिता उस्मान अली को लोहे के पाईप से घायल कर दिया था। इसी झगडे के दौरान आरीफ अली द्वारा भी वाटर पार्क के कर्मचारी के साथ मारपीट कर फरार हो गया था। घटना पर से पुलिस थाना खुडै़ल जिला इन्दौर द्वारा हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।

फरार आरोपी आरीफ की गिरफतारी हेतु बारम्बार प्रयास किये जाने पर भीगिरफतार न होने पर, इन्दौर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफतारी हेतु दो हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर, आरोपी आरीफ पिता उस्मान अली निवासी बेगमबाग थाना महांकाल जिला उज्जैन को गिरफतार किया जाकर थाना खुडेल के सुपुर्द किया गया। आरोपी आरीफ एक आदतन अपराधी है जिस पर जिला उज्जैन में 5 अपराध पंजीबद् है।


No comments:

Post a Comment