Thursday, June 25, 2015

हत्या के आरोपी का सहयोग करने व षड़यन्त्र में शामिल होने के आरोप में पांच गिरफ्तार थाना चंदन नगर व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.05.2014 को आरोपी त्रिलोक सिंह पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी राज नगर इंदौर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षड़यंत्र पूर्वक युवक नितिन राठौर निवासी लोकनायक नगर इंदौर की चाकूओ से गोद कर सरेआम हत्या कर दी थी। उक्त हत्या करने से पूर्व त्रिलोक सिंह द्वारा अन्य साथियों को इस बाबत तैयार कर लिया गया था कि हत्या करने के उपरान्त वह इनकी मदद लेकर फरारी काटेगा। ज्ञातव्य है कि बदमाश त्रिलोक सिंह के गिरफ्तारी के लिये  पुलिस द्वारा 20 हजार रूपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था। दिनांक 18-06-2015 को क्राईम ब्रांच इंदौर व पुलिस थाना चंदन नगर की संयुक्त टीम द्वारा इसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
       पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा ऐसे फरार आरोपियों को आश्रय देने व सहयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द भी कार्यवाही हेतुसभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में आरोपी त्रिलोक सिंह की मदद करने वालो के संबध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा फरार इनामी आरोपी त्रिलोक सिंह से की गई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हत्या के पूर्व से ही निर्धारित योजना के मुताबिक राहुल पिता मदनलाल बिजवा निवासी राजाबाग कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर द्वारा इसे अपनी मोटर सायकल एमपी/09/एनटी/9883 घटना के उपरांत भागने हेतु उपलब्ध कराई गई। इसके उपरांत विजय केवट पिता जगन्नाथ (26) निवासी अंजनी नगर थाना बाणगंगा इंदौर द्वारा फरारी काटने हेतु अपना मकान उपलब्ध कराया गया। जिसमें त्रिलोक 8 दिन तक छुपा रहा। इस दौरान प्रमोद पिता जगदीश जायसवाल (29) निवासी माली मोहल्ला थाना छत्रीपुरा द्वारा इसे खाना पहूचाया गया तथा बाद में त्रिलोक को स्वयं के मकान में 2 माह तक छुपा कर रखा। इसके उपरांत आलू उर्फ आलोक पिता लक्ष्मीनारायण चौहान (29) निवासी माली मोहल्ला थाना छत्रीपुरा द्वारा इसे स्वयं के मकान में 2 माह तक छुपा कर रखा जाकर खाना उपलब्ध कराया गया। अजय पिता मोतीलाल वर्मा(21) निवासी नगीन नगर इंदौर द्वारा अपने मूल गांव ग्राम बेड़िया जिला खरगोन में ले जाकर त्रिलोक को रखा गया व 1500 रूपये प्रति माह आर्थिक सहायता भी की गई ।
       उपरोक्त पांचो आरोपियों को, फरार आरोपी त्रिलोक सिंह की षड़यंत्र पूर्वक मदद करने के कारण क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना चंदन नगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही राहुल की मोटर साईकिल भी जप्त कर ली गई है।

बांये से दांये प्रमोद, अजय, आलोक, विजय तथा राहुल


No comments:

Post a Comment