Friday, September 24, 2010

ए.बी.रोड़ पर २० फिट गहरी सीवर लाईन का कार्य २६-सितम्बर-२०१० से प्रारम्भ होगा इस अवधि में ए.बी.रोड़ पर (एलआयजी से व्हाईट चर्च तक) परिवर्तित यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- एक माह के लिये ए.बी.रोड़ पर एल.आय.जी. तिराहे से व्हाईट चर्च(षिवाजी प्रतिमा) तक विजयनगर से पलासिया,गीताभवन, आने वाले सभी वाहनों को २० फिट गहरी सीवर पाईप लाईन डालने के कारण प्रतिबंधित किया जाता है । एल.आय.जी. तिराहे तक जो वाहन आना चाहते है वह वाहन आ सकते है अनूप नगर पलासिया चौराहा,गीताभवन तक जाने वाले मध्यम एवं बड़े वाहन रिंगरोड का उपयोग कर सकते है । एल.आय.जी तिराहे से रीगल चौराहा,राजबाडा, जाने वाले केवल दो पहिया वाहन एल.आय.जी.तिराहे से एमआयजी थाने के सामने अटल व्दार से जंजीरावाला चौराहा होते हुए जा सकते है यह रास्ता दोनो तरफ से मध्यम एवं बड़े वाहनों के लिये निषेध  होगा ंइसी प्रकार एल.आय.जी. तिराहे से अनूप नगर ,साकेत नगर,तक जाने वाले दो पहिया वाहन लाईफ लाईन के बगल से जाने वाले रास्ते से जा सकेगा । सिटी बस,जीप,कार मैजिक वाहन,सिटीवेन इत्यादि सभी प्रकार के  वाहन रिंगरोड़ का उपयोग कर सकते है सीवर लाईन का कार्य  चार जगहों पर लाईफ लाईन के सामने से पलासिया चौराहे से गीताभवन चौराहे से एव ंषिवाजी प्रतिमा से एक साथ चलेगा इसी कारण एक माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा षिवाजी प्रतिमा से गीताभवन,पलासिया चौराहा,इण्डस्ट्रीज हाउस,एलआयजी तिराहा विजय नगर जाने वाले सभी वाहन यथावत चलते रहेगें । सीवर लाईन की खुदाई २० फिट गहरी होगी अतः इंदौर की आम जनता से अनुरोध है कि कार्य होने वाली सड़क का उपयोग नही करें कार्य करने वाली संस्था को आदेषित किया गया है कि सर्म्पूण मार्ग पर बड़े बड़े संकेतक लगाये जावे संकेतकों पर रेडियम का उपयोग किया जावे । वैकल्पिक मार्ग पर आवष्यक कार्य किया जावे उसके पष्चात ही कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति दी जावेगी पर्याप्त मात्रा में उचित उॅचाई के स्टापर सेफ्‌टीवायर का उपयोग किया जावे इंदौर की जनता को इस डायवर्सन सें होने वाली असुविधा से सहयोग चाहने के लिये यातायात विभाग अपेक्षा करता है निष्चित ही एक माह पष्चात्‌ उत्तम एवं उचित मार्ग इंदौर की जनता को प्राप्त होगा ।

No comments:

Post a Comment