Thursday, June 25, 2015

गाड़ी की लूट का चंद घंटों में पर्दाफाश, चार आरोपी गाड़ी सहित गिरफ्‌तार

इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.06.15 को प्रातः 8.10 बजे जूनी इन्दौर ब्रिज के उपर फरियादी ओंकार लाल शर्मा पिता स्व0 श्री नारायण जी शर्मा निवासी 85, वीर सावरकर नगर जिला इन्दौर अपनी स्कूटी एविएटर गाडी नं. एमपी/09/एसजी/5437 से अपने घर से दुकान नंदलाल पुरा चौराहे जा रहे थे, जूनी इन्दौर ब्रिज चढकर उतर रहे थे कि उतार में जैसे ही आये एक अज्ञात बदमाश दुबला पतला सा जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष काली शर्ट पहने गाडी के सामने आया और गाडी को पकडकर उनकी शर्ट की जैब पर झपटटा मारा जो उन्होने जेब पकड ली, तो आरोपी ने हाथ में रखी ईट का टुकड़ा उनके सिर पर मारा तथा उनकी गाडी स्कूटी एविएटर गाडी छीन कर भाग गया।  उपरोक्त घटना की सूचना फरियादी व्दारा दी गई जिस पर से थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 342/2015 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया । 
उक्त गंभीरतम घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रातः की घटना होने के कारण आरोपी संभवतः आसपास के क्षेत्र में हो सकते है, अतः पूरें क्षेत्र में सर्चिग की जाये। उक्त निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर सर्चिग के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये हुलिये अनुसार काले शर्ट पहने दुबले लड़के की तलाश करते माणिकबाग कलाली पर बताये गये हुलिये का दुबला पतला लड़का काला शर्ट पहने मिला जिससे बारीकी से पूछताछ करते उक्त लड़के व्दारा अपना नाम अजय पिता गेंदालाल वर्मा (24) निवासी चोईथराम मंडी राजरानी नगर इन्दौर बताया। इसके द्वारा घटना में लूटी गई स्कूटी एविएटर गाड़ी अपने दोस्त अशोक, चंदर एवं कमल जो जूनी इन्दौर ब्रिज के नीचे साईड में उसकी मदद को छिपकर खड़े हुए थे, को गाडी लूटने के बाद सरवटे बस स्टैण्ड पर जाकर अशोक को दी जिसके एवज में अद्गाोक ने 500 रूपये शराब पीने के लिये दिये जो मै शराब पीने के लिये कलाली माणकबाग आ गया। अशोक, चंदर एवं कमल उक्त गाडी स्कूटीएविएटर को लेकर भावेश के पास गये, जो भावेश उसको गगन के पास ले गया जहॉ पर अशोक ने गगन से स्कूटी गिरवी रखने के एवज में 20 हजार रूपये लिये और अशोक ने 20 हजार का एक चेक गगन को दिया।  भावेश एवं गगन दोनो उक्त वाहन स्कूटी एविएटर क्रं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर कलेक्टेट इन्दौर जाकर उक्त वाहन की खरीदी बिक्री हेतू 100/-रूपये का स्टाम्प गगन व्दारा अपनी आईडी प्रस्तुत कर क्रय किया और उस पर वाहन की लिखापढ़ी कराई गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना जिसमें वाहन स्कूटी एविएटर नं0 एमपी/09/एसजी/5437 लेकर जाने संबंधी सूचना पर भावेश एवं गगन के कब्जे से गगन के घर 96-सी, यंत्र नगर इन्दौर से वाहन स्कूटी एविएटर बरामद किया जाकर वाहन की लिखापढ़ी स्टाम्प पेपर जप्त कर आरोपियों को पकड़ा गया।  इस प्रकार आरोपियों व्दारा घटित गंभीर अपराध जिसमें फरियादी के साथ मारपीट कर गाड़ी छीनकर भाग जाने संबंधी गंभीर घटनाक्रम में पुलिस व्दारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर 04 घंटे में प्रकरण के आरोपियों 1. अजय पिता गेंदालाल वर्मा उम्र 24 साल नि0 चोईथमराम मंडी राजरानी नगर, 2.  भावेश  3. गगन   4.  चंदर  5. कमल को गिरफतार कर प्रकरण सदर में लूटा गया मश्रुका स्कूटी एविएटर एमपी/09/एसजी/5437 मय स्टाम्प पेपर सहित बरामद किया गया ।  प्रकरण में अन्य आरोपी अशोक की तलाश जारी है। 
आरोपी गगन के विरूद्ध पूर्व में थाना भंवरकुंआ में 2-लूट, 1-307 एवं 1-मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार आरोपी भावेश के विरूद्ध थाना किशनगंज, जूनी इन्दौर, रावजीबाजार में 04 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
प्रकरण में आरोपियों की घेराबंदी कर 04 घंटे में प्रकरण का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में उनि. योगेश बरैया, प्रआर. संजय चतुर्वेदी, आर. नीरज, आर. राहुल, तथा आर. राजू का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।  
पुलिस अधीक्षक पश्चिम व्दारा उक्त सराहनीय कार्य के लिये उपरोक्त टीम को 5000/-रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment