इन्दौर-दिनांक
26 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज पर दिनांक 19.10.17 को
लगभग 14:25 पर थाना क्षेत्रान्तर्गत, ग्राम अजनोद रेल्वे फाटक के पास सडक के
किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30 साल का शव पडा होने की सूचना प्राप्त
हुई। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चन्द्रावतीगंज राममूर्ति छावनिया अपनी टीम
सहित घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति जिसके
हाथ पर शंकर लिखा था की लाश मिलीं। घटनास्थल का निरीक्षण कर मर्ग क्र. 10/17
धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच प्रारंभ की गई। घटनास्थल के निरीक्षण आदि के
आधार पर ऐसा प्रतीत हुआ कि मृतक शंकर को किसी अन्य स्थान पर मारकर साक्ष्य छुपाने
की दृष्टि से, लाश को यहां पर पटका गया है।
उक्त प्रकरण एक अंधेकत्ल का मामला प्रतीत होने
से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण का
शीघ्र खुलासा कर व आरोपियों का पता लगाकर, गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेकसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
प्रो.सु./ग्रामीण श्री प्रशांत चौबे केमार्गदर्शन में, उक्त अंधें कत्ल
को सुलझाने हेतु एक टीम गठित की गयी। जिसमें एस.डी.ओ.पी. सांवेर श्री बी.पी. वर्मा,
थाना
प्रभारी चन्द्रावतीगंज श्रीमती राममूर्ति छावनिया एवं उनि. अंकित शर्मा की टीम
द्वारा उक्त अंधेकत्ल की हरबिंदु को ध्यान में रखते हुए विवेचना की गयी। टीम
द्वारा काफी बारीकी एवं तत्परता से पतारसी की जाकर कड़ी से कड़ी को मिलाते हुए,
मृतक
शंकर की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों 1 राकेश पिता बद्रीलाल भील निवासी
भडकिया तलाई थाना बदनावर, 2. नंदराम पिता राकेश भील, 3. राहुल
पिता भेरू भील निवासी भटवारिया कला थाना बदनावर जिला धार तथा 4. बाबू
पिता भेरू भील निवासी श्रीराम नगर छोटा बांगडदा थाना एरोड्रम को काफी मशक्कत से
चमारिया नाका रतलाम, ग्राम भटवारिया कला, बदनावर तथा
श्रीराम नगर छोटा बांगडदा से पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ पर
उन्होने बताया कि, उनके द्वारा मृतक शंकर को घुमाने के बहाने ले
जाकर उसकी हत्या ग्राम बलगारा में कर लाश को ठिकाने लगाने व सबूत मिटाने के लिये
उद्देश्य से लाश को वहां से करीब 4 किमी दूर अजनोद रेल्वे फाटक के पास
कछालिया रोड किनारे फेंक दी थी। जिस पर अपराध क्र.49/17 धारा 302,
201, 323, 34 भा.द.वि. का दर्ज कर उक्त चारो आरोपीगण 1 राकेश भील 2
राकेश का पुत्र नंदराम, 3 राहुल तथा 4 बाबू को
गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रकरण का आरोपी राकेश पिता
बद्रीलाल भील के विरूद्ध करीब 15 अपराध थाना बदनावर पर पंजीबद्ध होकर
थाना बदनावर का सूचीबद्ध गुडा है तथा स्थाई वारंटी भी हैं। आरोपी राकेश की पत्नी
के मृतक शंकर से अवैध संबंध होने की आशंका के कारण आरोपियों ने मृतक शंकर की हत्या
की है।
उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को
पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. सांवेर श्री बी.पी.
वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी चन्द्रावतीगंज श्रीमती राममूर्ति छावनिया,
उनि
श्री अंकित शर्मा, आर. 440 मदन सौलंकी तथा
सैनिक 129 बालूसिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment