इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- अयोध्या मामले में माननीय उच्च न्यायालय, उ.प्र. की खण्डपीठ लखनऊ द्वारा दिनांक २४/०९/१० को दिये जानेवाले निर्णय की पृष्ठभूमि में कानून-व्यवस्था की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए इन्दौर सम्भाग के आठों जिलों के सजग नागरिकों द्वारा सक्रिय रूप से बढ़-चढ़कर शांति, भाईचारा एवं सद्भावना बनाये रखने में अपनी उत्कृष्ट भूमिका का निवर्हन कर पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग दिया ।
इसी प्रकार सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों, सभी वर्गों, तथा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी शांति व्यवस्था बनाये रखने, भाईचारा एवं सद्भाव अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना अभूतपूर्व एवं प्रशंसनीय सहयोग दिया ।
प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा भी शांति के प्रहरी के रूप में अपनी निष्पक्ष, सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका के माध्यम से प्रशासन एवं पुलिस विभाग को इस अग्नि परीक्षा के क्षण में सहयोग देकर अनुकरणीय योगदान दिया ।
अतः शांतिप्रय नागरिकों, राजनैतिक दलों, मान. जनप्रतिनिधियों, एवं मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सक्रिय सहयोग पुलिस एवं प्रशासन को मिलता रहेगा ।
पुलिस विभाग आगामी समय में भी सक्रियता, निष्पक्षता एवं तत्परता से असामाजिक तत्वों के विरूद्ध हमारी निरंतर कार्यवाही जारी रखेगा । साथ ही नागरिकों, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया से सक्रिय संवाद स्थापित रखेगा ।
No comments:
Post a Comment