इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस तुकोगंज थाना क्षैत्रान्तर्गत द्वारा दिनांक १७ सितम्बर २०१० को १३.१० बजे कृष्णा टावर न्यू पलासिया इन्दौर निवासी श्रीमती चारू हेमनानी पति जयप्रकाश (३९) ने रिपोर्ट किया कि विगत कई दिनो से मेरे घर से कोई सामान चोरी जा रहा है जिस पर से धारा ३८१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए फरियादी के घर आने वाले लोगो से व उनके निवास व कार्यालय पर काम करने वाले लोगो से संन्देह के आधार पर पूछताछ कर विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान फरियादी के मकान पर नौकरी करने वाली संगीताबाई उर्फ गीताबाई पति विक्की उर्फ विकास डामोर से पूछताछ की गई तो वह घबराने लगी इस पर से पुलिस की शंका का आधार गहरा होता गया इसी आधार पर पुलिस तुकोगंज थाना प्रभारी डी.के. तिवारी व उनकी अधिनस्थ सउनि युवराजसिह कुशवाह, प्रधान आरक्षक नर्मदा पाटिल, आरक्षक रविन्द्रसिह, तथा पवन द्वारा आरोपिया संगीता बाई उर्फ गीताबाई से गहन व बारिकी से पूछताछ की गई तो उसने फरियादिया के मकान से पिछले कई दिनो मे धीरे-धीरे चार मोबाईल फोन, दो डीवीडी, तथा डायमण्ड लगे सोने के जेवरात जिनमें अंगुठिया, चुडियां, चैन, मंगलसूत्र, पेण्डल आदि कीमती करीबन दो लाख ७५ हजार रूपये के मश्रुका चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपिया से उपरोक्त मश्रुका बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment