इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर कें मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर व उनकी टीम के प्रआर. बाबूसिंह आर. ब्रजभूषण, प्रवीणसिंह, हुकुम शर्मा, महेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह की टीम को नकबजनो की पतारसी हेतु लगाया गया था। उक्त टीम द्वारा मुखबिरो से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि स्कूटर बजाज चेतक नं. एमपी-०९/जेएम/७४४८ से दो व्यक्ति रोजाना दिन व रात्री के समय मकानो का ताला तोडकर चोरिया कर रहे है। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा आज दिनांक को उपरोक्त स्कूटर केसरबाग रोड नये ब्रीज के पास खडा दिखायी दिया जिसे घेराबंदी कर दो कुख्यात नकबजन १. सचिन पिता राधेश्याम मालवीय जाति बलाई (१९) निवासी इदरिश नगर मूसाखेडी इंदौर मूलनिवासी महू गॉव एवं २. शांतिलाल पिता भवरलाल जैन (३०) निवासी रिंगरोड चौराहा मूसाखेडी राजू ऑटोगैरेज के पास इंदौर को सोने चांदी के जेवरात व घडियॉ सहीत पकडा गया।
उपरोक्त दोनो से पूछताछ की तो इनके द्वारा थाना राजेन्द्र नगर के कनुप्रिया नगर राऊ, राजेन्द्र नगर, धनवंतरी नगर, दुर्गानगर थाना किशनगंज के कृषिविहार कॉलोनी, संयोगितागंज के मूसाखेडी, भवरकुऑ के पिपल्याहाना, आनंद नगर तथा मयूरनगर, ब्रजेशवरी मेन, स्कीम नं. १४०, अनुराधानगर, त्रिवेणी नगर से सोने चांदी के जेवरात, घडिया, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कैमरा, सायकल, गैस टंकीयॉ, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, डीवीडी, वीसीडी, स्कूटर व नगदी आदि चोरी करना बताया। जो आरोपीगणो से १ लाख ७० हजार रूपये नगद, सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन ४ लाख, विभिन्न कंपनीयों की ५ टीवी, ४ वीसीडी, डीवीडी, १ वाशिंग मशीन, १ फ्रीज, १ प्रेस, १२ गैस टंकीयॉ, १ गैस भट्टी, ट्राली बैग, १८ हाथ घडिया, विभिन्न कंपनीयो की दो सायकल कीमती १ लाख ५० हजार सहीत कुल कीमती करीबन ७ लाख रूपये का माल बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की उक्त टीम द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने व माल बरामद होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment