Monday, August 6, 2018

दो सूदखोर पुलिस थाना गाँधी नगर द्वारा गिरफ्तार, सूदखोरों से स्टाम्प व चेक भी किये जप्त



इन्दौर- दिनांक 06 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रूप से सूदखोरी करने वाले व इनमे संलिप्त लोगो के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना प्रभारी गाँधी नगर सुश्री नीता देअरवाल व उनकी टीम को क्षेत्र अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें गयें।
            इसी कड़ी में पुलिस थाना गांधीनगर पर दिनांक 05.08.18 को फरियादिया शारद पति प्रकाश निवासी, पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इन्दौर ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र देकर बताया कि फरियादिया शारदा ने  4 साल पहले सावन परमार से 1 लाख रुपये ब्याज पर लिये थे है, उसनें पैसा लेने के लिये सावन परमार को एक कोरे चेक व एक स्टाम्प दिये थे। जिसका ब्याज सुदखोरी के 1,50,000 रुपये दे चुके है। दिनांक 03.08.18 को सावन परमार व राहुल परमार दोनों आकर गाली गुप्ता करनें लगें और धमकी देने लगें कि तुम्हारें पति को मार डालेगें और लडकियों को उठवा देगें फिर आज सुबह करीब 10 बजे सावन परमार व राहुल परमार दोनों मेरे घर पर आये और घर में घुसकर मां बहन की अश्लील गाली गलोज देने लगे है। मैंने बोली कि मेरे पति घर पर नही है तो दोनों बोले की मेरे पैसे ब्याज सहित 2,10,000 हो गये है। पैसे दे देना नही तो तेरे आदमी को रोड पर मार डालेगें नही तो तेरा घर खाली करवा देगें और  मेरी लडकी आरती को सावन ने हाथापाई कर दो थप्पड मार दिया हमारी इलाज में सारा पैसा लग चुका है और मेरी हालत इतनी खराब है कि मैं इनका पैसा चुका नही सकती हूँ हमारी हालत पैसे देने की नही है और सावन परमार  और उसका भाई राहुल परमार दोनों 3 प्रतिशत ब्याज के अलावा 5 प्रतिशत का ब्याज मांग रहे है, हम लोग इन दोनों से काफी परेशान हो चुके है। उक्त शिकायती आवेदन पत्र पर से पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा अपराध धारा 452,294,323,504,34 भादवि एवं मध्यप्रदेश  ऋणियो का संरक्षण अधिनियम का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द किया जाकर  विवेचना मे लिये गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान तत्परता पूर्वक कार्यवाही करतें हुए आरोपी 1. सावन परमार पिता बबुलाल परमार, 2. राहुल परमार पिता बाबुलाल परमार नि. पंचायत क्षेत्र गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री नीता देअरवाल, प्रआर सुभाष, आर इंदर, आर सुनिल पाल की अहम भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment