Tuesday, June 30, 2015
चेन स्नैचर व मोबाईल लूटने वाले गिरोह के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-पुलिस थाना तुकोगंज को आज दिनांक 30.06.15 को मुखबिर द्वारा चेन स्नैचर व मोबाईल लूट करने वालो के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से चेन स्नैचर व मोबाईल की लूट करने वाले गिरोह के 1. अमन पिता विनोद कंधारे (20) निवासी 40 विकास नगर इंदौर, 2. राहुल पिता छन्नूलाल सिरेसिया (21) निवासी 95 न्यू पलासिया इंदौर तथा 3. दीपक पिता बालकराम मेघवाल (18) निवासी 555 अमर टेकरी इंदौर को पकड़ा गया। पकड़े गये तीनो आरोपियों से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा थाना तुकोगंज सहित शहर के अन्या थाना क्षेत्रो में कई चेन स्नैचिंग व मोबाईल लूटने की घटना कारित करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से कई सोने की चेने व मोबाईल तथा मोटर सायकल बरामद की गई है। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ भी अन्य कई घटनाएं करना कबूला है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, उनके मिलने पर और भी घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। उक्त पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह अपनेशौक पूरा करने व शराब आदि के लिये उक्त अपराध करना बताया। आरोपियों से पूछताछ विस्तृत पूछताछ जारी है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में थाना तुकोगंज की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
युवती को ब्लैकमेल कर, बदनाम करने की धमकी देने वाला, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में
इन्दौर 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस के अन्तर्गत वी केयर फोर यू शाखा ने एक युवती को ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी देने वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत रहनने वाली युवती ने आज दिनांक 30.06.15 को वी केयर फोर यू में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया। उसने बताया कि वह डीएचएल इन्फ्रा. लि. इन्दौर कंपनी में बिजनेस एक्जीक्यूटीव की पोस्ट पर कार्यरत् है, उसके साथ इसी कंपनी बिजनेस एक्जीक्यूटीव की पोस्ट पर काम करने वाले आकाश लश्करी निवासी मंगल नगर गौरी नगर द्वारा आवेदिका को मानसिक रूप से डरा धमका कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। आवेदिका ने बताया कि हम दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे, जो भी इन्कम होती थी, वह आकाश अपने अकाउंट में रख लेता था। आवेदिका को डेढ़ लाख रूपये आकाश के पास थे, मैं अपने हिस्से के जब भी पैसे मांगती थी तो आकाद्गा बाद में दे देने का कहता था। आवेदिका के कुछ फोटो आकाश के पास थे, जो आवेदिका द्वारा दुबारा पैसे मांगने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी वमाता-पिता को बताने की धमकी देता था। आकाश द्वारा डरा धमका कर दिनांक 21.05.15 व 23.06.15 को दो लेटर लिखवाये, जिसकी उसने वीडीयों रिकार्डिंग भी और अपने रूपयें मांगने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इस सब से परेशान होकर आवेदिका द्वारा शिकायत की गई।
आवेदिका के आवेदन पत्र पर वी केयर फार यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदिका के द्वारा फोन के माध्यम से अनावेदक आकाद्गा पिता मनोज लद्गकरी निवासी म.न. 5/8 कुशलपुरा उज्जैन हाल मंगल नगर गौरी नगर इन्दौर को मिलने के लिये बुलाया गया, जहां पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया। जांच पर से आरोपी आकाश के विरूद्ध अपराध थाने में जीरो पर कायमी कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रकरण पुलिस थाना चंदन नगर को भेजा गया है।
पैरोल अवधि से 8 साल से फरार आरोपी क्राईमब्रांच की गिरफ्तमें
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्व विद्गोष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इन्दौर शहर के बडे़ भूमाभियाओ एव ंअपराधियों को शिकंजे में लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पैरोल से फरार कैदियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गयी। जिसमें पुलिस को थाना खुड़ैल के बर्ष 2000 प्रकरण के एक बन्दी जो पैरोल अविध से 8 साल से फरार था को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खुडै़ल के एक प्रकरण में बन्दी रूपसिहं पिता भेरूसिहं निवासी ग्राम धमनाया थाना खुडेै़ल ने एक लड़की का अपहरण कर उसको प्रताड़ित किया था। जिससे पीड़िता ने स्वयं के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करली थी, जिस पर से थाना खुडै़ल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त आरोपी को वर्ष 2003 में धारा 302 भादवि में माननीय न्यायालय इन्दौर द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया था। जिसकी सजा बंदी सेन्ट्रल जेल में काट रहा था। उक्त बंदी को दिनांक 09.05.2007 से 31.05.2007 तक केलिये 21 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था, परन्तु पैरोल अवधि समाप्त होने के पश्चात भी उक्त आरोपी वापस जेल नही पहुंचा। उक्त आरोपी पैरोल से फरार होकर अपने निवास धमनाया का मकान व खेती की जमीन 15 लाख रूपये में बेचकर पुलिस को चकमा देने के लिये सागोर कुटी में नया मकान लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। आरोपी 8 साल से फरार चल रहा था जिसका क्राईम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा पता लगाकर दबोचा गया व आरोपी को पुनः जेल में पहुंचाया गया।
फौजा गैंग का एक और सदस्य पुलिस की गिरफ्त में, साढे़ चार लाख की लूट के प्रकरण में था फरार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली ने बताया कि पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली ने साढ़े चार लाख रूपयें की लूट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी इम्मू उर्फ इमरान पिता जफर मुसलमान (25) निवासी साउथ तोड़ा को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप. क्रं 116/15 धारा 392 भादवि में फरियादी रजनीश जैन पिता विजयकुमार जैन निवासी 24 रामचंद्र नगर इंदौर के साथ दिनांक 20 अप्रेल 2015 को दौलतगंज में अकबर, वसीम उर्फ हकला तथा इम्मू उर्फ इमरान ने मिलकर, फरियादी के साढे़ चार लाख रूपयें की लूट की थी। उक्त प्रकरण के दो आरोपी अकबर व वसीम को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी इम्मू उर्फ इमरान घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इम्मू साउथ तोड़ा में नाले किनारे घूम रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी इम्मू उर्फ इमरान को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी इम्मू उर्फ इमरान, फौजा गैंग का सदस्य है, जिसकी रावजी बाजार के धारा 307 के प्रकरण में तलाश जारी थी, जिसमें आरोपी ने दिनांक 21.05.15 को रात में फौजा व अन्य साथियों के साथ जुबेर पर गोली चलाई थी। पुलिस द्वारा आरोपी इम्मू से उसके साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। उक्त आरोपी इम्मू को पकड़ने में थाना सेन्ट्रल कोतवाली की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा पांच वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 07 मोटर सायकलें बरामद
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत गुलाब बाग पेट्रोल पंप के पास पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान एक मोटर सायकल पर जा रहे दो संदिग्धो, जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, दोनों को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर के पकड़ा। पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम कपिल पिता कमलेश बावीस्कर (19) निवासी 64 चिकित्सक नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर तथा दीपक उर्फ दीपू पिता कमलसिंह सोलंकी (22) निवासी 118 डीएस-5 स्कीम नं. 78 इंदौर बताया। इनके पास में डिस्कवर मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एनयू/7574 थी, जिसका रजिस्टे्रशन चेक करने पर उक्त नम्बर पर होंडा शाईन गाड़ी होना पाया गया। पुलिस द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों ने बताया कि ये मोटर सायकल चोरी की है तथा इसका नं. एमपी/40/एमजी/1175 है।
पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने बताया कि उनके तीन साथी और है जो वाहन चुराते है। इनकी निशानदेही पर इनके तीन अन्य साथियों संतोष पिता गजानंद पाटोले (19) निवासी चिकित्सकनगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर, महेश पिता मोतीराम राठौर (19) निवासी मालवीय नगर भूसामंडी के पीछे इंदौर तथा देवानंद पिता बाबूराम मार्तण्ड (19) निवासी चिकित्सक नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से 6 चोरी की मोटर सायकलें जप्त की गयी। इस प्रकार इन पांचो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके, कुल सात मोटर सायकलें जप्त की गई है। इन आरोपियों ने उक्त वाहन पुलिस थाना संयोगितागंज, विजयनगर, एमजी रोड़, भंवरकुआं तथा पलासिया क्षेत्र से चुराए थे। उक्त आरोपी चोरी के वाहन पर नम्बर बदलकर अन्य वाहन चुराते थे, जिन्हे आज पुलिस लसूड़िया द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री प्रदीप सिंह राणावत के मार्गदर्शन में प्रआर. चंद्रशेखर पटेल, आर. मुकेश यादव, आर. अकुंश, आर. आशीष तथा आर. प्रकाश का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस थाना तुकोगंज का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश नितिन पिता अशोक गोडाने (23) निवासी 50 हरिजन कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना तुकोगंज में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट, जुऑ एक्ट, अवैध शराब का विक्रय करने, अवैध हथियार रखने व छेड़छाड़ आदि के विभिन्न 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी नितिन के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षाकानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी नितिन को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी नितिन पिता अशोक गोडाने को पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 160 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 30 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 84 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
18 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 18 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
आम रोड़ पर शराब पीने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मालवा वनस्पति चौराहा भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, अमित पिता कामताप्रसाद बौरासी तथा राज वर्मा पिता महेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला के पीछे बाणगंगा रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, 155/2 कर्मा नगर इंदौर निवासीविक्की उर्फ विकास पिता कमल सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की 144 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, इन्द्रा प्रतिम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम जगोटी जिला उज्जैन हाल चमार मोहल्ला खजराना निवासी राजेन्द्र उर्फ राजा पिता जयराम मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे, रेल्वे क्रासिंग के आगे टिगरिया रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेटल फैक्ट्री के सामने सांवेर रोड़ इंदौर निवासी राहुल पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 13.30 बजे, निरंजनपुरा चौराहा पेट्रोल पंप केपास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 170 निरंजनपुर नईबस्ती निवासी रोहित पिता बालूसिंह राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 30 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 30 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.05 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, कोल्हू वार्ड इमली बाजार राऊ निवासी भूरेलाल पिता राजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.10 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर, गांधी नगर रोड़ सुपर कॉरीडोर तिराहे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मंगरोला थाना शुजालपुर जिला शाजापुर निवासी जमना प्रसाद पिता अर्जुनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
18 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 18 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
आम रोड़ पर शराब पीने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मालवा वनस्पति चौराहा भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, अमित पिता कामताप्रसाद बौरासी तथा राज वर्मा पिता महेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 21.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला के पीछे बाणगंगा रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, 155/2 कर्मा नगर इंदौर निवासीविक्की उर्फ विकास पिता कमल सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की 144 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, इन्द्रा प्रतिम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम जगोटी जिला उज्जैन हाल चमार मोहल्ला खजराना निवासी राजेन्द्र उर्फ राजा पिता जयराम मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 20.30 बजे, रेल्वे क्रासिंग के आगे टिगरिया रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेटल फैक्ट्री के सामने सांवेर रोड़ इंदौर निवासी राहुल पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 13.30 बजे, निरंजनपुरा चौराहा पेट्रोल पंप केपास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 170 निरंजनपुर नईबस्ती निवासी रोहित पिता बालूसिंह राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 30 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 30 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2015 को 14 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 130 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.05 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, कोल्हू वार्ड इमली बाजार राऊ निवासी भूरेलाल पिता राजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 जून 2015 को 22.10 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर, गांधी नगर रोड़ सुपर कॉरीडोर तिराहे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मंगरोला थाना शुजालपुर जिला शाजापुर निवासी जमना प्रसाद पिता अर्जुनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Monday, June 29, 2015
कुखयात बदमाश फौजा की नाटकीय गिरफ्तारी कराने वालो का पर्दाफाश फौजा को किसी ने रेल का टिकिट दिया था तो किसी ने नाटकीय गिरफ्तारी का वीडियों किया था वायरल खजराना में बलराम जाट के घर पर बनी थी नाटकीय गिरफ्तारी की योजना फौजा के साथी अवैध शराब का परिवहन करते गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इन्दौर को कुखयात बदमाश फौजा के नाटकीय ढंग से की गई गिरफ्तारी का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये गये थे। क्राईम ब्रांच द्वारा पहले ही फौजा की नाटकीय ढंग से की गई गिरफ्तारी का परत दर परत खुलासा किया जा चुका है। इस कड़ी में आज क्राईम ब्रांच व थाना रावजी बाजार की संयुक्त टीम द्वारा ऐसे बदमाशों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथो पकड़ा जो, बदमाश फौजा के साथी है व अवैध शराब का व्यापार भी करते है।
आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि कुछ लोग अवैध शराब का परिवहन कर रहे है। उक्त सूचना पर एक सफेद रंग की मोटर सायकल पर लगभग 60 लीटर अवैध शराब ले जाते हुए मिलें तीन आरोपियों, 1. शाहरूख पितायासीन खान (20) निवासी आजाद नगर, 2. लक्की उर्फ फुस्कान पिता मोहम्मद जामिल (19) निवासी हाथीपाला कलाली के सामने इंदौर तथा 3. बलराम जाट पिता गिरधारीलाल जाट (55) निवासी 118 तपेश्वरी बाग कालोनी खजराना को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो कुखयात बदमाश फौजा को संरक्षण देने व उसकी नाटकीय ढंग से की गई गिरफ्तारी कराने में इनकी भूमिका सामने आई।
पूछताछ में लक्की उर्फ फुस्कान ने बताया कि वह बदमाश फौजा को पेश कराने वाले चंदू उर्फ पठान का खास चमचा है, जो कि घटना वाले दिन कैमरामेन सन्नी को प्लेटफार्म पर उस टे्रन के डिब्बे के सामने लाया था, जिसमे फौजा पहले से मौजूद था। फौजा के पेश होने के बाद लक्की ने ही अपने मोबाईल से वीडियो रिकार्डिंग कर फौजा के नाटकीय समर्पण का वीडियो वायरल किया था। आरोपी शाहरूख के बारे में यह सामने आया कि शाहरूख, फौजा की मौसी इसरत का लड़का है, और इसने ही फौजा को पेश कराने के लिये इन्दौर से भोपाल तक का रेल टिकिट खरीदा था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि फौजा पेश होने के पहले तीन दिन तक आरोपी बलराम जाट के घर पर रूका था तथा यहीं परफौजा को नाटकीय ढंग गिरफ्तार कराने की योजना बनाई गई थी। उक्त तीनो आरोपियों से बदमाश फौजा को संरक्षण देने में संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है। इनसे पूछताछ जारी है, इस मामले में और भी खुलासे होने की प्रबल संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना रावजी बाजार की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।
आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि कुछ लोग अवैध शराब का परिवहन कर रहे है। उक्त सूचना पर एक सफेद रंग की मोटर सायकल पर लगभग 60 लीटर अवैध शराब ले जाते हुए मिलें तीन आरोपियों, 1. शाहरूख पितायासीन खान (20) निवासी आजाद नगर, 2. लक्की उर्फ फुस्कान पिता मोहम्मद जामिल (19) निवासी हाथीपाला कलाली के सामने इंदौर तथा 3. बलराम जाट पिता गिरधारीलाल जाट (55) निवासी 118 तपेश्वरी बाग कालोनी खजराना को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो कुखयात बदमाश फौजा को संरक्षण देने व उसकी नाटकीय ढंग से की गई गिरफ्तारी कराने में इनकी भूमिका सामने आई।
पूछताछ में लक्की उर्फ फुस्कान ने बताया कि वह बदमाश फौजा को पेश कराने वाले चंदू उर्फ पठान का खास चमचा है, जो कि घटना वाले दिन कैमरामेन सन्नी को प्लेटफार्म पर उस टे्रन के डिब्बे के सामने लाया था, जिसमे फौजा पहले से मौजूद था। फौजा के पेश होने के बाद लक्की ने ही अपने मोबाईल से वीडियो रिकार्डिंग कर फौजा के नाटकीय समर्पण का वीडियो वायरल किया था। आरोपी शाहरूख के बारे में यह सामने आया कि शाहरूख, फौजा की मौसी इसरत का लड़का है, और इसने ही फौजा को पेश कराने के लिये इन्दौर से भोपाल तक का रेल टिकिट खरीदा था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि फौजा पेश होने के पहले तीन दिन तक आरोपी बलराम जाट के घर पर रूका था तथा यहीं परफौजा को नाटकीय ढंग गिरफ्तार कराने की योजना बनाई गई थी। उक्त तीनो आरोपियों से बदमाश फौजा को संरक्षण देने में संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है। इनसे पूछताछ जारी है, इस मामले में और भी खुलासे होने की प्रबल संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना रावजी बाजार की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।
फौजा गैंग का कुखयात 20 हजार का ईनामी बदमाश शादाब लाला पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना रावजी बाजार ़क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.05.15 की रात साउथ तोडा बडा गेट पर जुबेर पिता अब्दुल कादिर के सिर मे गोली मारकर फरार हुये फौजा गैंग के फौजा उर्फ सरफराज, सगीर उर्फ अद्दा, शादाब उर्फ लाला, मोहसिन चिप्पी तथा अन्य साथियों की धर पकड के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय संतोष सिंह जी व्दारा अपराधियों गिरफ्तारी के लिये पुलिस की विभिन्न टीमे गठित कर फरार आरोपियो को पकडने के उचित दिशा निर्देश दिये गये थे तथा फौजा गैंग के कुखयात फरार आरोपी शादाब उर्फ लाला के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। उक्त निर्देश पर पुलिस व्दारा उक्त आरोपियो की धरपकड के लिये सभी संभावित स्थानो पर निरंतर दबिश दी जाकर, इन आरोपियों की मदद करने वाले लोगो को चिन्हित कर, उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस थाना रावजी बाजार को मुखबिर व्दारा सूचना मिलीं की शादाब उर्फ लाला साउथ तोडे पर आया है। उक्त सूचना पर अलग-अलग पुलिस टीम बना कर साउथ तोडा की घेरा बन्दी कर साउथ तोडे से बाहरजाने वाले समस्त रास्तो को बन्द कर दबिश दी गई तो, साउथ तोडा पेट्रोल पम्प के पास बदमाश शादाब लाला दिखा जो पुलिस को देखकर भागा तब उसका पीछा कर इनामी बदमाश शादाब उर्फ लाला को पकडा गया। शादाब उर्फ लाला फौजा गैंग का प्रमुख सदस्य है, जो उक्त घटना दिनांक से ही फरार था। बदमाश शादाब से पूछताछ की जा रही है कि, फरारी के दौरान वह कहां कहां रहा तथा किन लोगो ने उसका सहयोग किया। पूछताछ के दौरान सामने आने वाले सहयोगियों पर भी उचित वैधानिक कार्यावही की जावेगी।
उक्त कुखयात बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार चन्द्रभानिंसह चडार, उनि रविन्द्र शर्मा, उनि प्रतीक शर्मा, प्रआर. 645 संजय पाटिल, प्रआर. 1305 लोकेन्द्रसिंह तथा आर. 3560 भैरुसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस थाना रावजी बाजार को मुखबिर व्दारा सूचना मिलीं की शादाब उर्फ लाला साउथ तोडे पर आया है। उक्त सूचना पर अलग-अलग पुलिस टीम बना कर साउथ तोडा की घेरा बन्दी कर साउथ तोडे से बाहरजाने वाले समस्त रास्तो को बन्द कर दबिश दी गई तो, साउथ तोडा पेट्रोल पम्प के पास बदमाश शादाब लाला दिखा जो पुलिस को देखकर भागा तब उसका पीछा कर इनामी बदमाश शादाब उर्फ लाला को पकडा गया। शादाब उर्फ लाला फौजा गैंग का प्रमुख सदस्य है, जो उक्त घटना दिनांक से ही फरार था। बदमाश शादाब से पूछताछ की जा रही है कि, फरारी के दौरान वह कहां कहां रहा तथा किन लोगो ने उसका सहयोग किया। पूछताछ के दौरान सामने आने वाले सहयोगियों पर भी उचित वैधानिक कार्यावही की जावेगी।
उक्त कुखयात बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार चन्द्रभानिंसह चडार, उनि रविन्द्र शर्मा, उनि प्रतीक शर्मा, प्रआर. 645 संजय पाटिल, प्रआर. 1305 लोकेन्द्रसिंह तथा आर. 3560 भैरुसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
जमाकर्ताओं के रूपयें हड़पने वाले डाक सहायक को तीन साल का सश्रम कारावास
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- जिला लोक अभियोजन अधिकारी इन्दौर श्री बी.जी. शर्मा ने बताया कि माननीय अति.सत्र एवं विशेष न्यायाधीश महोदय श्री आर.के. गुप्ता द्वारा सत्र प्रकरण क्रं 631/11 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी रमेशचंद्र पिता कुंजीलाल निवासी 372/334 बी प्रजापत नगर इंदौर को धारा 409 भादवि के तहत दोषी पाते हुए 3 साल के सश्रम कारावास एवं 10 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 24.11.2005 से 31.08.2007 के मध्य विभिन्न तिथियों पर सुदामा नगर इंदौर पोस्ट ऑफिस में बतौर डाक सहायक के पद पर काम करते हुए आरोपी द्वारा खाता क्रं 1236810 में जमा राशि 25 हजार, खाता क्रं 1237609 में जमा राशि 44 हजार, खाता क्रं 1235985 में जमा राशि 10 हजार, खाता क्रं 1237727 में जमा 10 हजार, खाता क्रं 123624 में जमा 27 हजार, खाता क्रं 1235435 में जमा 7 हजार, खाता क्रं 1235315 में जमा 23 हजार तथा खाता क्रं 1235899 में जमा धन राशि 6 हजार, कुल धनराशि एक लाख 52 हजार रूपयें जमाकर्ताओं से जमा करने के लिये प्राप्त कर, डाकघर के लेखे में जमा करना नहीं पाया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा उक्त जमाकर्ताओं के पैसो का गबन किया गया, जिसका प्रकरण पुलिस थाना अन्नपूर्णा में पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध उक्त आरोप सिद्ध होने से उसे उक्त दंड से दण्डित किया गया है। उक्त प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी अति.लोक अभियोजक श्री निर्मल मण्डलोई द्वारा की गई।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 24.11.2005 से 31.08.2007 के मध्य विभिन्न तिथियों पर सुदामा नगर इंदौर पोस्ट ऑफिस में बतौर डाक सहायक के पद पर काम करते हुए आरोपी द्वारा खाता क्रं 1236810 में जमा राशि 25 हजार, खाता क्रं 1237609 में जमा राशि 44 हजार, खाता क्रं 1235985 में जमा राशि 10 हजार, खाता क्रं 1237727 में जमा 10 हजार, खाता क्रं 123624 में जमा 27 हजार, खाता क्रं 1235435 में जमा 7 हजार, खाता क्रं 1235315 में जमा 23 हजार तथा खाता क्रं 1235899 में जमा धन राशि 6 हजार, कुल धनराशि एक लाख 52 हजार रूपयें जमाकर्ताओं से जमा करने के लिये प्राप्त कर, डाकघर के लेखे में जमा करना नहीं पाया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा उक्त जमाकर्ताओं के पैसो का गबन किया गया, जिसका प्रकरण पुलिस थाना अन्नपूर्णा में पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध उक्त आरोप सिद्ध होने से उसे उक्त दंड से दण्डित किया गया है। उक्त प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी अति.लोक अभियोजक श्री निर्मल मण्डलोई द्वारा की गई।
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015 - पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 के 21.30 बजे नीलेश बाथम पिता दादूलाल बाथम के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआकि आरोपी नीलेश पिता दादूलाल बाथम (34) निवासी 26 कोयला बाखल, थाना पंढरीनाथ का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत कई अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए नीलेश बाथम को कल दिनांक 28 जून 2015 के 21.30 बजे, गंगवाल बस स्टेण्ड पर घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी नीलेश के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआकि आरोपी नीलेश पिता दादूलाल बाथम (34) निवासी 26 कोयला बाखल, थाना पंढरीनाथ का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत कई अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए नीलेश बाथम को कल दिनांक 28 जून 2015 के 21.30 बजे, गंगवाल बस स्टेण्ड पर घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी नीलेश के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 29 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 68 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
एक फरारी, 10 गैर जमानती व 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2015 को एक फरारी, 10 गैर जमानती व 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
आम रोड़ पर शराब पीने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चन्द्रगुप्त मोर्य चौराह इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, 444 सुकलिया चौराह निवासी भानू जाट पिता कमलसिंह जाट को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को 22.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शॉपिंग काम्पलेक्स से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 9/9 नेहरू नगर निवासी कमलेश पिता गोपीलाल बैरवा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 29 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 83 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 65 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को 21.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अर्जुनपुरा मल्टी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 54/1 महावर नगर इंदौर निवासी पिंकू उर्फ मयंक पिता पंढरीनाथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
एक फरारी, 10 गैर जमानती व 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2015 को एक फरारी, 10 गैर जमानती व 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
आम रोड़ पर शराब पीने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चन्द्रगुप्त मोर्य चौराह इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, 444 सुकलिया चौराह निवासी भानू जाट पिता कमलसिंह जाट को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को 22.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शॉपिंग काम्पलेक्स से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 9/9 नेहरू नगर निवासी कमलेश पिता गोपीलाल बैरवा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 29 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 83 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 65 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को 21.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अर्जुनपुरा मल्टी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 54/1 महावर नगर इंदौर निवासी पिंकू उर्फ मयंक पिता पंढरीनाथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, June 28, 2015
एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर 28 जून 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 28.06.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत सांवरिया टेंट हाउस चौराहा इंदौर पर दो अज्ञात व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जा कर देखा तो दो संदिग्ध व्यक्ति मिलें जिन्हे पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम 1. अंकित पिता दिनेश पंचोली (20) निवासी 494 ए राजनगर इंदौर, 2. राजकुमार पिता देवीप्रसाद सेकोड़ा (20) निवासी 23 सी नगीन नगर इंदौर बताया। इन दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आर. आरिफ तथा आर. पंकज सांवरिया का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 151 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 28 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 68 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01 आदतन एवं 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एवं 24 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
24 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक28 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2015 को 24 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 20.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जाकिया से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले दर्शन सिंह पिता गणपतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपये कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 22.30 बजे हीरानगर चौराहे के पास से अवैध शराब बेचते मिलें, 169 खातीपुरा मेन रोड़ इंदौर निवासी सोनू पिता नरेन्द्र माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 10.40 बजे श्यामा चरणशुक्ल नगर चौराहे के पास से अवैध शराब बेचते मिलें, श्यामा चरण शुक्ल नगर निवासी रितेश पिता छितर बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, खजराना रिंग रोड़ चौराहे के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तंजीम नगर खजराना निवासी इमरान उर्फ इम्मा पिता जाकीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 11.10 बजे, देशी कलाली के पास परदेशीपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 1287/5 नंदा नगर निवासी गोलू उर्फ सिद्धार्थ पिता मनोहरलाल कोष्ठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 11.40 बजे, मालती वनस्पति ग्राउण्डशनि मंदिर के पास भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 124 भागीरथपुरा इंदौर निवासी रितिक पिता सुन्दरलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 28 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 83 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 18 संदिग्धबदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
21 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2015 को 19 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 17.05 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मुकेश आटो गैरेज के पीछे टोकनी मोहल्ला गोकुलगंज महूं से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें, यादव मोहल्ला महूं निवासी राजेन्द्र पिता श्यामसिंह तथा गोकुलगंज महूं निवासी आकाश पिता जग्गनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 540 नगदी तथा तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
आम रोडपर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, द्वारकापुरी शराब दुकान अहाते के सामने से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, कृष्णकांत पिता संजीव माझी, विवेक पिता अरविंद अवस्थी, सोनू पिता गुलाबसिंह पंवार, सोनू पिता सुभाष वाग को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 13.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग दरगाह के पास से अवैध शराब बेचते मिलीं, 81 बक्षीबाग निवासी अलका गौड़ पति दुलीचंद गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 22.00 बजे हवा बंगला के पास हवा महल एवं प्रिस ढाबा से अवैध शराब बेचते मिलें, 2507 ई सेक्टर सुदामा नगर निवासी जगजीत उर्फ पप्पू पिता गुरदयालसिंह सलूजा तथा 315 महावर नगर निवासीआदित्य पिता नंदराम मेहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जून 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, साउथ तोड़ा गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले दौलतगंज इंदौर निवासी-मो.जुबेर पिता मो.कादिर, सिल्वर कालोनी इंदौर निवासी-रसीद पिता गफूर खां तथा साउथ तोड़ा निवासी-फिरोज पिता अब्दुल हकीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2015 को 10.40 बजे, शक्ति नाका गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले धोबी मोहल्ला गौतमपुरा निवासी रमेश पिता रतनलाल जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, June 27, 2015
दो युवतियों को अनावश्यक काल कर व रास्ता रोककर परेशान करने वालें दोनों आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में
इन्दौर 27 जून 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा दो सगी बहनों को अनावश्यक काल कर परेशान करने वाले दो मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली दो युवतियों ने वी केयर फोर यू में आज दिनांक 27.06.15 को आवेदन दिया था कि उनके पूर्व परिचित दोस्त उन्हे मोबाईल पर अनावश्यक बार-बार काल कर, फोन पर धमकाते है तथा रास्ते में रोककर मारपीट करते है। आवेदिकाओं ने बताया कि वह दोनों बहने जहां पर भी रूम किराये से लेती थी ये दोनो वहां पर आकर उन्हे परेशान करते थे। ओवदिकाएं इन दोनों लड़को से दोस्ती नहीं रखना चाहती थी, लेकिन ये दोनों दोस्ती के लिये दबाव बनाते थे। आवेदिकाओं द्वारा इनसे बात नहीं करने पर इन दोनों लड़को ने आवेदिकाओं के माता-पिता को भी फोन पर धमकाया।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम की कार्यवाही के दौरान उक्त दोनों आरोपियों राहुल पिता धनराज मोरें (23) निवासी काशीपुरीएमआर-10 हीरानगर तथा दिलीप पिता कन्हैयालाल जगदेव (25) निवासी 369/9 नंदा नगर इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच पर से दोनो आरोपियों दोषी पाया जाने पर इन दोनों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच थाने में जीरो पर कायमी कर, प्रकरण पुलिस थाना एमआईजी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वी केयर फोर यू टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहाl
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली दो युवतियों ने वी केयर फोर यू में आज दिनांक 27.06.15 को आवेदन दिया था कि उनके पूर्व परिचित दोस्त उन्हे मोबाईल पर अनावश्यक बार-बार काल कर, फोन पर धमकाते है तथा रास्ते में रोककर मारपीट करते है। आवेदिकाओं ने बताया कि वह दोनों बहने जहां पर भी रूम किराये से लेती थी ये दोनो वहां पर आकर उन्हे परेशान करते थे। ओवदिकाएं इन दोनों लड़को से दोस्ती नहीं रखना चाहती थी, लेकिन ये दोनों दोस्ती के लिये दबाव बनाते थे। आवेदिकाओं द्वारा इनसे बात नहीं करने पर इन दोनों लड़को ने आवेदिकाओं के माता-पिता को भी फोन पर धमकाया।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम की कार्यवाही के दौरान उक्त दोनों आरोपियों राहुल पिता धनराज मोरें (23) निवासी काशीपुरीएमआर-10 हीरानगर तथा दिलीप पिता कन्हैयालाल जगदेव (25) निवासी 369/9 नंदा नगर इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच पर से दोनो आरोपियों दोषी पाया जाने पर इन दोनों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच थाने में जीरो पर कायमी कर, प्रकरण पुलिस थाना एमआईजी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वी केयर फोर यू टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहाl
मेघदूत उपवन में चली यातायात की क्लास
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-इन्दौर यातायात पुलिस, होण्डा समूह एवं नगर पालिका निगम द्वारा संयुक्त रूप से सेफ्टी टूर नामक कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 27 जून 2015 को मेघदूत उपवन इंदौर में किया गया जिसमें दो स्कूलों के लगभग 500 बच्चों द्वारा भाग लिया गया।
मेघदूत उपवन इन्दौर में होण्डा समूह की ओर से आये प्रशिक्षकों एवं यातायात पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा बच्चों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों को रोचक तरीके से प्रशिक्षित करने हेतु उन्हे गेम के माध्यम से समझाया गया।
कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों एवं पालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ लेने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मेघदूत उपवन इन्दौर में होण्डा समूह की ओर से आये प्रशिक्षकों एवं यातायात पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा बच्चों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों को रोचक तरीके से प्रशिक्षित करने हेतु उन्हे गेम के माध्यम से समझाया गया।
कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों एवं पालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ लेने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जिलाबदर बदमाश चाकू सहित गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015 - पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26.06.15 को मुखबिर की सूचना पर एक जिलाबदर बदमाश को चाकू सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि थाना परदेशीपुरा का गुण्डा धीरज उर्फ धीरू पिता हरविलास भदौरिया निवासी कुलकर्णी का भट्टा, एमआर-10 स्थित श्याम नगर में छुपा हुआ है तथा अपने परिवार के मिलने कुलकर्णी भट्टा आता रहता है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी धीरज उर्फ धीरू एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे 01.05.15 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए यह इन्दौर में छिपा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास द्वारा पुलिस की टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी धीरज उर्फ धीरू पिता हरविलास भदौरिया को उसके मातापिता के घर कुलकर्णी भट्टा से पकड़ा गया, इसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी धीरज के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त बदमाश धीरज द्वारा विगत दिनों अपने चचेरे नाना मोहनसिंह पिता गयादीन ठाकुर की कुलकर्णी भट्टा स्थित लकड़ी की टाल में भी आग लगा दी थी, जिस पर थाने पर आरोपी धीरज व उसके साथी अटल पिता सहदेव जाटव निवासी कुलकर्णी भट्टा के विरूद्ध धारा 436 का प्रकरण पंजीबद्ध था। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों को पृथक से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास के नेतृत्व में सउनि आर.सी. जोशी, आर. 2681 शैलेन्द्र तथा आर. 3322 विकास का महत्वपूर्ण एवं सरहानीय योगदान रहा।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि थाना परदेशीपुरा का गुण्डा धीरज उर्फ धीरू पिता हरविलास भदौरिया निवासी कुलकर्णी का भट्टा, एमआर-10 स्थित श्याम नगर में छुपा हुआ है तथा अपने परिवार के मिलने कुलकर्णी भट्टा आता रहता है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी धीरज उर्फ धीरू एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे 01.05.15 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए यह इन्दौर में छिपा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास द्वारा पुलिस की टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी धीरज उर्फ धीरू पिता हरविलास भदौरिया को उसके मातापिता के घर कुलकर्णी भट्टा से पकड़ा गया, इसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी धीरज के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त बदमाश धीरज द्वारा विगत दिनों अपने चचेरे नाना मोहनसिंह पिता गयादीन ठाकुर की कुलकर्णी भट्टा स्थित लकड़ी की टाल में भी आग लगा दी थी, जिस पर थाने पर आरोपी धीरज व उसके साथी अटल पिता सहदेव जाटव निवासी कुलकर्णी भट्टा के विरूद्ध धारा 436 का प्रकरण पंजीबद्ध था। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों को पृथक से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास के नेतृत्व में सउनि आर.सी. जोशी, आर. 2681 शैलेन्द्र तथा आर. 3322 विकास का महत्वपूर्ण एवं सरहानीय योगदान रहा।
महिला को अवैध रूप से फ्लेट में बंदी बनाकर रखने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर 27 जून 2015-पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.06.15 को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गुरूकृपा अपार्टमेंट ए-10 श्रीजी वेली बिचोली मर्दाना के फ्लेट नं. 202 में एकलड़की को फ्लेट में रहने वाले व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती रोककर रखा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना कनाड़िया से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी ली तो एक लड़की मिलीं जिसने अपना नाम वर्षा पिता प्रदीप नंदी निवासी कलकत्ता का होना बताया। आवेदिका वर्षा द्वारा बताया गया कि अरविंद मालवी नाम के लड़के ने उसे इवेन्ट वर्क हेतु इन्दौर बुलाया था। उक्त फ्लेट पर वर्षा के आने के बाद जब उसने अरविंद से इवेन्ट की डिटेल्स जाननी चाही तो, अरविंद ने 2-3 दिन रूकने का कहा गया तो वर्षा द्वारा इसका विरोध करने पर अरविंद द्वारा इसका पेमेन्ट करने की बात कही। जब वर्षा ने पेमेन्ट मांगा तो अरविंद ने पेमेन्ट नहीं दिया और उसके द्वारा वर्षा को अवैध परिरूद्ध कर चांटा मारना बताया।
फरियादिया वर्षा द्वारा अरविंद के बाहर जाने पर एक पेपर पर लिपिस्टिक से अपना मोबाईल नम्ब्र लिखकर हेल्प करने हेत खिड़की से बाहर दिख रहे कुछ व्यक्तियों की तरफ फेंका, उन व्यक्तियों में से किसी ने पुलिस को खबर करना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त महिला वर्षा को मुक्त कराया गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 342, 323 भादवि का अपराध कायम कर, आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया गया है,जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है।
फरियादिया वर्षा द्वारा अरविंद के बाहर जाने पर एक पेपर पर लिपिस्टिक से अपना मोबाईल नम्ब्र लिखकर हेल्प करने हेत खिड़की से बाहर दिख रहे कुछ व्यक्तियों की तरफ फेंका, उन व्यक्तियों में से किसी ने पुलिस को खबर करना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त महिला वर्षा को मुक्त कराया गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 342, 323 भादवि का अपराध कायम कर, आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया गया है,जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 157 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 27 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 73 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
05 आदतन एवं 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 28 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गांधीग्राम के सामने खरजाना इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले सद्दु उर्फ सादाब पिता अब्दुल लतीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 380 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जमजम चौराहा जुगन की दुकान के पास खजरानाइंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 156 सम्राट नगर खजराना इंदौर निवासी पप्पु उर्फ फारूख पिता आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 27 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 84 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 22 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
19 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2015 को 19 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 20.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बिजली के खम्बे के नीचे धोबी मोहल्ला गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले धोबी मोहल्ला गौतमपुरा निवासी रमेश पिता रतनलाल जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1265 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 12.20 बजे साउथ यशवंत सब्जी मंडी इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 589 कालानी नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू सिहं जाट को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 710 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 92 जयश्री नगर इंदौर निवासी योगेश पिता गजानंद मालाकार तथा 541 कुलकर्मी का भट्टा इंदौर निवासी अमर उर्फ भांजा पिता भगवानदास अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू तथा 01 देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
05 आदतन एवं 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 28 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गांधीग्राम के सामने खरजाना इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले सद्दु उर्फ सादाब पिता अब्दुल लतीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 380 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जमजम चौराहा जुगन की दुकान के पास खजरानाइंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 156 सम्राट नगर खजराना इंदौर निवासी पप्पु उर्फ फारूख पिता आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 27 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 84 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 22 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
19 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2015 को 19 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 20.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बिजली के खम्बे के नीचे धोबी मोहल्ला गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले धोबी मोहल्ला गौतमपुरा निवासी रमेश पिता रतनलाल जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1265 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 12.20 बजे साउथ यशवंत सब्जी मंडी इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 589 कालानी नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू सिहं जाट को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 710 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 92 जयश्री नगर इंदौर निवासी योगेश पिता गजानंद मालाकार तथा 541 कुलकर्मी का भट्टा इंदौर निवासी अमर उर्फ भांजा पिता भगवानदास अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू तथा 01 देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Friday, June 26, 2015
हम बनेगे यातायात प्रहरी !!
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-लालबत्ती तोडने वालों पर क्या कार्यवाही होती है ? पुलिस वालों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती ? नो-पार्किग क्या होती है और पुलिस इन पर क्या कार्यवाही करती है ? कुछ इसी तरह के रोचक एवं गंभीर प्रश्न बच्चों द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशीसे किये गये ।
आज दिनांक 26 जून 2015 को तीरथबाई कलाचन्द्र स्कूल के 450 छात्र-छात्राएं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी से सम्मुख हुये। कार्यक्रम के दौरान श्री उप पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों के पालन में सहयोग एवं नवीन पीढी द्वारा कैसे समाज सुधार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है, बच्चों को बताया गया। इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया और सभी बच्चों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार हैः-
आज दिनांक 26 जून 2015 को तीरथबाई कलाचन्द्र स्कूल के 450 छात्र-छात्राएं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी से सम्मुख हुये। कार्यक्रम के दौरान श्री उप पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों के पालन में सहयोग एवं नवीन पीढी द्वारा कैसे समाज सुधार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है, बच्चों को बताया गया। इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया और सभी बच्चों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार हैः-
प्रश्न :- नो-पार्किग क्या होता है और पुलिस क्या कार्यवाही करती है ?
उत्तर :- नियत स्थान के अतिरिक्त अपने वाहन को किसी भी स्थान पर खडा करना नो-पार्किंग कहलाता है। आप लोगो ने बाजारों में अकसर नो-पार्किंग के बोर्ड देखे होगे। जब कुछ लोग अपने वाहनों को ऐसे किसी भी स्थान पर पार्क करके चले जाते है, जिससे यातायात बाधित होता है, तो यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों को टो कर यातायात थाने पर ले जाया जाता है तथा कई बार मौके पर भी चालानी कार्यवाही की जाती है। फोटो लेकर भीई-चालानी कार्यवाही की जाती है। आप लोग भी इस कार्य में सिटीजन कॉप नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर हमारी मदद कर सकते है ।
प्रश्न :- पुलिसवालों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती है ?
उत्तर :- ऐसा बिल्कुल नही है। आम लोगो ने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा यातायात पुलिस, पुलिसवालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। हम लोगो ने विगत कुछ दिनों में लगभग 400 पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्यवाही की है ।
प्रश्न :- लालबत्ती का पालन न करने वालों पर क्या कार्यवाही होती है ?
उत्तर यह बडा ही गंभीर उल्लंघन है कई बार यह जल्दबाजी दुर्घटना का भी कारण बनती है। यातायात पुलिस इस ओर विशेष ध्यान रखती है तो कडाई से चालानी कार्यवाही भी करती है। विगत कुछ समय में यातायात पुलिस द्वारा कैमरों (आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम) का प्रयोग कर के भी कार्यवाही की जा रही है।
कार्यक्रम के समापन में रोचक प्रश्न पूछने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया।
महिला के साथ छेड़खानी कर, उसे छत से गिराने वाला पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत मुलतानी कालोनी में दिनांक 24-25 जून 2015 की मध्य रात्रि में एक महिला पूजा जमरा को शादी के लिये दबाव बना कर अपने घर की छत से गिराने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
फरियादिया श्रीमती पूजा पति जितेन्द्र जमरा (23) निवासी मुलतानी कालोनी राऊ तथा इसी कालोनी में रहने वाला जितेन्द्र पिता भुवानसिंह तंवर (28), दोनों करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ही कालोनी में रहते है। जितेन्द्र तंवर कुछ दिनों से पूजा जमरा पर बुरी नियत रखकर अवैध प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पूजा ने जितेन्द्र से प्रेम संबंध नहीं बनाये। दिनांक 24-25 जून 2015 की मध्य रात्रि को जितेन्द्र तंवर ने किसी बहाने से पूजा को अपने घर बुलाकर उससे कहने लगा कि मैं तुझे अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं, मैं तुझे अच्छी तरह रखूगां। पूजा ने जितेन्द्र तंवर से कहा कि मैं तो पहले से शादीशुदा हूं, मैं तेरे से शादी नहीं करूंगी तो, इस पर जितेन्द्र तंवर ने पूजा के साथ थप्पड़ व घूसों से मारपीट की और उसका हाथपकड़कर छत पर ले गया। छत पर भी जितेन्द्र ने पूजा को स्वयं के साथ शादी के लिये दबाव बनाया गया, लेकिन पूजा के द्वारा मना करने पर उसे अपने घर की छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, और वहां से फरार हो गया। छत से गिरने के कारण पूजा को चोटें आई। पूजा को उसका पति जितेन्द्र जमरा व उसका भाई रवि ढूढने निकले तो वह उन्हे जितेन्द्र तंवर के घर के पीछे पड़ी मिली, जिसे वह ईलाज के लिये अस्पताल ले गये। जिला चिकित्सालय द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दी गई तो उक्त रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र तंवर के विरूद्ध अप. क्रं. 747/15 धारा 354, 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के फरार आरोपी जितेन्द्र तंवर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
फरियादिया श्रीमती पूजा पति जितेन्द्र जमरा (23) निवासी मुलतानी कालोनी राऊ तथा इसी कालोनी में रहने वाला जितेन्द्र पिता भुवानसिंह तंवर (28), दोनों करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ही कालोनी में रहते है। जितेन्द्र तंवर कुछ दिनों से पूजा जमरा पर बुरी नियत रखकर अवैध प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पूजा ने जितेन्द्र से प्रेम संबंध नहीं बनाये। दिनांक 24-25 जून 2015 की मध्य रात्रि को जितेन्द्र तंवर ने किसी बहाने से पूजा को अपने घर बुलाकर उससे कहने लगा कि मैं तुझे अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं, मैं तुझे अच्छी तरह रखूगां। पूजा ने जितेन्द्र तंवर से कहा कि मैं तो पहले से शादीशुदा हूं, मैं तेरे से शादी नहीं करूंगी तो, इस पर जितेन्द्र तंवर ने पूजा के साथ थप्पड़ व घूसों से मारपीट की और उसका हाथपकड़कर छत पर ले गया। छत पर भी जितेन्द्र ने पूजा को स्वयं के साथ शादी के लिये दबाव बनाया गया, लेकिन पूजा के द्वारा मना करने पर उसे अपने घर की छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, और वहां से फरार हो गया। छत से गिरने के कारण पूजा को चोटें आई। पूजा को उसका पति जितेन्द्र जमरा व उसका भाई रवि ढूढने निकले तो वह उन्हे जितेन्द्र तंवर के घर के पीछे पड़ी मिली, जिसे वह ईलाज के लिये अस्पताल ले गये। जिला चिकित्सालय द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दी गई तो उक्त रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र तंवर के विरूद्ध अप. क्रं. 747/15 धारा 354, 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के फरार आरोपी जितेन्द्र तंवर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एरोड्रम का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर धरम उर्फ थाने पिता बिहारीलाल ठाकुर (22) निवासी 102 नयापुरा इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना एरोड्रम में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, छेड़खानी, व शासकीय कार्य में बाधा डालने आदि के विभिन्न 05 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी धरम के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी धरम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी धरम उर्फ थाने ठाकुर को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
20 हजार रूपयें का ईनामी फरार बदमाश अमरभांजा गिरफ्तार फरारी काटने में सहयोग करने वाले 6 आश्रयदाता भी पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 26 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोषकुमार सिंह द्वारा इन्दौर जिलें में लम्बे समय से फरार चल रहे शातिर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया था, साथ ही साथ इन फरार आरोपियों को संरक्षण देने वाले आश्रयदाताओं की पहचान कर, उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। ऐसा ही एक फरार व 20 हजार ईनामी बदमाश, जो शहर में व्यापारियों व बिल्डरो को फोन पर धमका कर अवैध वसूली करने मे माहिर व पुलिस थाना परदेशीपुरा के कुखयात गुंडे अमरभांजा को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
शातिर बदमाश अमरभांजा के विरूद्ध 21 अपराध दर्ज है, यह पुलिस थाना परदेशीपुरा, एरोड्रम, जूनी इन्दौर, भंवरकुआं व जिला उज्जैन के थाना माधव नगर के अपराधो में फरार चल रहा था तथा इसके विरूद्ध पुलिस थाना खजराना के चार स्थायी वारंट भी लंबित थे। इन्दौर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि बदमाश अमरभांजा अपने साथियों से मिलने और पैसे लेने गोम्मटगिरी के जंगल में पितृ पर्वत के पास में आने वाला हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा उसके दोस्तों पर निगाह रखते हुए घात लगाकर, बदमाश अमरभांजा व उसके 6 दोस्तो को पकड़ लिया।पुलिस को इसके पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
बदमाश अमरभांजा लम्बे समय से फरार चल रहा था, इसने पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत फरियादी संजू माहोरे पिता भेरूसिंह माहोरे निवासी 11 तिरूपति नगर को फोन पर धमकी देकर के 50 लाख रूपयें की मांग की थी, जिस पर अप. क्रं 183/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध दिनांक 05.03.14 को पंजीबद्ध किया था। इस बदमाश ने पुनः दिनांक 19.05.14 को फरियादी संजू माहोरे को 50 लाख के लिये धमकाया था, जिस पर अप. क्रं 397/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था, पुलिस थाना एरोड्रम के इन दोनों अपराधो में फरार चल रहा था तथा इन्दौर जिलें के अन्य थानों के अपराधों में भी फरार चल रहा था। इसकी लगातार तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिल रहा था और लगातार फरार होकर के इसी प्रकार के अपराध अपने सहयोगियों की मदद से करता आ रहा था। आरोपी अमरभांजा द्वारा पुनः दिनांक 23.06.15 को थाना एरोड्रम के फरियादी मोहम्मद आरिख खान पिता हाजी अनवर खान तथा थाना जूनी इन्दौर के फरियादी हैदर अली पिता सफदर अली को मकान बेचने पर पैसोके लिये धमकाया था तथा इसके गुर्गे दोनों फरियादियों से पूर्व में रूपयें वसूल भी चुके थे, आरोपी द्वारा पुनः धमकाने पर इसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास जा रहे थें, जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने अमरभांजा पिता भगवानदास अहिरवार (35) निवासी म.न. 541 कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा सहित उसको आश्रय देने वाले निम्न 6 आरोपियों सहित गिरफ्तार किया है-
1. राकेश पिता रामविशाल वर्मा (38) निवासी 121 गोमती नगर इंदौर
2. रामसिंह पिता शिवदयालसिंह जादौन (44) निवासी म.नं. 150 स्कीम नं. 51 इंदौर
3. बबलू उर्फ अभिषेक पिता जीवनसिंह ठाकुर (33) निवसी 25 छत्रीबाग इंदौर
4. भीमसिंह पिता स्व. बाबूलाल यादव (40) नि. 132 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर
5. गोविंद पिता दामोदर वाल्मिक (24) नि. गाड़ी अड्डा थाना रावजी बाजार इंदौर
6. मनोज पिता रामचरण नागर (35) नि. धीरज नगर वेलोसिटी टॉकीज के पीछे इंदौर
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवंसराहनीय योगदान रहा।
शातिर बदमाश अमरभांजा के विरूद्ध 21 अपराध दर्ज है, यह पुलिस थाना परदेशीपुरा, एरोड्रम, जूनी इन्दौर, भंवरकुआं व जिला उज्जैन के थाना माधव नगर के अपराधो में फरार चल रहा था तथा इसके विरूद्ध पुलिस थाना खजराना के चार स्थायी वारंट भी लंबित थे। इन्दौर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि बदमाश अमरभांजा अपने साथियों से मिलने और पैसे लेने गोम्मटगिरी के जंगल में पितृ पर्वत के पास में आने वाला हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा उसके दोस्तों पर निगाह रखते हुए घात लगाकर, बदमाश अमरभांजा व उसके 6 दोस्तो को पकड़ लिया।पुलिस को इसके पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
बदमाश अमरभांजा लम्बे समय से फरार चल रहा था, इसने पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत फरियादी संजू माहोरे पिता भेरूसिंह माहोरे निवासी 11 तिरूपति नगर को फोन पर धमकी देकर के 50 लाख रूपयें की मांग की थी, जिस पर अप. क्रं 183/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध दिनांक 05.03.14 को पंजीबद्ध किया था। इस बदमाश ने पुनः दिनांक 19.05.14 को फरियादी संजू माहोरे को 50 लाख के लिये धमकाया था, जिस पर अप. क्रं 397/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था, पुलिस थाना एरोड्रम के इन दोनों अपराधो में फरार चल रहा था तथा इन्दौर जिलें के अन्य थानों के अपराधों में भी फरार चल रहा था। इसकी लगातार तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिल रहा था और लगातार फरार होकर के इसी प्रकार के अपराध अपने सहयोगियों की मदद से करता आ रहा था। आरोपी अमरभांजा द्वारा पुनः दिनांक 23.06.15 को थाना एरोड्रम के फरियादी मोहम्मद आरिख खान पिता हाजी अनवर खान तथा थाना जूनी इन्दौर के फरियादी हैदर अली पिता सफदर अली को मकान बेचने पर पैसोके लिये धमकाया था तथा इसके गुर्गे दोनों फरियादियों से पूर्व में रूपयें वसूल भी चुके थे, आरोपी द्वारा पुनः धमकाने पर इसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास जा रहे थें, जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने अमरभांजा पिता भगवानदास अहिरवार (35) निवासी म.न. 541 कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा सहित उसको आश्रय देने वाले निम्न 6 आरोपियों सहित गिरफ्तार किया है-
1. राकेश पिता रामविशाल वर्मा (38) निवासी 121 गोमती नगर इंदौर
2. रामसिंह पिता शिवदयालसिंह जादौन (44) निवासी म.नं. 150 स्कीम नं. 51 इंदौर
3. बबलू उर्फ अभिषेक पिता जीवनसिंह ठाकुर (33) निवसी 25 छत्रीबाग इंदौर
4. भीमसिंह पिता स्व. बाबूलाल यादव (40) नि. 132 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर
5. गोविंद पिता दामोदर वाल्मिक (24) नि. गाड़ी अड्डा थाना रावजी बाजार इंदौर
6. मनोज पिता रामचरण नागर (35) नि. धीरज नगर वेलोसिटी टॉकीज के पीछे इंदौर
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवंसराहनीय योगदान रहा।
बांये से दांये गोविन्द, अमर भांजा, भीमसिंह यादव, बबलू ठाकुर, रामसिंह, राकेश वर्मा तथा मनोज नागर
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 145 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 26 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 83 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 23.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भैरूबाबा मंदिर नरसिंह की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राहुल पिता इनद्रभान, शुभम पिता भागीरथ सोलंकी, योगेश पिता नरेन्द्र जाटव तथा डेनी उर्फ गोलू पिता कैलाश विल्लोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले गांधीग्राम कॉलोनी सीतला माता मंदिर के पीछे खजराना इंदौर निवासी विजयपिता ताराचंद्र, 72 इलियास कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी अय्युब पिता जरदार खां तथा नवल पब्लिक स्कूल के पीछे मुमताज बाग कॉलोनी खजराना निवासी सुरेश बोरासी पिता दशरथ बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 770 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 745 ट्रांसफार्मर वाली गली भागीरथपुरा निवासी सनिल पिता गोपाल धानक तथा 245 गंगाबाग कॉलोनी कुशवाह नगर इंदौर निवासी श्यामलाल पिता बलवंत सिंह हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 13.30 बजे दरगाह गेट के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 201/5 मेघदूत नगर इंदौर निवासी चैतन पिता रमेश बंशीवाल को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 26 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 81 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
10 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
आम रोड पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 00.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, माणिकबाग ब्रिज के नीचे से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले सुनील पिता आनंदी लाल सितारे, दीपू पिता गोविन्द सिंह, सोनू पिता रामगोपाल सोनी, अर्जुन पिता नारायण महार, अंकित पिता अशोक वर्मा पांचो निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 11.35 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा रावला महलकचहरी मने रोड के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, 4/1 वाटरपंप पीली मिट्टी की खदान मदीना नगर का गेट आजाद नगर इंदौर निवासी इरशत पिता यासिफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 800 रूपये कीमत की 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 20.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हाथीपाला कलाली वाली गली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 122 साउथ तोडा इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 23.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भैरूबाबा मंदिर नरसिंह की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राहुल पिता इनद्रभान, शुभम पिता भागीरथ सोलंकी, योगेश पिता नरेन्द्र जाटव तथा डेनी उर्फ गोलू पिता कैलाश विल्लोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले गांधीग्राम कॉलोनी सीतला माता मंदिर के पीछे खजराना इंदौर निवासी विजयपिता ताराचंद्र, 72 इलियास कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी अय्युब पिता जरदार खां तथा नवल पब्लिक स्कूल के पीछे मुमताज बाग कॉलोनी खजराना निवासी सुरेश बोरासी पिता दशरथ बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 770 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 745 ट्रांसफार्मर वाली गली भागीरथपुरा निवासी सनिल पिता गोपाल धानक तथा 245 गंगाबाग कॉलोनी कुशवाह नगर इंदौर निवासी श्यामलाल पिता बलवंत सिंह हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 13.30 बजे दरगाह गेट के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 201/5 मेघदूत नगर इंदौर निवासी चैतन पिता रमेश बंशीवाल को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 26 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 81 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
10 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
आम रोड पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 00.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, माणिकबाग ब्रिज के नीचे से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले सुनील पिता आनंदी लाल सितारे, दीपू पिता गोविन्द सिंह, सोनू पिता रामगोपाल सोनी, अर्जुन पिता नारायण महार, अंकित पिता अशोक वर्मा पांचो निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 11.35 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा रावला महलकचहरी मने रोड के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, 4/1 वाटरपंप पीली मिट्टी की खदान मदीना नगर का गेट आजाद नगर इंदौर निवासी इरशत पिता यासिफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 800 रूपये कीमत की 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 20.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हाथीपाला कलाली वाली गली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 122 साउथ तोडा इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, June 25, 2015
गाड़ी की लूट का चंद घंटों में पर्दाफाश, चार आरोपी गाड़ी सहित गिरफ्तार
इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.06.15 को प्रातः 8.10 बजे जूनी इन्दौर ब्रिज के उपर फरियादी ओंकार लाल शर्मा पिता स्व0 श्री नारायण जी शर्मा निवासी 85, वीर सावरकर नगर जिला इन्दौर अपनी स्कूटी एविएटर गाडी नं. एमपी/09/एसजी/5437 से अपने घर से दुकान नंदलाल पुरा चौराहे जा रहे थे, जूनी इन्दौर ब्रिज चढकर उतर रहे थे कि उतार में जैसे ही आये एक अज्ञात बदमाश दुबला पतला सा जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष काली शर्ट पहने गाडी के सामने आया और गाडी को पकडकर उनकी शर्ट की जैब पर झपटटा मारा जो उन्होने जेब पकड ली, तो आरोपी ने हाथ में रखी ईट का टुकड़ा उनके सिर पर मारा तथा उनकी गाडी स्कूटी एविएटर गाडी छीन कर भाग गया। उपरोक्त घटना की सूचना फरियादी व्दारा दी गई जिस पर से थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 342/2015 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया ।
उक्त गंभीरतम घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रातः की घटना होने के कारण आरोपी संभवतः आसपास के क्षेत्र में हो सकते है, अतः पूरें क्षेत्र में सर्चिग की जाये। उक्त निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर सर्चिग के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये हुलिये अनुसार काले शर्ट पहने दुबले लड़के की तलाश करते माणिकबाग कलाली पर बताये गये हुलिये का दुबला पतला लड़का काला शर्ट पहने मिला जिससे बारीकी से पूछताछ करते उक्त लड़के व्दारा अपना नाम अजय पिता गेंदालाल वर्मा (24) निवासी चोईथराम मंडी राजरानी नगर इन्दौर बताया। इसके द्वारा घटना में लूटी गई स्कूटी एविएटर गाड़ी अपने दोस्त अशोक, चंदर एवं कमल जो जूनी इन्दौर ब्रिज के नीचे साईड में उसकी मदद को छिपकर खड़े हुए थे, को गाडी लूटने के बाद सरवटे बस स्टैण्ड पर जाकर अशोक को दी जिसके एवज में अद्गाोक ने 500 रूपये शराब पीने के लिये दिये जो मै शराब पीने के लिये कलाली माणकबाग आ गया। अशोक, चंदर एवं कमल उक्त गाडी स्कूटीएविएटर को लेकर भावेश के पास गये, जो भावेश उसको गगन के पास ले गया जहॉ पर अशोक ने गगन से स्कूटी गिरवी रखने के एवज में 20 हजार रूपये लिये और अशोक ने 20 हजार का एक चेक गगन को दिया। भावेश एवं गगन दोनो उक्त वाहन स्कूटी एविएटर क्रं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर कलेक्टेट इन्दौर जाकर उक्त वाहन की खरीदी बिक्री हेतू 100/-रूपये का स्टाम्प गगन व्दारा अपनी आईडी प्रस्तुत कर क्रय किया और उस पर वाहन की लिखापढ़ी कराई गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना जिसमें वाहन स्कूटी एविएटर नं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर जाने संबंधी सूचना पर भावेश एवं गगन के कब्जे से गगन के घर 96-सी, यंत्र नगर इन्दौर से वाहन स्कूटी एविएटर बरामद किया जाकर वाहन की लिखापढ़ी स्टाम्प पेपर जप्त कर आरोपियों को पकड़ा गया। इस प्रकार आरोपियों व्दारा घटित गंभीर अपराध जिसमें फरियादी के साथ मारपीट कर गाड़ी छीनकर भाग जाने संबंधी गंभीर घटनाक्रम में पुलिस व्दारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर 04 घंटे में प्रकरण के आरोपियों 1. अजय पिता गेंदालाल वर्मा उम्र 24 साल नि0 चोईथमराम मंडी राजरानी नगर, 2. भावेश 3. गगन 4. चंदर 5. कमल को गिरफतार कर प्रकरण सदर में लूटा गया मश्रुका स्कूटी एविएटर एमपी/09/एसजी/5437 मय स्टाम्प पेपर सहित बरामद किया गया । प्रकरण में अन्य आरोपी अशोक की तलाश जारी है।
आरोपी गगन के विरूद्ध पूर्व में थाना भंवरकुंआ में 2-लूट, 1-307 एवं 1-मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार आरोपी भावेश के विरूद्ध थाना किशनगंज, जूनी इन्दौर, रावजीबाजार में 04 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
प्रकरण में आरोपियों की घेराबंदी कर 04 घंटे में प्रकरण का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में उनि. योगेश बरैया, प्रआर. संजय चतुर्वेदी, आर. नीरज, आर. राहुल, तथा आर. राजू का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम व्दारा उक्त सराहनीय कार्य के लिये उपरोक्त टीम को 5000/-रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
उक्त गंभीरतम घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रातः की घटना होने के कारण आरोपी संभवतः आसपास के क्षेत्र में हो सकते है, अतः पूरें क्षेत्र में सर्चिग की जाये। उक्त निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर सर्चिग के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये हुलिये अनुसार काले शर्ट पहने दुबले लड़के की तलाश करते माणिकबाग कलाली पर बताये गये हुलिये का दुबला पतला लड़का काला शर्ट पहने मिला जिससे बारीकी से पूछताछ करते उक्त लड़के व्दारा अपना नाम अजय पिता गेंदालाल वर्मा (24) निवासी चोईथराम मंडी राजरानी नगर इन्दौर बताया। इसके द्वारा घटना में लूटी गई स्कूटी एविएटर गाड़ी अपने दोस्त अशोक, चंदर एवं कमल जो जूनी इन्दौर ब्रिज के नीचे साईड में उसकी मदद को छिपकर खड़े हुए थे, को गाडी लूटने के बाद सरवटे बस स्टैण्ड पर जाकर अशोक को दी जिसके एवज में अद्गाोक ने 500 रूपये शराब पीने के लिये दिये जो मै शराब पीने के लिये कलाली माणकबाग आ गया। अशोक, चंदर एवं कमल उक्त गाडी स्कूटीएविएटर को लेकर भावेश के पास गये, जो भावेश उसको गगन के पास ले गया जहॉ पर अशोक ने गगन से स्कूटी गिरवी रखने के एवज में 20 हजार रूपये लिये और अशोक ने 20 हजार का एक चेक गगन को दिया। भावेश एवं गगन दोनो उक्त वाहन स्कूटी एविएटर क्रं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर कलेक्टेट इन्दौर जाकर उक्त वाहन की खरीदी बिक्री हेतू 100/-रूपये का स्टाम्प गगन व्दारा अपनी आईडी प्रस्तुत कर क्रय किया और उस पर वाहन की लिखापढ़ी कराई गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना जिसमें वाहन स्कूटी एविएटर नं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर जाने संबंधी सूचना पर भावेश एवं गगन के कब्जे से गगन के घर 96-सी, यंत्र नगर इन्दौर से वाहन स्कूटी एविएटर बरामद किया जाकर वाहन की लिखापढ़ी स्टाम्प पेपर जप्त कर आरोपियों को पकड़ा गया। इस प्रकार आरोपियों व्दारा घटित गंभीर अपराध जिसमें फरियादी के साथ मारपीट कर गाड़ी छीनकर भाग जाने संबंधी गंभीर घटनाक्रम में पुलिस व्दारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर 04 घंटे में प्रकरण के आरोपियों 1. अजय पिता गेंदालाल वर्मा उम्र 24 साल नि0 चोईथमराम मंडी राजरानी नगर, 2. भावेश 3. गगन 4. चंदर 5. कमल को गिरफतार कर प्रकरण सदर में लूटा गया मश्रुका स्कूटी एविएटर एमपी/09/एसजी/5437 मय स्टाम्प पेपर सहित बरामद किया गया । प्रकरण में अन्य आरोपी अशोक की तलाश जारी है।
आरोपी गगन के विरूद्ध पूर्व में थाना भंवरकुंआ में 2-लूट, 1-307 एवं 1-मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार आरोपी भावेश के विरूद्ध थाना किशनगंज, जूनी इन्दौर, रावजीबाजार में 04 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
प्रकरण में आरोपियों की घेराबंदी कर 04 घंटे में प्रकरण का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में उनि. योगेश बरैया, प्रआर. संजय चतुर्वेदी, आर. नीरज, आर. राहुल, तथा आर. राजू का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम व्दारा उक्त सराहनीय कार्य के लिये उपरोक्त टीम को 5000/-रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
कजलीगढ़ में लूट करने वाला चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, चारों आरोपियों से की जा रही है विस्तृत पूछताछ
इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस थाना सिमरोल क्षे़त्रान्तर्गत दिनांक 14.6.15 को फरियादी विजेद्र पुरी पिता योगेन्द्र पुरी निवासी इदांैर द्वारा अपने पॉच साथियों के साथ थाना सिमरोल पर रिपोर्ट किया कि उनके कजलीगढ़ घुमने जाने पर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा कजलीगढ के जंगल मे उन्हे घेरकर मारपीट कर चार मोबाईल, नगदी व सामान छीन लिया था जिस पर पुलिस थाना सिमरोल में अपराध कं्र0 224/15 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्र के कजलीगढ में आरोपीयान संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील को पुलिस के व्दारा गिरफ्तार किया गया एवं उनसे पूछताछ की गई जिसके आधाार पर उनसे लूटी गई राशि एवं
मोबाईल को बरामद किया गया! पुलिस के व्दारा इनसे की गई पूछताछ के आधाार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल चौथे आरोपी श्रीराम पिता कालूसिंह भील को दिनांक 23.6.15 को गिरफ्तार किया गया एवं इस घटना में इसके हिस्से में आया मोबाईल एवं नगदी राद्गिा बरामद की गई है। इस प्रकरण में गिरफ्तार किये गये आरोपी कान्हा भील पर पूर्व मे थाना सिमरोल में अपराध कं्र0 347/14 धारा 294,506,34 भादवि (मारपीट) एंव थाना पलासिया इंदौर में अपराध कं 767/12 धारा 379 भादवि (साधारण चोरी) का पंजीबद्व है। इसी प्रकार राहुल भील पर थाना सिमरोल पर अपराध कं 416/12 धारा 392 (लूट) भादवि का पंजीबद्व है। इस घटना के आधार पर इन आरोपियों पर पर यह पहला लूट का अपराध पंजीबध्द हुआ है।
इस लूट के मुखय आरोपी श्रीराम पिता कालू सिंह उर्फ कालूराम भील से पूछताछ की गई है जिसमें उसने इसके पहले संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील के व्दारा इस तरह की 2-3 घटना की जाना बताया गया है। प्रकरण में आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।
मुखय आरोपी श्रीराम पिता कालू सिंह उर्फ कालूराम भील का घटना के संबंध में पुलिस को दिया गया बयान निम्नानुसार है :- ''मैं ग्राम जगजीवन ग्राम जगंल के किनारे रहता हूं। मेरे दो भाई है मेरे छोटे भाई का नाम छोटा उर्फ रामप्रसाद उर्फ भुरु है जो आईटीआई सिमरोल मे ड्रायवरी करता है। मेरे माता पिता पासके जंगल में घर में रहते हैं बकरी चराते है और हमारे पास खेती नहीं है हमें किसी दूसरे की खेती मिल जाती है तो करते है। मेरी दो बहिन नर्मदी व धापू है मेरी बडी बहिन नया गॉव मे रतन के साथ ब्याही है व गॉंव मे ही रहती है, और दूसरी बहिन राजगढ जिले मे टावर के पीछे रहती है जिसके पति का नाम संतोष है। आठ दस साल पहले मेरी शादी हुई थी, पहली औरत दुर्गा बाई ग्राम बडिया कीमा मे रहती थी जो मुझे छोड कर चली गई क्यो छोड कर चली गई नही पता। उससे बच्चे नही हुये थे बच्चे न होने से पत्नि की मर्जी से मैने दूसरी शादी किया। मेरी दूसरी औरत घाटाबिल्लोद की रहने वाली है जिसका नाम शायरी है। मेरा बडा लडका 8 साल का है जिसका नाम सालिगराम है तथा छोटी लडकी 5 साल की है जिसका नाम काली बाई है। मेरी औरत व बच्चे सागोर कुटीर मे रह रहे है। घटना के बारे मे बताया कि आज से 8-10 दिन पहले रविवार के दिन शाम 5 बजे की बात है मै घर मे बिजली के तार का काम कर रहा था उसी समय मेरे पास कान्हा भील और राहुल भील और संजय तीनो आये और बोले कि जंगल से चल तेरी जूडी (लकडी) लाना। मैने 8 दिन पहले कान्हा से कहा था कि मुझे लकडीचाहिये तो उसने कहा था कि ठीक है लकडी ला देगे। मेरे साथी संजय पिता दिलीप भील कान्हा उर्फ कानू पिता मदन भील एंव राहुल पिता बालू भील जो मेण्डल गॉंव मे ही रहते है। मै लकडी लाने के लिये उनके साथ चल दिया हम लोग कजलीगढ किले के पास खडे हो गये संजय के पास गोफन था बाकी के पास लठ थे हम लोग लकडी लाने के लिये पहले जंगल मे लकडी काट देते है फिर छिपा देते है और लकडी सूखने के बाद उसे शाम को जाकर बटोर कर ले आते है। कजलीगढ किले के पास जब हम खडे थे तब दो मोटर सायकल पर 06 लडके आये जो अपनी - अपनी मोटर सायकल उपर किले के पास ही खडी करके नीचे खाई मे जहॉ पानी बह रहा था उतर गये जहॉ लडके लडकियां घुमने फिरने के लिये आते है। हम चारों भी नीचे उतर गये और वहॉ जाकर हम चारों ने उन्हें घेर लिया और गोफन से पत्थर मारने लगे एक लडके के ऑख मे लगा। हम चारों ने लठ से उन्हें डराया धमकाया और उनके पास जो मोबाईल फोन तथा उनके पर्स व नगदी पैसे छीन लिये। फिर उनको वहीं रोककर रखा था क्योंकि उपर आने जाने वाले लोग भी थे। एक घण्टे के बाद जब अंधेरा होने लगा तब उन्हें छोड दिया। हम लोगों ने जो मोबाईल लिया था उनमें से सिम निकाल लिया था तथा उनके मॉगने पर वापस कर दिया। उनके साथ कोई भी लडकी नही थी। मैने कजलीगढ मे व नीचे जंगल में किसी भी महिला या लडकी के साथ कोई गलत काम व छेडछाड नहीं किया है मेरे तीनों साथियों ने कोई महिला या लडकी के साथ कोई गलत काम व छेडछाड उस दिन नही किया, और अगर किया हो तो यह जानकारी मुझे नहीं है। मेरे हिस्से मे 250 रुपये और 01 मोबाईल और एक पर्स भी आया था। हम लोगों ने आपस मे पर्स मोबाईल व पैसे बॉंट लिये तीनों ने 01-01 मोबाईल व पर्स ले लिया व नगदी ले लिये थे। राहुल ने मोबाईल व पर्स एक बैग मे रख लिया था और सभी मेण्डल तरफ भाग गये। हमने उन लडकों को छोड दिया था। हमारे साथी तीनों मेण्डल गॉंव चले गये और मैं वहॉ से भागते हुये राजगढ जहॉ मेरी बहिन रहती ह,ै वहॉ चला गया था। मैंने लूटा गया सामान मोबाईल, पर्स व 100 रुपये पुलिस को दे दिये है। मेरे साथी ने दो तीन साल पहले भी लूट व चोरी की थी।
आरोपी संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील से पुलिस के व्दारा पूछताछ की गई जिसमें इस घटना के पूर्व 2-3 घटनाएं की जाना बताया गया है।इस संबंध में इन आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी एवं इन घटनाओं के अतिरिक्त किसी तरह की घटना किये जाने के तथ्य प्रकाश में आये जाने पर तदनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस दल के व्दारा इस स्थल एवं आस पास के पर्यटन स्थलों पर लगातार पेटोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर भी सोशल मीडिया के माध्यम से एवं समाचार पत्र के माध्यम से जनता को दिये गये हैं!
पुलिस के व्दारा विस्तृत रूप से जॉंच की जा रही है एवं कोई नवीन तथ्य सामनें आने पर उसकी छानबीन की जाकर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्र के कजलीगढ में आरोपीयान संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील को पुलिस के व्दारा गिरफ्तार किया गया एवं उनसे पूछताछ की गई जिसके आधाार पर उनसे लूटी गई राशि एवं
मोबाईल को बरामद किया गया! पुलिस के व्दारा इनसे की गई पूछताछ के आधाार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल चौथे आरोपी श्रीराम पिता कालूसिंह भील को दिनांक 23.6.15 को गिरफ्तार किया गया एवं इस घटना में इसके हिस्से में आया मोबाईल एवं नगदी राद्गिा बरामद की गई है। इस प्रकरण में गिरफ्तार किये गये आरोपी कान्हा भील पर पूर्व मे थाना सिमरोल में अपराध कं्र0 347/14 धारा 294,506,34 भादवि (मारपीट) एंव थाना पलासिया इंदौर में अपराध कं 767/12 धारा 379 भादवि (साधारण चोरी) का पंजीबद्व है। इसी प्रकार राहुल भील पर थाना सिमरोल पर अपराध कं 416/12 धारा 392 (लूट) भादवि का पंजीबद्व है। इस घटना के आधार पर इन आरोपियों पर पर यह पहला लूट का अपराध पंजीबध्द हुआ है।
इस लूट के मुखय आरोपी श्रीराम पिता कालू सिंह उर्फ कालूराम भील से पूछताछ की गई है जिसमें उसने इसके पहले संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील के व्दारा इस तरह की 2-3 घटना की जाना बताया गया है। प्रकरण में आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।
मुखय आरोपी श्रीराम पिता कालू सिंह उर्फ कालूराम भील का घटना के संबंध में पुलिस को दिया गया बयान निम्नानुसार है :- ''मैं ग्राम जगजीवन ग्राम जगंल के किनारे रहता हूं। मेरे दो भाई है मेरे छोटे भाई का नाम छोटा उर्फ रामप्रसाद उर्फ भुरु है जो आईटीआई सिमरोल मे ड्रायवरी करता है। मेरे माता पिता पासके जंगल में घर में रहते हैं बकरी चराते है और हमारे पास खेती नहीं है हमें किसी दूसरे की खेती मिल जाती है तो करते है। मेरी दो बहिन नर्मदी व धापू है मेरी बडी बहिन नया गॉव मे रतन के साथ ब्याही है व गॉंव मे ही रहती है, और दूसरी बहिन राजगढ जिले मे टावर के पीछे रहती है जिसके पति का नाम संतोष है। आठ दस साल पहले मेरी शादी हुई थी, पहली औरत दुर्गा बाई ग्राम बडिया कीमा मे रहती थी जो मुझे छोड कर चली गई क्यो छोड कर चली गई नही पता। उससे बच्चे नही हुये थे बच्चे न होने से पत्नि की मर्जी से मैने दूसरी शादी किया। मेरी दूसरी औरत घाटाबिल्लोद की रहने वाली है जिसका नाम शायरी है। मेरा बडा लडका 8 साल का है जिसका नाम सालिगराम है तथा छोटी लडकी 5 साल की है जिसका नाम काली बाई है। मेरी औरत व बच्चे सागोर कुटीर मे रह रहे है। घटना के बारे मे बताया कि आज से 8-10 दिन पहले रविवार के दिन शाम 5 बजे की बात है मै घर मे बिजली के तार का काम कर रहा था उसी समय मेरे पास कान्हा भील और राहुल भील और संजय तीनो आये और बोले कि जंगल से चल तेरी जूडी (लकडी) लाना। मैने 8 दिन पहले कान्हा से कहा था कि मुझे लकडीचाहिये तो उसने कहा था कि ठीक है लकडी ला देगे। मेरे साथी संजय पिता दिलीप भील कान्हा उर्फ कानू पिता मदन भील एंव राहुल पिता बालू भील जो मेण्डल गॉंव मे ही रहते है। मै लकडी लाने के लिये उनके साथ चल दिया हम लोग कजलीगढ किले के पास खडे हो गये संजय के पास गोफन था बाकी के पास लठ थे हम लोग लकडी लाने के लिये पहले जंगल मे लकडी काट देते है फिर छिपा देते है और लकडी सूखने के बाद उसे शाम को जाकर बटोर कर ले आते है। कजलीगढ किले के पास जब हम खडे थे तब दो मोटर सायकल पर 06 लडके आये जो अपनी - अपनी मोटर सायकल उपर किले के पास ही खडी करके नीचे खाई मे जहॉ पानी बह रहा था उतर गये जहॉ लडके लडकियां घुमने फिरने के लिये आते है। हम चारों भी नीचे उतर गये और वहॉ जाकर हम चारों ने उन्हें घेर लिया और गोफन से पत्थर मारने लगे एक लडके के ऑख मे लगा। हम चारों ने लठ से उन्हें डराया धमकाया और उनके पास जो मोबाईल फोन तथा उनके पर्स व नगदी पैसे छीन लिये। फिर उनको वहीं रोककर रखा था क्योंकि उपर आने जाने वाले लोग भी थे। एक घण्टे के बाद जब अंधेरा होने लगा तब उन्हें छोड दिया। हम लोगों ने जो मोबाईल लिया था उनमें से सिम निकाल लिया था तथा उनके मॉगने पर वापस कर दिया। उनके साथ कोई भी लडकी नही थी। मैने कजलीगढ मे व नीचे जंगल में किसी भी महिला या लडकी के साथ कोई गलत काम व छेडछाड नहीं किया है मेरे तीनों साथियों ने कोई महिला या लडकी के साथ कोई गलत काम व छेडछाड उस दिन नही किया, और अगर किया हो तो यह जानकारी मुझे नहीं है। मेरे हिस्से मे 250 रुपये और 01 मोबाईल और एक पर्स भी आया था। हम लोगों ने आपस मे पर्स मोबाईल व पैसे बॉंट लिये तीनों ने 01-01 मोबाईल व पर्स ले लिया व नगदी ले लिये थे। राहुल ने मोबाईल व पर्स एक बैग मे रख लिया था और सभी मेण्डल तरफ भाग गये। हमने उन लडकों को छोड दिया था। हमारे साथी तीनों मेण्डल गॉंव चले गये और मैं वहॉ से भागते हुये राजगढ जहॉ मेरी बहिन रहती ह,ै वहॉ चला गया था। मैंने लूटा गया सामान मोबाईल, पर्स व 100 रुपये पुलिस को दे दिये है। मेरे साथी ने दो तीन साल पहले भी लूट व चोरी की थी।
आरोपी संजय भील, कान्हा भील एंव राहुल भील से पुलिस के व्दारा पूछताछ की गई जिसमें इस घटना के पूर्व 2-3 घटनाएं की जाना बताया गया है।इस संबंध में इन आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी एवं इन घटनाओं के अतिरिक्त किसी तरह की घटना किये जाने के तथ्य प्रकाश में आये जाने पर तदनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस दल के व्दारा इस स्थल एवं आस पास के पर्यटन स्थलों पर लगातार पेटोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर भी सोशल मीडिया के माध्यम से एवं समाचार पत्र के माध्यम से जनता को दिये गये हैं!
पुलिस के व्दारा विस्तृत रूप से जॉंच की जा रही है एवं कोई नवीन तथ्य सामनें आने पर उसकी छानबीन की जाकर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)