Friday, June 26, 2015

20 हजार रूपयें का ईनामी फरार बदमाश अमरभांजा गिरफ्‌तार फरारी काटने में सहयोग करने वाले 6 आश्रयदाता भी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 26 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोषकुमार सिंह द्वारा इन्दौर जिलें में लम्बे समय से फरार चल रहे शातिर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया था, साथ ही साथ इन फरार आरोपियों को संरक्षण देने वाले आश्रयदाताओं की पहचान कर, उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। ऐसा ही एक फरार व 20 हजार ईनामी बदमाश, जो शहर में व्यापारियों व बिल्डरो को फोन पर धमका कर अवैध वसूली करने मे माहिर व पुलिस थाना परदेशीपुरा के कुखयात गुंडे अमरभांजा को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
         शातिर बदमाश अमरभांजा के विरूद्ध 21 अपराध दर्ज है, यह पुलिस थाना परदेशीपुरा, एरोड्रम, जूनी इन्दौर, भंवरकुआं व जिला उज्जैन के थाना माधव नगर के अपराधो में फरार चल रहा था तथा इसके विरूद्ध पुलिस थाना खजराना के चार स्थायी वारंट भी लंबित थे। इन्दौर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि बदमाश अमरभांजा अपने साथियों से मिलने और पैसे लेने गोम्मटगिरी के जंगल में पितृ पर्वत के पास में आने वाला हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा उसके दोस्तों पर निगाह रखते हुए घात लगाकर, बदमाश अमरभांजा व उसके 6 दोस्तो को पकड़ लिया।पुलिस को इसके पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। 
        बदमाश अमरभांजा लम्बे समय से फरार चल रहा था, इसने पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत फरियादी संजू माहोरे पिता भेरूसिंह माहोरे निवासी 11 तिरूपति नगर को फोन पर धमकी देकर के 50 लाख रूपयें की मांग की थी, जिस पर अप. क्रं 183/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध दिनांक 05.03.14 को पंजीबद्ध किया था। इस बदमाश ने पुनः दिनांक 19.05.14 को फरियादी संजू माहोरे को 50 लाख के लिये धमकाया था, जिस पर अप. क्रं 397/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था, पुलिस थाना एरोड्रम के इन दोनों अपराधो में फरार चल रहा था तथा इन्दौर जिलें के अन्य थानों के अपराधों में भी फरार चल रहा था। इसकी लगातार तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिल रहा था और लगातार फरार होकर के इसी प्रकार के अपराध अपने सहयोगियों की मदद से करता आ रहा था। आरोपी अमरभांजा द्वारा पुनः दिनांक 23.06.15 को थाना एरोड्रम के फरियादी मोहम्मद आरिख खान पिता हाजी अनवर खान तथा थाना जूनी इन्दौर के फरियादी हैदर अली पिता सफदर अली को मकान बेचने पर पैसोके लिये धमकाया था तथा इसके गुर्गे दोनों फरियादियों से पूर्व में रूपयें वसूल भी चुके थे, आरोपी द्वारा पुनः धमकाने पर इसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्‌तारी के लगातार प्रयास जा रहे थें, जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने अमरभांजा पिता भगवानदास अहिरवार (35) निवासी म.न. 541 कुलकर्णी का भट्‌टा थाना परदेशीपुरा सहित उसको आश्रय देने वाले निम्न 6 आरोपियों सहित गिरफ्‌तार किया है-
1.    राकेश पिता रामविशाल वर्मा (38) निवासी 121 गोमती नगर इंदौर
2.    रामसिंह पिता शिवदयालसिंह जादौन (44) निवासी म.नं. 150 स्कीम नं. 51 इंदौर
3.    बबलू उर्फ अभिषेक पिता जीवनसिंह ठाकुर (33) निवसी 25 छत्रीबाग इंदौर
4.    भीमसिंह पिता स्व. बाबूलाल यादव (40) नि. 132 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर
5.    गोविंद पिता दामोदर वाल्मिक (24) नि. गाड़ी अड्‌डा थाना रावजी बाजार इंदौर
6.    मनोज पिता रामचरण नागर (35) नि. धीरज नगर वेलोसिटी टॉकीज के पीछे इंदौर

          उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवंसराहनीय योगदान रहा।


        बांये से दांये गोविन्द, अमर भांजा, भीमसिंह यादव, बबलू ठाकुर, रामसिंह, राकेश वर्मा तथा मनोज नागर


No comments:

Post a Comment