Thursday, September 30, 2010

०२ आदतन ३२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० के १०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के पीछे से अवैध शराब बेचते हुये मिले सम्राट नगर खजराना इंदौर निवासी राजू पिता भगवानसिंह अहिरवार (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० के १८.४५ बजे पत्थर गोदाम रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले १६५/४ गंगा नगर इंदौर निवासी रणजीत पिता करणसिंह चौहान (२४) तथा स्कीम नं. ५१ एनएक्स संगम नगर इंदौर निवासी राजेश पिता रमेश चौहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७२० रूपये कीमत की ६८ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० के २३.०० बजे बापट चौराहा से अवैध शराब बेचते हुये मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी प्रकाश पिता मोहनलाल परिहार (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००० रूपये कीमत की १२ बॉटल अंग्रेजी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १० युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांतिपथ बगीचे के पास इंदौर में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद तथा राजेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १५.४५ बजे भमोरी प्लाजा के सामने इंदौर में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विक्रमसिंह, रमेशचं्रद, कमल तथा दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १७.२० बजे नाले के किनारे राजमोहल्ला महूॅ में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही महूॅ के रहने वाले अजय, प्रेकी तथा शब्बीर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे पेंटर वाली गली भागीरथपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही शिवमंदिर के पीछे भागीरथपुरा इंदौर निवासी सुरेश पिता देवीलाल (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को २२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेवा सरदार नगर मनोरमागंज इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजयबाग कॉलोनी मूसाखेडी इंदौर निवासी बबलू पिता श्यामलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ देशी पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १८.३५ बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भील कॉलोनी मूसाखेडी इंदौर निवासी विरेन्द्र पिता प्रेमसिंग (२४) तथा २३६ देवनगर इंदौर निवासी तरूण पिता जगदीश (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Wednesday, September 29, 2010

धारा १४४ दण्ड प्रकिया संहिता का उल्लघंन करने पर ३० व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- इंदौर शहर मे जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेशानुसार दिनांक २८ सितम्बर शाम ०६.०० बजे से आगामी आदेश तक धारा १४४ दण्ड प्रकिया संहिता लगाई गई है। जिसका उल्लंघन करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही करते हुये ३० लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा १७ व्यक्तियों के विरूद्व, पुलिस थाना एमआयजी में ७ व्यक्तियों के विरूद्व तथा पुलिस थाना मल्हारगंज में ६ व्यक्तियों के विरूद्व धारा १४४ दंप्रसं का उल्लंघन करने पर धारा १८८ भादवि तथा १५१ दंप्रसं के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

दो सदस्यीय शातीर नकबजन गिरोह गिरफ्तार, लाखो का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर कें मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर व उनकी टीम के प्रआर. बाबूसिंह आर. ब्रजभूषण, प्रवीणसिंह, हुकुम शर्मा, महेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह की टीम को नकबजनो की पतारसी हेतु लगाया गया था। उक्त टीम द्वारा मुखबिरो से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि स्कूटर बजाज चेतक नं. एमपी-०९/जेएम/७४४८ से दो व्यक्ति रोजाना दिन व रात्री के समय मकानो का ताला तोडकर चोरिया कर रहे है। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा आज दिनांक को उपरोक्त स्कूटर केसरबाग रोड नये ब्रीज के पास खडा दिखायी दिया जिसे घेराबंदी कर दो कुख्यात नकबजन १. सचिन पिता राधेश्याम मालवीय जाति बलाई (१९) निवासी इदरिश नगर मूसाखेडी इंदौर मूलनिवासी महू गॉव एवं २. शांतिलाल पिता भवरलाल जैन (३०) निवासी रिंगरोड चौराहा मूसाखेडी राजू ऑटोगैरेज के पास इंदौर को सोने चांदी के जेवरात व घडियॉ सहीत पकडा गया।
        उपरोक्त दोनो से पूछताछ की तो इनके द्वारा थाना राजेन्द्र नगर के कनुप्रिया नगर राऊ, राजेन्द्र नगर, धनवंतरी नगर, दुर्गानगर थाना किशनगंज के कृषिविहार कॉलोनी, संयोगितागंज के मूसाखेडी, भवरकुऑ के पिपल्याहाना, आनंद नगर तथा मयूरनगर, ब्रजेशवरी मेन, स्कीम नं. १४०, अनुराधानगर, त्रिवेणी नगर से सोने चांदी के जेवरात, घडिया, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कैमरा, सायकल, गैस टंकीयॉ, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, डीवीडी, वीसीडी, स्कूटर व नगदी आदि चोरी करना बताया। जो आरोपीगणो से १ लाख ७० हजार रूपये नगद, सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन ४ लाख, विभिन्न कंपनीयों की ५ टीवी, ४ वीसीडी, डीवीडी, १ वाशिंग मशीन, १ फ्रीज, १ प्रेस, १२ गैस टंकीयॉ, १ गैस भट्टी, ट्राली बैग, १८ हाथ घडिया, विभिन्न कंपनीयो की दो सायकल कीमती १ लाख ५० हजार सहीत कुल कीमती करीबन ७ लाख रूपये का माल बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की उक्त टीम द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने व माल बरामद होने की संभावना है।

०३ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४३ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४३ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० के १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंडा बस्ती से अवैध शराब बेचते हुये मिले न्यू गोराडिया निवासी हरभजन पिता नानूराम पासी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० को २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १७/२८ एलआयजी कॉलोनी इंदौर में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले जितेन्द्र, विवके तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२,७४१ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बस स्टैण्ड मानपुर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही एबी रोड मानपुर निवासी संतोष पिता नवलकिशोर देवडा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा आज दिनांक २९ सितम्बर २०१० को ००.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काजी की चाल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५५० गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी दीपक पिता प्रेमसिंह (१९) तथा रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी राहुल पिता राजू खांडेकर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Tuesday, September 28, 2010

घरेलू गैस टंकीयॉ चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजय पैलेस कॉलोनी माणकबाग रोड इंदौर से यही के रहने वाले जफर पिता अब्दुल हमीद (२१) तथा इकबाल पिता अब्दुल लतीफ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एचपी कंपनी की पॉच गैस टंकीयॉ बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने यह गैस टंकीयॉ फनार्डिस कॉलोनी, खातीवाला टैंक, बापूनगर कॉलोनी तथा माणकबाग क्षेत्र से विगत दो माह पूर्व चुराना स्वीकार किया।
        पुलिस जूनी इंदौर द्वारा दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त एचपी कंपनी की पॉच टंकीयॉ बरामद कर प्रकरणो में पूछताछ करते हुये विवेचना की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी की गैस टंकीयॉ बरामद होने की प्रबल संभावना है।

१४ आदतन २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

९८ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ९८ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ९८ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० के १६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १०२ गोंदीवाला रोड कुएॅ के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही चंदननगर इंदौर निवासी इरशाद पिता नसरूद्दीन, अनीस पिता नसरूद्दीन एंव आशीक तथा ग्राम हाटपिपल्या जिला देवास निवासी अभिषेक पिता गजेन्द्र सोनी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०,०८० रूपये कीमत की ८ कट्टे देशी शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० के २०.३० बजे नगीन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये सूर्यदेव नगर इंदौर निवासी दीपक पिता नाहरसिंह (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना सावेर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनोद रोड चौराहा सांवेर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम पंचोला निवासी रामचंद्र पिता कन्हैयालाल बागडी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा आरोपीे को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को ०७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवी अहिल्या विमानतल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ४८ पटेल नगर इंदौर निवासी प्रशांत पिता रमेशचंद्र खण्डेलवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१५ बोर कट्टे का १ कारतूस बरामद किया गया।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे बापू गांधीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मदी जिला होशंगाबाद निवासी आनंद पिता हरीशंकर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को २२.०० बजे एबी रोड बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही टेकरी मानपुर निवासी देवकरण पिता बाबूलाल भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Monday, September 27, 2010

तीस हजार से अधिक की दवाईया चोरी की शंका में बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत व्हाईट चर्च चौराहा इंदौर से कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १७.०० बजे प्यारेलाल पिता फुंदीलाल जैन (२२) निवासी ४/४ विजयनगर इंदौर तथा रविशंकर उर्फ भाऊ पिता बसंतराव मराठा (३६) निवासी १५१ विराट नगर मूसाखेडी इंदौर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पकडकर इनके कब्जे से चोरी की होने की शंका में ५५ प्रकार की विभिन्न कंपनियों की दवाईयॉ कीमती ३५ हजार ५०० रूपये की धारा ४१(२)१०२ जा.फौ. के तहत्‌ जप्त की गई।
        थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल राठौर, उपनिरीक्षक एम.के. मिश्रा को कल दिनांक २६.०९.१० के १२.५० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दवा बाजार इंदौर से दो व्यक्ति बीमा अस्पताल की दवाईयों के नाम से दवाईयॉ ले जाकर बाजार में फूटकर दुकानो पर बिना बिल की बेचते है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा अपने अधिनस्थ उपनिरीक्षक एम.के.मिश्रा, आर. सचिन एवं सतीश को व्हाईट चर्च चौराहा भेजकर पतारसी करवायी गई तो सूचना सही पायी गई। आरोपी प्यारेलाल जैन तथा रविशंकर उर्फ भाऊ दो बैगो में भरी मय दवाईयों के मिले। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी दवाबाजार स्थित निधी इंटरप्राइजेस की दुकान के संचालक मनोज कामदार तथा इसके साथी प्रदीप से बीमा अस्पताल की दवाईयो के नाम से बिना बिल की दवाईयॉ ले जाकर बाजार में फूटकर दुकानो पर बेचने का काम करते है।
        पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी प्यारेलाल जैन तथा इसके साथी रविशंकर उर्फ भाऊ से पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह लोग पूर्व में लाला रामनगर स्थित फार्मा मेडिकल दुकान पर काम करते थे, उक्त दुकान बंद होने के बाद दोनो दवा बाजार से बिना बिल की दवाईयॉ बाजार में खेरची दुकानो पर सप्लाय का काम करते थे। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से १२५ लीटर पेट्रोल तथा २०० लीटर डीजल कीमती १६ हजार रूपये का संग्रह कर बेचते हुये युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अरहेडा में अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल का संग्रह कर बेचते हुये यही ग्राम अरहेडा देपालपुर निवासी पंकेस पिता रणछोड खाती (३५) को पकडा गया। पुलिस देपालपुर द्वारा इसके कब्जे से १६ हजार रूपये कीमत का १२५ लीटर पेट्रोल तथा २०० लीटर डीजल बरामद किया गया है।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २७.०९.१० को पुलिस थाना महूॅ क्षेत्रांतर्गत झिरीघाट बगीचा पीठ रोड महूॅ के रहने वाले कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ जितू पिता गिरधारीलाल कौशल (३१) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ जितू को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ जितू पिता गिरधारीलाल कौशल (३१) निवासी झिरीघाट बगीचा पीठ रोड महूॅ के विरूद्व मारपीट, गुंडागर्दी आदि के कुल ६ से अधिक प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

६ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ६ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले भूरी टेकरी खजराना इंदौर निवासी बबलू उर्फ मनीष पिता भागीरथ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २२.३० बजे न्यू रामनगर गली नं. १ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुदंरलाल पिता शीतलदीन (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २०.०० बजे कबूतरखाना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुभाष पिता तुकाराम मराठा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० के २१.४० बजे अखाडे के पास किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम गायकवाड निवासी छोटेलाल पिता हीरालाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की १२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडावघाट इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले इमरान, सलाम शेख, असफाक, इरफान, खुर्शीद, जुनैद, मोहम्मद अशरफ तथा अय्‌युब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१२५ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १७.१५ बजे नई आबादी गौतमपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले रफीक, बल्लू, मजीद, हुसैन, मेहबूब, रतन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०७५ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १९.१० बजे वैष्णवधाम कॉलोनी खजराना इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले राजकुमार, देवीलाल, गणेश, अशोक, मनोज तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११७० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।                पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १५.३० बजे स्टेडियम के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले दीपक, यासीन मोहम्मद तथा इलियास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १३.१५ बजे ग्राम गांधीकॉलोनी दुधिया से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले संतोष, लखनलाल, संतोष तथा हरिराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक २५ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे वृंदावन कॉलोनी किला रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही २८/२ बाणगंगा इंदौर निवासी राजेश पिता रमेश प्रजापत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को १४.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुमताज कॉलोनी खजराना निवासी प्रदीप पिता मोहनलाल यादव (२२) तथा तंजीम नगर इंदौर निवासी बाबर पिता दिलावर खॉ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को २२.४५ बजे फूटी कोठी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये छोटा बांगडदा इंदौर निवासी गणेश पिता राधेश्याम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू जप्त किया गया ।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Sunday, September 26, 2010

चोरी के २ लाख ७५ हजार के जेवरात व अन्य सामान बरामद

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस तुकोगंज थाना क्षैत्रान्तर्गत द्वारा दिनांक १७ सितम्बर २०१० को १३.१० बजे कृष्णा टावर न्यू पलासिया इन्दौर निवासी श्रीमती चारू हेमनानी पति जयप्रकाश (३९) ने रिपोर्ट किया कि विगत कई दिनो से मेरे घर से कोई सामान चोरी जा रहा है जिस पर से धारा ३८१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए फरियादी के घर आने वाले लोगो से व उनके निवास व कार्यालय पर काम करने वाले लोगो से संन्देह के आधार पर पूछताछ कर विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान फरियादी के मकान पर नौकरी करने वाली संगीताबाई उर्फ गीताबाई पति विक्की उर्फ विकास डामोर से पूछताछ की गई तो वह घबराने लगी इस पर से पुलिस की शंका का आधार गहरा होता गया इसी आधार पर पुलिस तुकोगंज थाना प्रभारी डी.के. तिवारी व उनकी अधिनस्थ सउनि युवराजसिह कुशवाह, प्रधान आरक्षक नर्मदा पाटिल, आरक्षक रविन्द्रसिह, तथा पवन द्वारा आरोपिया संगीता बाई उर्फ गीताबाई से गहन व बारिकी से पूछताछ की गई तो उसने फरियादिया के मकान से पिछले कई दिनो मे धीरे-धीरे चार मोबाईल फोन, दो डीवीडी, तथा डायमण्ड लगे सोने के जेवरात जिनमें अंगुठिया, चुडियां, चैन,  मंगलसूत्र, पेण्डल आदि कीमती करीबन दो लाख ७५ हजार रूपये के मश्रुका चोरी करना स्वीकार कर लिया।
        पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपिया से उपरोक्त मश्रुका बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

स्लाईन बोर्ड के ट्रान्सफार्मर चुराते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस छोटीग्वाल टोली द्वारा कल सिनामक २५ सितम्बर २०१० को २१.५० बजे मनोहरलाल पिता रामसिह (३२) निवासी अग्रवाल फार्म टाऊन ए.बी.रोड बिजलपुर इन्दौर की रिपोर्ट पर सुनील पिता शिवनारायण (२४) निवासी भागीरथपुरा इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९/५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनाक २५ सितम्बर २०१० के २१ बजे फरियादी मनोलाल की यशवन्त प्लाजा में स्थित दुकान से स्लाईन बोर्ड बनाने का काम हैं जहां से मौका पाकर आरोपी सुनील पिता शिवनारायण ने स्लाईन बोर्ड मे लगने वाले ट्यूबलाईट के दो टान्सफार्मर चुराने का प्रयास किया जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी सुनील पिता शिवनारायण निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

निर्माणाधीन मल्टी से सिमेन्ट व टाईल्स चुराते हुए चौकीदार पकडाया

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल सिनामक २५ सितम्बर २०१० को २१ बजे २८ गोधाकालोनी इन्दौर निवासी कृष्णकान्त पिता रामूप्रसाद वर्मा (३४) की रिपोर्ट पर ग्राम गोपालपुरा जिला धार निवासी महेश पिता शिवराम के विरूद्ध धारा ३८१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी कृष्णकान्त वर्मा की शैलिकॉन सिटी में मल्टी निर्माण का काम चल रहा हैं। जहां पर महेश पिता शिवराम निवासी ग्राम गोपालपुरा जिला धार का चौकीदारी करता हैं। जहॉ से दिनांक २० सितम्बर २०१० को आरोपी महेश पिता शिवराम ने मौका पाकर फरियादी की उपरोक्त शैलिकॉन सिटी स्थित निर्माणाधीन मल्टी से मौका पाकर पॉच बोरी सिमेन्ट तथा दो पेटी टाईल्स चुरा ली थी।
पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी चौकीदार महेश पिता शिवराम को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से पेट्रोल संग्रह कर बेचते हुये ५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बनेडिया एवं गोकुलपुर क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल का संग्रह कर बेचने वाले ग्राम बनेडिया निवासी बाबूलाल पिता मोतीराम खाती (५४), अंकित पिता मुकेश जैन (२२), देशबंधु पिता मुरारीलाल (२५) तथा ग्राम गोकुलपुर निवासी रामदयाल पिता गणेश (२०) एंव धीरज पिता कैलाशचंद्र (३०) को पकडा गया। पुलिस देपालपुर द्वारा इनके कब्जे से २५ लीटर पेट्रोल कीमती एक हजार ४५० रूपये का बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

८ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ८ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२३ गिरफ्तारी व ९६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २३ गिरफ्तारी व ९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २३ गिरफ्तारी व ९६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० के २१.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विनोबानगर स्कूल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही ४/२ विनोबा नगर इंदौर निवासी महेश पिता महादेव बौरासी (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२०० रूपये कीमत की ५५ लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० के २१.३५ बजे ऋषिनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले भूरा पिता देवेन्द्र थापा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० के २३.१५ बजे मयूर अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये बंगाली कॉलोनी इंदौर निवासी विकास पिता तुलसीराम सूर्यवंशी (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ४० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० के १३.४५ बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये इदरिशनगर इंदौर निवासी सुरेश पिता विष्णुप्रसाद (१८) तथा रोहित पिता लालमन (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ८५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० के १३.४५ बजे हांसाखेडी का रास्ता गारी पिपलिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ३५ गारी पिपलिया निवासी अम्बाराम पिता रामचंद्र गारी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ३५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को २०.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया महू पानी की टंकी के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले मकसूद, शंभू, रिजवान, जाहिद, लतीफ, मोहम्मद ताज, मजीद खॉ, अनिल, मोहम्मद नवाज, बाबू खॉ, मोहम्मद इकबाल, लूकमान, राजेश, मोहम्मद जाकिर, मुकीम, सलमान तथा अमजद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार १०० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १५.१५ बजे शीतला माता मंदिर के पास जनता क्वाटर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले सुभाष, हरीलाल, मनोहरलाल, आशीक तथा दिनेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ४७५ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।       
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे आजाद नगर मैदान इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले पारो, शाकीर, इरशाद तथा यतीम मोहम्मद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८५० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १५.१० बजे रेल्वे क्रासिंग भानगढ इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले अशोक, इकबाल, मनोहरलाल तथा देवकरण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४४० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १२.४५ बजे चिमनबाग मैदान इंदौर से जुऑ ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये नरेन्द्र, राजेन्द्र, रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १३.०० बजे डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ९/११ परदेशीपुरा इंदौर निवासी दिलीप पिता हीरालाल चौकसे (२६) तथा ३१५/४ श्रवण नगर इंदौर निवासी लोकेश पिता हरीनारायण बलाई (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दधिची चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाल्दा कॉलोनी इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता रसिया शिन्दे (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १८.२० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी राजेश उर्फ राकेश पिता देवेन्द्र (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू जप्त किया गया ।पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Saturday, September 25, 2010

चोरी करने की नियत से मकान में घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के २१.५५ बजे फरियादी रविन्द्रसिंह पिता सरदारसिंह (५७) निवासी २/७ नार्थ राजमोहल्ला इंदौर की रिपोर्ट पर कलाली मोहल्ला छावनी इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता बजरंगलाल (५०) के विरूद्व धारा ४५६ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के रात्री २१.०० बजे फरियादी रविन्द्रसिंह के मकान में चोरी करने की नियत से आरोपी ओमप्रकाश ने प्रवेश किया। फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी ओमप्रकाश भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पिता बजरंगलाल (५०) निवासी कलाली मोहल्ला छावनी इंदौर को गिरफ्‌तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

३ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब व भांग सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रवि जागृति नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही ८९ रवि जागृति नगर निवासी अनिल पिता मनोहरलाल सोनकर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० के २१.३० बजे परदेशीपुरा इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुये यही ६६/६ परदेशीपुरा इंदौर निवासी महेश पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३२० रूपये कीमत की ११ किलो भांग बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुये ६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सम्राट नगर मैदान इंदौर से जुऑ खेलते अमजद, मुनाब, अनीस, मंजूर, अजहर तथा इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८६० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० को ०९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र नगर स्टेशन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले छनेरा हरसूद जिला खंडवा निवासी दिनेश पिता गुरूमुखदास (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०१० को २३.१५ बजे नाले वाला रोड चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ३०६ लोकनायक नगर इंदौर निवासी संदीप पिता कैलाश राठौर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Friday, September 24, 2010

हत्या के मामले में दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २४.०९.१० को प्रातः ०६.४५ बजे एबी रोड राऊ थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत शिवनारायण पिता छोगालाल मानकर (४५) निवासी मानकर मोहल्ला राऊ मृत अवस्था में एबी रोड हनुमान मंदिर के पास राऊ में मिला था। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्डम कराया जाकर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व धारा ३०२ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र नगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयंत राठौर व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक बी.के.रघुवंशी, प्रआर. कुवॅरसिंह, सुरेन्द्र बहादुर तथा आर. प्रेमनारायण व महेन्द्र द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये विवेचना के दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि मृतक शिवनारायण के साथ यही एबी रोड राऊ के रहने वाले विकास पिता जगदीश तोमर (१९) तथा नरेन्द्र पिता राजाराम डिंगू (४३) के द्वारा पैसे के आपसी लेनदेन की बात को लेकर लाठी व डन्डो से मारपीट की गई थी। 
        पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर विकास पिता जगदीश तोमर (१९) तथा नरेन्द्र पिता राजाराम डिंगू (४३) को एबी रोड राऊ इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनो आरोपीयों ने पैसे के लेनदेन की बात को लेकर शिवनारायण के साथ मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २४.०९.१० को पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रांतर्गत ग्राम दौलताबाद के रहने वाले कुख्यात बदमाश सलाम पिता नाहर मुसलमान (३८) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश सलाम को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश सलाम पिता नाहर जाति मुसलमान निवासी दौलताबाद थाना बेटमा के विरूद्व हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, गुंडागर्दी आदि के कुल २४ प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

ए.बी.रोड़ पर २० फिट गहरी सीवर लाईन का कार्य २६-सितम्बर-२०१० से प्रारम्भ होगा इस अवधि में ए.बी.रोड़ पर (एलआयजी से व्हाईट चर्च तक) परिवर्तित यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- एक माह के लिये ए.बी.रोड़ पर एल.आय.जी. तिराहे से व्हाईट चर्च(षिवाजी प्रतिमा) तक विजयनगर से पलासिया,गीताभवन, आने वाले सभी वाहनों को २० फिट गहरी सीवर पाईप लाईन डालने के कारण प्रतिबंधित किया जाता है । एल.आय.जी. तिराहे तक जो वाहन आना चाहते है वह वाहन आ सकते है अनूप नगर पलासिया चौराहा,गीताभवन तक जाने वाले मध्यम एवं बड़े वाहन रिंगरोड का उपयोग कर सकते है । एल.आय.जी तिराहे से रीगल चौराहा,राजबाडा, जाने वाले केवल दो पहिया वाहन एल.आय.जी.तिराहे से एमआयजी थाने के सामने अटल व्दार से जंजीरावाला चौराहा होते हुए जा सकते है यह रास्ता दोनो तरफ से मध्यम एवं बड़े वाहनों के लिये निषेध  होगा ंइसी प्रकार एल.आय.जी. तिराहे से अनूप नगर ,साकेत नगर,तक जाने वाले दो पहिया वाहन लाईफ लाईन के बगल से जाने वाले रास्ते से जा सकेगा । सिटी बस,जीप,कार मैजिक वाहन,सिटीवेन इत्यादि सभी प्रकार के  वाहन रिंगरोड़ का उपयोग कर सकते है सीवर लाईन का कार्य  चार जगहों पर लाईफ लाईन के सामने से पलासिया चौराहे से गीताभवन चौराहे से एव ंषिवाजी प्रतिमा से एक साथ चलेगा इसी कारण एक माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा षिवाजी प्रतिमा से गीताभवन,पलासिया चौराहा,इण्डस्ट्रीज हाउस,एलआयजी तिराहा विजय नगर जाने वाले सभी वाहन यथावत चलते रहेगें । सीवर लाईन की खुदाई २० फिट गहरी होगी अतः इंदौर की आम जनता से अनुरोध है कि कार्य होने वाली सड़क का उपयोग नही करें कार्य करने वाली संस्था को आदेषित किया गया है कि सर्म्पूण मार्ग पर बड़े बड़े संकेतक लगाये जावे संकेतकों पर रेडियम का उपयोग किया जावे । वैकल्पिक मार्ग पर आवष्यक कार्य किया जावे उसके पष्चात ही कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति दी जावेगी पर्याप्त मात्रा में उचित उॅचाई के स्टापर सेफ्‌टीवायर का उपयोग किया जावे इंदौर की जनता को इस डायवर्सन सें होने वाली असुविधा से सहयोग चाहने के लिये यातायात विभाग अपेक्षा करता है निष्चित ही एक माह पष्चात्‌ उत्तम एवं उचित मार्ग इंदौर की जनता को प्राप्त होगा ।

अवैध हथियार बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, तीन १२ बोर देशी कट्टे मय कारतूस बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २३.०९.१० को पुराना थाना चंदननगर चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर आरोपी सज्जाद पिता जाकिर (१८) निवासी ३९९/११ आमवाला रोड चंदननगर इंदौर को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जप्त किये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र इंदौर मनोजसिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदननगर अजय कैथवास व उनकी टीम द्वारा आरोपी सज्जाद से कडाई से पूछताछ की गई तो उसने बडवाह के शकील उर्फ बाबा शूटर के द्वारा पिस्टल व देशी कट्टा खरीदना एवं बेचना बताया।
        थाना प्रभारी चंदननगर अजय कैथवास द्वारा कई टीमे बनाकर दबीश दी गई जिसमें १. जितेन्द्र पिता बनेसिंह राजपूत निवासी ग्राम सिंदोडा से एक देशी कट्टा १२ बोर का व एक जिंदा कारतूस २. अमीन उर्फ अम्मू पिता अब्दुल खालिक निवासी ५२ फे्रन्डस कॉलोनी इंदौर से एक रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस ३. राकेश पिता तुलसीराम मोची निवासी २९० नंदननगर से एक १२ बोर का देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस ४.अज्जू उर्फ अजय पिता महेश गुरूवा निवासी पंचमूर्तीनगर इंदौर से एक १२ बोर देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी सज्जाद ने स्वीकार किया कि शकील उर्फ बाबा शूटर ने कई जगह अवैध पिस्टल, रिवाल्वर तथा १२ बोर के देशी कट्टे बेचे है।
    शकील उर्फ बाबा शूटर की तलाश की जा रही है उसके मिलने पर अन्य हथियार बरामद होने तथा अवैध हथियार बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।

शांति व्यवस्था,भाईचारा एवं सद्भाव बनाने में शांतिप्रय नागरिकों, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- अयोध्या मामले में माननीय उच्च न्यायालय, उ.प्र. की खण्डपीठ लखनऊ द्वारा दिनांक २४/०९/१० को दिये जानेवाले निर्णय की पृष्ठभूमि में कानून-व्यवस्था की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए इन्दौर सम्भाग के आठों जिलों के सजग नागरिकों द्वारा सक्रिय रूप से बढ़-चढ़कर शांति, भाईचारा एवं सद्भावना बनाये रखने में अपनी उत्कृष्ट भूमिका का निवर्हन कर पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग दिया ।
    इसी प्रकार सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों, सभी वर्गों, तथा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शांति व्यवस्था बनाये रखने, भाईचारा एवं सद्भाव अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना अभूतपूर्व एवं प्रशंसनीय सहयोग दिया ।
    प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा भी शांति के प्रहरी के रूप में अपनी निष्पक्ष, सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका के माध्यम से प्रशासन एवं पुलिस विभाग को इस अग्नि परीक्षा के क्षण में सहयोग देकर अनुकरणीय योगदान दिया ।
    अतः शांतिप्रय नागरिकों, राजनैतिक दलों, मान. जनप्रतिनिधियों, एवं मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सक्रिय सहयोग पुलिस एवं प्रशासन को मिलता रहेगा ।
    पुलिस विभाग आगामी समय में भी सक्रियता, निष्पक्षता एवं तत्परता से असामाजिक तत्वों के विरूद्ध हमारी निरंतर कार्यवाही जारी रखेगा । साथ ही नागरिकों, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया से सक्रिय संवाद स्थापित रखेगा ।

४ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ४ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० के १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १६५ साईबाबा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये ३६७ ऋषि पैलेस इंदौर निवासी किशोर पिता सूरज बंजारा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०,०८० रूपये कीमत की ३३६ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० के ११.०० बजे राजपूत ढाबा के पास पिथमपुर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले नंदू पिता फूलचंद्र (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये कीमत की १२ क्वाटर अंगे्रजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० के १८.३० बजे किरमानी महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले मोहम्मद अयुब पिता मोहम्मद अब्बास (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते १६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शाहीबाग कॉलोनी इंदौर से जुऑ खेलते इमरान तथा इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११५० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को ०१.०० बजे गली नं. १ जनता कॉलोनी इंदौर से जुऑ खेलते धरमू, गणेश, कन्हैया, लालू, अनिल, प्रवीण, कमलेश, रमेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१०० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को १८.३५ बजे सिरपुर इंदौर से जुऑ खेलते रईस, उस्मान, फैयाज, इमरान, शाकिर, इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित 2 युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को २१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ११४ ननकपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी सुरेन्द्र पिता हरिप्रसाद राजपूत लोधी (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०१० को १२.३० बजे कोदरिया भगतसिंह चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता गंजानंद लोधी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Thursday, September 23, 2010

७ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ७ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले गगन पिता नरेन्द्र भदौरिया (३०), किशोर पिता घनश्याम ठाकुर (२२) तथा राजकुमारी पति कैलाश पासी (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये कीमत की ६० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के ००.१० बजे अपना होटल चौराहा से अवैध शराब बेचते हुये नरसिंग टेकरी निवासी केशरकुमार पिता रामाधर चौरसिया (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७०० रूपये कीमत की २० बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के १६.०० बजे सम्राट नगर खजराना से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले अंजूम पिता हमीद खॉ (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ५६ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे हरनासा देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले कमल पिता बाबूराव तथा राजाराम पिता घीसाजी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपये कीमत की ५४ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त दो युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० को १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साहू ऑटोडिल स्नेह नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २०१ कमलसन अर्पाटमेंट जानकीनगर इंदौर निवासी रमन पिता रघुनाथ कांकणी को क्रिकेट का सट्टा खाते पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० हजार रूपये नगद, कम्प्युटर, मोबाईल, लैपटॉप बरामद किया गया।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० को १३.१५ बजे आमवाला रोड ८वी गली इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १० वी गली लोहागेट चंदननगर निवासी शेख सागर पिता शेख रज्जाक (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Wednesday, September 22, 2010

७ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ७ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० के २२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले गोलू पिता बाबूलाल मलोरिया (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० के १९.३५ बजे आईआईएम कॉलेज के पास राऊ पिथमपुर रोड से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता दरयावसिंह भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को २०.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काका की चाल के सामने परदेशीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ७/११ परदेशीपुरा इंदौर निवासी जगदीश पिता गणेशराम चौकसे (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ईदगाह के सामने रोड छोटी ग्वालटोली से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये नर्मदानगर पुनासाडेम जिला खंडवा निवासी सुनिल पिता भगवानदास (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ खूखरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को २३.३० बजे शिव मंदिर के पास अहिल्या पल्टन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ६६ शिक्षक नगर इंदौर निवासी रमन पिता गोपीकिशन (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को ११.३० बजे रेल्वे क्रासिंग के पास राऊ रंगवासा रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये गुर्जरखेडा महूॅ निवासी जितेन्द्र पिता बाबूलाल यादव (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को १०.०० बजे बस स्टैण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ग्राम करसोदा निवासी करणसिंह पिता रामसिंग (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को २२.१० बजे फरियादिया श्रीमती वंदना पति राजेश पाल (२९) निवासी १४७ कण्डिलपुरा इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति राजेश पिता रामप्रसाद पाल के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,२९४,५०६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती वंदना की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति राजेश पिता रामप्रसाद पाल आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर, अश्लील गालीयॉ देता है तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति राजेश पिता रामप्रसाद पाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, September 21, 2010

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के ११.३५ बजे फरियादी यामसिंह पिता बालाप्रसाद दिवाकर (३५) निवासी १ गंगाकॉलोनी बाणगंगा इंदौर की रिपोर्ट पर लक्ष्मणपुरा इंदौर निवासी रंजीतसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार (२३) के विरूद्व धारा ३८०,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के रात्री ००.१० बजे फरियादी यामसिंह घर का दरवाजा खुलाकर सो रहा था तभी चोरी करने की नियत से आरोपी रंजीतसिंह ने प्रवेश किया । फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी रंजीतसिंह भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी रंजीतसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार (२३) निवासी लक्ष्मणपुरा इंदौर को गिरफ्‌तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

८ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ८ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के १०.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयाबसेरा गांधीनगर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले भोला उर्फ पंकज पिता रामचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ६०० रूपये कीमत की ३६० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के १२.४५ बजे लाबरिया भैरू मटन मार्केट के पास से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले हिम्मतसिंह पिता रज्जूलाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के २३.१५ बजे अमितेश नगर से अवैध शराब बेचते हुये १०३ तेजपुर गडबडी निवासी राजू पिता विजय (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते १९ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेशजी भण्डार परदेशीपुरा इंदौर से जुऑ खेलते चेतन, अमित, दिनेश, सोनू, नितीन, बंटी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १७.१५ बजे १८/४ त्रिवेणीनगर इंदौर से जुऑ खेलते भूरा पहलवान, सुरेश, कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ७०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १९.१५ बजे १० सी डीपो मांगलिया से जुऑ खेलते नानूराम, लोकेन्द्र, मोहनलाल, धर्मेन्द्र, कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १५.०० बजे पंचायत भवन के पीछे बनेडिया से जुऑ खेलते सुभाष, सालीगराम, दिनेश, जीवन, रामदयाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित सात युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मदीना गेट के पास आजाद नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये २७० इंद्राचौक आजाद नगर निवासी सरवर शेख पिता मंजूर अली (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया। इसी प्रकार नूरी नगर से १४.३० बजे यही के रहने वाले रसूल, पिता मकबूल (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २ चाकू, २ कारतूस बोर, २ खाली कारतूस तथा कारतूस के जले खोखे बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को ११.३० बजे बंगाली कॉलोनी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये बाबा फरीद नगर खजराना निवासी असलम उर्फ लालू पिता हाजी अजीज (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १७.३० बजे सदर बाजार थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये १२/२ बियाबानी धार रोड इंदौर निवासी मोहम्मद आरीफ पिता अनवर (३३) तथा मोहम्मद इकबाल पिता रफीक (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ देशी कट्टा तथा १२ कारतूस बरामद किये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १५.४० बजे राऊ पिथमपुर रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ग्राम पान्दा निवासी बनेसिंह पिता रामसिंह ढोली (२०) तथा संजू पिता समन्दर सिंह ढोली (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Monday, September 20, 2010

GOVT.MOBILE NO.CHART OF POLICE OFFICERS OF DISTT. INDORE (M P)


       GOVT.MOBILE NO.CHART OF POLICE OFFICERS OF DISTT. INDORE (M P)




RANK

NAME
MOBILE NO
1
I G P

SHRI SANJAY RANA
9479555540
2
S S P

SHRI D SREENIVAS RAO
9479555590
3
S P
EAST
SHRI MAKRAND DEUSKAR
9479555560
4
S P
WEST
SHRI D SHREENIVAS VERMA
9479555570
5
ASP
EAST
SHRI MAHESH JAIN
9479993364
6
ASP
WEST
SHRI MANOJ SINGH
9479993365
7
ASP
H.Q

9479993366
8
ASP
CRIME
SHRI ARVIND TIWARI
9479993367
9
ASP
DEHAT
SHRI P.V.SHUKLA
9479993368
10
DSP
TFC
SHRI SANJAY SINGH
9479993369
11
CSP
KOTWALI
SHRI RAJESH RAGUVANSHI
9479993370
12
CSP
S/GANJ
SHRI PANKAJ PANDEY
9479993371
13
CSP
PARDESHIPURA
SHRI JAYVEER SINGH
9479993372
14
CSP
VIJAY NAGAR
SHRI AMRENDRA SINGH
9479993373
15
CSP
JUNI INDORE
SHRI BITTU SEHGAL
9479993374
16
CSP
SARAFA
SHRI GITESH GARG
9479993375
17
CSP
MALHARGANJ
SHRI S.S.CHOUHAN
9479993376
18
CSP
ANNAPURNA
SHRI DILIP SINGH TOMAR
9479993377
19
DSP
TFC-EAST
SHRI PRADEEP SINGH CHOUHAN
9479993378
20
DSP
TFC-WEST
SHRI M.K.JAIN
9479993379
21
DSP
CRIME
SHRI JITENDRA SINGH
9479993380
22
DSP
H.Q
SMT. MANJULATA KHATRI
9479993381
23
SDOP
MHOW
SHRI C.P.SINGH
9479993382
24
SDOP
SANWER
SHRI R.S. HATILA
9479993383
25
SDOP
DEPALPUR
SHRI DILIP BHANDARI
9479993384
26
RI

SHRI G.B. RAWAT
9479993385
27
I/C
CTL ROOM
SHRI SUBHASH SINGH
9479993386
28
DR-
FSL
SHRI SUDHIR SHARMA
9479993738
29
TI
KOTWALI
SHRI ASHOK RANGSHAHI
9479993387
30
TI
MG ROAD
SHRI DILIP GANGRADE
9479993396
31
TI
TUKOGANJ
SHRI D.K.TIWARI
9479993406
32
TI
SANYOGITAGANJ
SHRI ANIL SINGH RATHORE
9479993415
33
TI
CHHOTI G/TOLI
SHRI D.K.JAIN
9479993424
34
TI
PALASIA
SHRI J.G.CHOKASEY
9479993432
35
TI
PARDESHIPURA
SHRI SANTOSH SINGH BHADORIA
9479993441
36
TI
HEERA NAGAR
SHRI R.K.SONKAR
9479993451
37
TI
BANGANGA
SHRI B.P.S.PARIHAR
9479993461
38
TI
MIG
SHRI MOHAN SINGH
9479993470
39
TI
KHAJRANA
SHRI B.S.PARIHAR
9479993483
40
TI
LASUDIYA
SHRI V.S.DWIVEDI
9479993493
41
TI
JUNI INDORE
SHRI ANAND YADAV
9479993502
42
TI
RAOZI BAZAR
SHRI JOR SINGH BADHORIYA
9479993511
43
TI
BHAWAR KUA
SHRI R.S.JHALA
9479993520
44
TI
SARAFA
SHRI S.K.S.TOMAR
9479993530
45
TI
PANDRINATH
SHRI PAWAN MISHRA
9479993537
46
TI
CHHATRIPURA
SHRI RAKESH VYAS
9479993546
47
TI
MALHARGANJ
SHRI G.R.GOLIA
9479993554
48
TI
SADAR BAZAR
SHRI SANJEEV MULE
9479993563
49
TI
ARODRUM
SHRI M.K.BHARGAV
9479993572
50
TI
CHANDAN NAGAR
SHRI AJAY KAITHWAS
9479993581
51
TI
ANNAPURNA
SHRI GOURISHANKAR CHADAR
9479993591
52
TI
RAJENDRA NAGAR
SHRI JAYANT RATHORE
9479993600
53
TI
MAHILA THANA
SMT. SHASHI KAITHWAS
9479993609
54
ADD.S P
AJK
SHRI ARJARIYA
9479993613
55
DSP
AJK
SHRI ANAND VASKALE
9479993614
56
DSP
AJK
SMT. HEMLATA PURI
9479993615
57

DSB
SMT. MAMTA KAMLE
9479993616
58
DSP
DSB
SHRI R.K.MALVIYA
9479993619
59
ASI
DSB
SHRI YOGESH SHARMA
9479993618
60
ASI
DSB
SHRI Y.S.TOMAR
9479993620
61
I/C
FINGER PRINT
SHRI K.K. DWIVEDI
9479993608
62
ASP
SB
SHRI RAJESH SINGH CHANDEL
9479993621
63
TI
MHOW
SHRI DOULAT SINGH
9479993622
64
TI
KISHAN GANJ
SHRI RAGHUPRASAD
9479993630
65
TI
MANPUR
SHRI NAIN
9479993638
66
TI
BADGONDA
SHRI J.P.SHAKYA
9479993646
67
TI
SIMROL
SHRI C.B.S. CHADAR
9479993655
68
TI
KHUDEL
SHRI DHARAMVEER
9479993663
69
TI
KSHIPRA
SHRI NEERAJ SARWAN
9479993672
70
TI
SANWER
SHRI U.P.S.CHOUHAN
9479993681
71
TI
HATOD
SHRI R.S.AMB
9479993689
72
TI
DEPALPUR
SHRI J.D.BHOSALE
9479993697
73
TI
GOUTAM PURA
SHRI D.S.BAGHEL
9479993705
74
TI
BETMA
SHRI BRAJESH KUSHWAH
9479993713
75
TI
TFC-EAST
SHRI H.S.RAGHUVANSHI
9479993723
76
TI
TFC-EAST
SHRI H.K.KANUHA
9479993724
77
TI
TFC-EAST
SHRI ANAND JOSHI
9479993725
78
SI
TFC-EAST
SHRI MANOJ DIXIT
9479993726
79

BDS
SHRI KHALID MUSHTAK
9479993736
80
SUBEDAR
DRP
SHRI SHYAM KISHOR
9479993742
81
SUBEDAR
DRP
SHRI J.P.ARYA
9479993750
82
LINE OFFICER
DRP
SHRI ASHOK RAGHUVANSHI
9479993752
83
MTO
MT
SHRI NANDARAM
9479993751
84
TI
CRIME
SHRI UMMID SINGH BORANA
9479993743
85
SI
CRIME
SHRI KISHAN PAWAR
9479993744
86
SI
CRIME
SHRI ANIL CHOUHAN
9479993745
87
SI
CRIME
SHRI MANISHRAJ SINGH BHADORIYA
9479993746
88
SI
CRIME(DCRB)
SMT. MADHUR VEENA
9479993747
89
SI
CRIME
SMT. DEEPIKA SHINDHE
9479993749
90
ASI
CRIME
SHRI SANTOSH PANDEY
9479993741
91
SI
CRIME
SMT. SHOBHA MALIK
9479993553
92
TI
O P MYH
SHRI D.P.AHIRWAR
9479993748
93
SI
O P V/ NAGAR
SHRI RAMSWARUP SHARMA
9479993431
94

CTL ROOM
SHRI ASHOK SHARMA
9479993361
95
DSP
DRP LINE
SHRI HEMENDRA GOUD
9479993362