Thursday, June 25, 2015

बिना प्रिसक्रिप्सन के प्रतिबंधित नाइट्रावेट टेबलेट बेचने वाला मेडीकल स्टोर मालिक पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2015- पिछले दिनों थाना लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत में हुई चाकूबाजी व लूट की घटना केआरोपियों से पूछताछ करने पर यह तथ्य लसूड़िया पुलिस के सामने आया कि इन वारदातों में नाइट्रावेट टेबलेट्‌स की भूमिका होती है। आरोपियों द्वारा इन नद्गो की टेबलेट्‌स का सेवन करके चाकूबाजी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
          इस पर इन आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इंदौर शहर के कई मेडिकल स्टोर के मालिकों द्वारा प्रतिबंधित नाइट्रा ड्रग्स जो नद्गों की दवा है, बिना डाक्टर की सलाह व प्रिसक्रिप्सन के बेची जा रही है। इसी तारतम्य में कल दिनांक 24.06.15 को पापा जनरल स्टोर्स बापूगांधी नगर के पास अनिल पिता कैशवराम अग्रवाल निवासी परदेशीपुरा को बिना डॉक्टर के लिखित प्रिसक्रिप्सन के नाइट्रावेट टेबलेट्‌स बैचते हुये रंगे हाथ पकडा गया। इसके कब्जे से प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप की 18 बोटल एवं अन्य नाइट्रावेट टेबलेट्‌स जो प्रतिबंधित हैं, जप्त की गयी। आरोपी से इन नशे की टेबलेट्‌स के संबंध में कागजात आदि के बारे में पूछा गया तो उसके द्वारा किसी प्रकार के लिखित में पर्चा या कागजात नही होना बताया। आरोपी का मालवा मिल चौराहा पर मेडिकल स्टोर है। जिससे आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जारही है, जिससे अन्य प्रकरणों के खुलासा होने की प्रबल संभावना है।


No comments:

Post a Comment