Thursday, October 26, 2017

इन्दौर शहर के एटीएम से लोगों के खातों से लाखों रूपये निकालने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य, पुलिस थाना सराफा की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-इंदौर शहर में विगत दिनों एटीएम के माध्यम से लोगों के खातों से रूपयें निकलने संबंधी वारदातों की रिपोर्ट विभिन्न थानों पर प्राप्त हो रही थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उक्त अपराधों को अंजाम देने वालों की पहचान कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सराफा द्वारा एटीएम से लोगों के खातों से लाखों रूपये निकालने वाली बुलंदशहर (उ.प्र.)  की अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                क्षेत्र में एटीएम में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रूपयें निकालने वालें आरोपियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा थाना प्रभारी सराफा श्री हाकम सिंह पंवार व उनकी टीम को दिये गये। इसी तारतम्य में दिनांक 25.10.17 को थाना प्रभारी सराफा इलाका भ्रमण पर थे, इसी दौरान पी.वाय. रोड़ राजवाड़ा स्थित एसबीआई के एटीएम में दो संदिग्ध मिलें, जिनसे वहां आने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। नाम पता पूछनें पर उन्होने अपने नाम 1. वसीम पिता फइमुद्‌दीन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चिरचिटा पोस्ट मुकीमपुरा थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) तथा 2. मुजाहिद पिता सगीर खान उम्र 22 वर्ष निवासी चिरचिटा पोस्ट मुकीमपुरा थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) बताया। हिकमतअमली से पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त एटीएम में वारदात करना स्वीकार किया। इन्होने राजवाड़ा वाले एटीएम से करीबन 2.5 लाख रूपयें अलग-अलग एटीएम कार्ड से अन्य साथियों के साथ मिलकर निकालना बताया है, साथ ही इन्दौर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी और वारदातों को अंजाम देना बताया, जिसके बारें में पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त की जा रही है।आरोपियों द्वारा अपनी गैंग के साथियों के साथ मिलकर दूसरे राज्यो में बुलंदशहर, जयपुर, आगरा, हरियाणा व अन्य शहरों में भी वारदात करना कबूल किया है।
                दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि, हमारी 20.25 लोगों की गैंग है, हम लोग उन्ही लोगों को टारगेट करते थे, जिन्हे एटीएम चलाने का कम ज्ञान होता था, और ऐसे लोगों को हम जहां एक से अधिक एटीएम होते है व रविवार या छुट्‌टी के दिन ही वारदात को अंजाम देते थे। हम एटीएम में ऐसे लोगों को बातों में उलझा कर व एटीएम में पैसे खतम हो गये आदि बातों से उनका ध्यान बंटाकर, चालाकी कर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। उक्त दोनों आरोपियों के पास से करीब 10 हजार रू. नगदी व 2 मोबाइल फोन एवं 3 एटीएम कार्ड जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों का रिमांड लिया जाकर, उनसे उनके अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सराफा श्री हाकम सिंह पंवार व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत करने कीघोषणा की गयी है।


No comments:

Post a Comment