Friday, June 10, 2016

हत्या का पर्दाफाश, बाप द्वारा ही की गयी थी बेटे की हत्या


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक 910.06.16 की मध्य रात्रि में रायल पैलसे कालोनी खजराना में हुए हत्या के प्रकरण का खुलासा कर, उक्त हत्या को अंजाम देने वाले व झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपी बाप को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना को दिनांक 9-10.6.16 की मध्यरात्रि मे एमवायएच इंदौर से सुचना प्राप्त हुई की मजरुह शाहरुख पता बाबू सिद्धिकी (22) निवासी 39 रायल पैलेस कालोनी खजराना इंदौर का गंभीर रुप से घायल अवस्था मे इलाज हेतु आया है। उक्त सुचना पुलिस द्वारा एमवायएच पहुचकर, उसके परिजन एवं पिता बाबू सिद्धिकी पिता अब्दुल हक (54) निवासी रायल पैलेस कालोनी खजराना इंदौर द्वारा बताया गया कि घायल शाहरुख मकान की छत पर अकेला सोया हुआ था व करीब 2.45 बजे रात्री मे चिल्ला चोट की आवाज आई तो उसने ऊपर जाकर देखा पाया कि शहारुख को, किसी व्यक्ति ने किसी भारी वस्तु से सिर मे व बाएं जबडे मे जान से मारने की नीयत से मारा है, जिस पर अप. क्र 432/16 धारा 307 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने इलाज मजरूह शाहरूखकी करीब 7 बजे मृत्यु हो गई, जिस पर प्रक़रण मे धारा 302 भादवि बढ़ाई गयी।
पुलिस को विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की गत रात्रि मे शाहरुख का अपने पिता बाबू सिद्धिकी से झगडा हुआ था। शाहरुख की आदते खराब थी, वह शराब पीने का आदि होकर विवाहित होने के बाबजुद भी कोई काम नही करता था। उसे उसके पिता द्वारा पूर्व मे दो बार लोडिंग आटो दिये गए लेकिंन वह भी उसने बेच दिये व अपने परिवार के साथ बहुत खराब व्यवहार करता था और मकान बेचने का दबाब भी डालता था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा बारिकी से आसपास वालो तथा पिता बाबू सिद्धिकी से पूछताछ की गयी तो यह खुलासा हुआ कि रात्रि में झगडे के पश्चात शहारुख घर के ऊपर छत पर सोने के लिए चला गया था, वहा पर करीब 2.30 बजे बाबू सिद्धिकी गया और वहा पर भी उन दोनो के बीच झगडा हुआ उसी मे बाबू सिद्धिकी द्वारा गुस्से मे आकर टामी से उसके ऊपर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, बाद मे बाबू सिद्धिकी व उसके परिजन तथा आसपास वाले उसे एम्बुलेंस 108 से एमवायएच इंदौर लेकर गए। घटना के पश्चात बाबू सिद्धिकी ने स्वंय का अपराध छिपाते हुए असत्य रिपोर्ट दर्ज करादी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शाहरुख को मारा गया है।
पुलिस द्वारा की गयी जांच व वैज्ञानिक साक्ष्यों एवं चश्मदीद साक्षियो के कथनों के आधार पर स्पष्ट हुआ है कि बाबू सिद्धीकी द्वारा ही अपने बेटे शाहरुख की हत्या की गई है। पुलिस द्वारा बाबू सिद्धीकी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त खुन आलुदा लोहे की टामी जप्त की गई है।

उक्त हत्या का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में सउनि नंदकिशोर दुब,े आर 3486 अमित, आर 990 जितेन्द्र, आर 3087 प्रवीण तथा आर 3530 पंकज की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment