Thursday, October 26, 2017

लाखों के सोने के कीमती गहने व नगदी चुराने वाला नौकर, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में, चोरी का माल रखने वाला आरोपी का जीजा व दोस्त भी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर एवं क्षेत्र में सघन चैंकिग कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों को गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेशगोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पलासिया द्वारा लाखों के सोने के गहने व नगदी चुराने वाले चोर को उसके दो साथियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 25.10.17 को फरियादी वसंत समरथमल जैन निवासी 84 कैलाश पार्क ने रिपोर्ट किया कि उसके नौकर गोविन्द ने घर में से सोने के हार का सेट कीमती 3 लाख रुपया व नगदी 25 हजार रुपया चुरा कर भाग गया है। जिस पर अपराध क्रमांक 307/17 धारा 381 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धैर्यशील येवले व उनकी टीम ने त्वरित कार्यवाही कर, फरियादी के नौकर आरोपी गोविन्द पिता भरत कीर 19 साल निवासी कोटड़ा बड़ी जिला बाँसवाड़ा राजस्थान को तलाश कर पकड़ा गया। आरोपी ने चोरी का कुछ माल अपने जीजा रामचंद पिता दुलिया कीर 27 साल निवासी सदर तथा अपने दोस्त दिनेश पिता लालजी कीर 19 साल निवासी सादर को दे दिया था। पुलिस टीम ने तीनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने का सेट कीमती 3 लाख रु व नगदी 22500 रु बरामद किए गए है।पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार हो कर माल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है, यदि विलंब हो जाता तो आरोपी बाँसवाड़ा राजस्थान भागने वाले थे।

उक्त त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धैर्यशील येवले सउनि एम.एल. कुशवाह, आर. सतीश अंजाना तथा आर. मुकेश डेहरिया का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment