इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २३.०९.१० को पुराना थाना चंदननगर चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर आरोपी सज्जाद पिता जाकिर (१८) निवासी ३९९/११ आमवाला रोड चंदननगर इंदौर को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जप्त किये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र इंदौर मनोजसिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदननगर अजय कैथवास व उनकी टीम द्वारा आरोपी सज्जाद से कडाई से पूछताछ की गई तो उसने बडवाह के शकील उर्फ बाबा शूटर के द्वारा पिस्टल व देशी कट्टा खरीदना एवं बेचना बताया।
थाना प्रभारी चंदननगर अजय कैथवास द्वारा कई टीमे बनाकर दबीश दी गई जिसमें १. जितेन्द्र पिता बनेसिंह राजपूत निवासी ग्राम सिंदोडा से एक देशी कट्टा १२ बोर का व एक जिंदा कारतूस २. अमीन उर्फ अम्मू पिता अब्दुल खालिक निवासी ५२ फे्रन्डस कॉलोनी इंदौर से एक रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस ३. राकेश पिता तुलसीराम मोची निवासी २९० नंदननगर से एक १२ बोर का देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस ४.अज्जू उर्फ अजय पिता महेश गुरूवा निवासी पंचमूर्तीनगर इंदौर से एक १२ बोर देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी सज्जाद ने स्वीकार किया कि शकील उर्फ बाबा शूटर ने कई जगह अवैध पिस्टल, रिवाल्वर तथा १२ बोर के देशी कट्टे बेचे है।
शकील उर्फ बाबा शूटर की तलाश की जा रही है उसके मिलने पर अन्य हथियार बरामद होने तथा अवैध हथियार बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment