Friday, June 10, 2016

चोर गिरोह की दो महिलाओं सहित चार आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाईल फोन, दो गैस सिलेण्डर व सोने के जेवर सहित दो लाख रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-इन्दौर शहर चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा चोर गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर, दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके नाम-
1. कृष्णा पिता अनुप सिंह डाबर (25) निवासी ग्राम पिपलिया बेटमा जिला इंदौर,
2. अर्पित पिता लक्ष्मीकांत गर्ग (24)निवासी द्वारिकापुरी इंदौर,
3.राधाबाई पति रमेश भील (35) निवासी बजीपुरा बेटमा इंदौर,
4.आशाबाई पति संजय भील (30) निवासी ग्राम धरनावद इंदौर,

उक्त गिरोह के पुरूष सदस्योंद्वारा रेकी कर, दोपहर व शाम के समय खुले दरबाजे एवं लोगो के सोये हुए, होने पर उनके मकान में प्रवेश कर किमती मोबाईल फोन व पर्स एवं जेबर आदि चोरी कर भाग जाते थे। पकडे गये चोर गिरोह के सदस्य चोरी किया हुआ माल अपनी महिला सदस्यों को देकर ठिकाने लगाते थे। इनके द्वारा चोरी की एक वारदात एक सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। पुलिस द्वारा उक्त चोर गिरोह से 9 किमती मोबाईल फोन दो गैस सिलेण्डर एवं सोने के जेवर सहित कुल दो लाख रूपये का माल बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के उपरांत नकबजनी व चोरी के प्रकरणों का खुलासा हुआ है। जिनमें से एक प्रकरण थाना द्वारिकापुरी का है। पकडे गये आरोपियों में अर्पित गर्ग पुराना नकबजन है जिसके विरूध्द थाना चंदन नगर पर कुल 8 प्रकरण पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछाताछ की जा रही है।

उक्त चोर गिराहे के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि, विरेन्द्र बरकरे, सउनि. रामसेवक मीणा, सउनि.घनश्याम मिश्रा, आर पंकज सावरिया तथा आर. आरिफ खान की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment