Thursday, October 26, 2017

लिफ्ट मांगने के बहाने से लूट करने वाले आरोपी, अपनी महिला साथी सहित, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर एवं क्षेत्र में सघन चैंकिग कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों को गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा लिफ्ट मांगने के बहाने से लूट करने वाली महिला आरोपी को उसके दो पुरूष साथियों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 26.10.17 को फरियादी सचिन पिता संतोष सोनी उम्र 27 साल निवासी 112 प्रतापगंज हाटपिपलिया जिला देवास द्वारा पुलिस थाना खजराना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 25.10.17 को रात्रि 3.45 बजे लगभग वह, उसका दोस्त व उसका ड्राइवर स्टार चौराहे के पास से वाहन से निकल रहे थे, तभी एक महिला द्वारा लिफ्ट मांग कर अन्य दोपुरुषों के साथ मिलकर, उनसे लगभग 60000-/-रुपये के नगदी व चेन लूट कर भाग गये। जिस पर से धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड़ द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर कर व फरयादी से चर्चा के आधार पर आरोपियों के संबंध में पतारसी कर, प्रकरण के आरोपीगण (1)महिला आरोपी छोटू उर्फ फिरदोस उर्फ खुर्शीद पति भय्यू उर्फ अहसान उर्फ सुरीला उम्र 21 साल निवासी शाहीबाग कॉलोनी खजराना इंदौर, (2)इसरार उर्फ गब्बू पिता बाबू शाह उम्र 23 साल निवासी गांधी ग्राम कॉलोनी खजराना तथा (3)इमरान उर्फ इम्मा पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 23 साल निवासी गांधीग्राम इंदौर खजराना को पकड़ा गया। जिनसे हिकमतअमली व सखती से पूछताछ करने पर, इन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से लूटा गया मश्रुका जिसमें एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी व नगदी सहित विधिवत जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों कोन्यायिक हिरासत में निरूद्ध कराया गया तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त महिला आरोपी थाना के सूचीबद्ध  बदमाश  भय्यू उर्फ  एहसान उर्फ  सुरीला  की पत्नी है, जिसके विरुद्ध थाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पूर्व में तीन प्रकरण दर्ज है। साथ ही दोनों पुरुष आरोपी थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडे है जिनके विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment