Thursday, June 25, 2015

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा चार पेशेवर नकबजन गिरफ्‌तार, नौ तोला सोना व एक किलाग्राम चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर 25 जून 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा पेशेवर नकबजन गिरोह के चार लोगों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। कल दिनांक 24.06.15 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर कलाली के पास से शातिर नकबजन 1. राजेश उर्फ राज काला पिता रामधन सिंह चौहान (37) निवासी मेघदूत नगर इंदौर, 2. राहुल उर्फ अल्टू पिता नरेन्द्र सोलाट (21) निवासी शबरी नगर इंदौर, 3. विक्की उर्फ विवेक पिता सुनील जैन (24) निवासी बड़ी भमौरी इंदौर तथा 4. सन्नी पिता तुलसीराम वर्मा (20) निवासी जूनियर बजरंग नगर इंदौर को पकड़कर पूछताछ करने पर, उनके द्वारा थाना क्षेत्र में पिछले महिनों में की गयी नकबजनी के5 मामलों का खुलासा हुआ।
         आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सन्नी ओला कैब का ड्रायवर है, जो अपनी ओला कैब से रात में अपने साथियों के साथ आसानी से सूने मकानों की रैकी कर लेते थे, और बाद में मौका पाकर राज काला उर्फ राजेश तथा विक्की उर्फ विवेक घर का ताला तोड़कर उसमे रखे कीमती जेवर व नगदी चुरा लाते थे। बदमाश राहुल उर्फ अल्टू अपनी मंदसौर में रहने वाली किसी गर्लफें्रड के सामने अपना स्टेटस ऊंचा दिखाने के लिये चोरी  कीे गैंग में शामिल हुआ था। आरोपी राज काला जनरल स्टोर चलाता है व जुऑ खेलने की लत के कारण कर्जा हो जाने के कारण चोरी करने लगा। उक्त गिरोह ने गौरी नगर, सुखलिया, वीणा नगर क्षेत्र में पिछले दिनों कई वारदाते की है। पुलिस द्वारा इनके पास से 9 तौला सोना व एक किलोग्राम चांदी के जेवरात अब तक जप्त किये जा चुके है। उक्त आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
       उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनि पूरण सिंह सोलंकी, सउनि राठौर, प्रआर. 1784 रमजान, आर. 1749देवेन्द्र तथा आर. 2992 प्रवीण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

                                     बांये से दांये राहुल मराठा, सन्नी वर्मा, राजेश सिंह, विवेक जैन

No comments:

Post a Comment