Sunday, September 26, 2010

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ३५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को २०.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया महू पानी की टंकी के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले मकसूद, शंभू, रिजवान, जाहिद, लतीफ, मोहम्मद ताज, मजीद खॉ, अनिल, मोहम्मद नवाज, बाबू खॉ, मोहम्मद इकबाल, लूकमान, राजेश, मोहम्मद जाकिर, मुकीम, सलमान तथा अमजद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार १०० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १५.१५ बजे शीतला माता मंदिर के पास जनता क्वाटर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले सुभाष, हरीलाल, मनोहरलाल, आशीक तथा दिनेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ४७५ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।       
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे आजाद नगर मैदान इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले पारो, शाकीर, इरशाद तथा यतीम मोहम्मद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८५० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १५.१० बजे रेल्वे क्रासिंग भानगढ इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले अशोक, इकबाल, मनोहरलाल तथा देवकरण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४४० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १२.४५ बजे चिमनबाग मैदान इंदौर से जुऑ ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये नरेन्द्र, राजेन्द्र, रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०१० को १३.०० बजे डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ९/११ परदेशीपुरा इंदौर निवासी दिलीप पिता हीरालाल चौकसे (२६) तथा ३१५/४ श्रवण नगर इंदौर निवासी लोकेश पिता हरीनारायण बलाई (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment