Monday, August 6, 2018

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुख्यात बदमाश करण पिता भग्गू भगवान पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना  एरोड्रम द्वारा बदमाश करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे निवासी पंचशील नगर इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी करण पिता भगवान क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश करण के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना, धमकाना लूट करना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, अड़ीबाजी कर वसूली करना तथा हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के कुल एक दर्जन से अधिक अपराध पुलिस थाना एरोड्रम पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश करण के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायम तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी करण को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, आर. कृष्ण कुमार पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय, आर. अरविन्द सिंह तोमर एवं थाना राजेन्द्र नगर के आर. अनामत अली, विलियम सिंह कीसराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment