इंदौर-
दिनांक 05 फरवरी 2021- 32
वाॅ सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत इंदौर यातायात पुलिस
द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में आज दिनांक 05.02.2021 को
ग्रामीण क्षेत्रो में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन से यातायात थाना प्रभारी
दिलीप सिंह परिहार अपनी टीम के साथ बेटमा के राजवाड़ा चैक पर पहुॅचे और सड़क सुरक्षा
कार्यक्रम आयोजित किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता में कमी, कई
लोगों को सड़क सुरक्षा के आधारभूत नियमों का नहीं है ज्ञान साथ ही
अक्सर यह देखा जाता है कि इन्दौर की शहरी सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रो में
यातायात नियमो के प्रति जागरूकता कम देखी जाती है जबकि उन लोगो का रात दिन काम काज
के लिए इन्दौर शहरी सीमा में आवागमन रहता है और नियमो की अनदेखी की वजह से वह
हादसो का शिकार हो जाते हैं।कई ग्रामीण गाँव मुख्य रोड से सटे हुए है इसे देखते
हुए यातायात पुलिस द्वारा बेटमा में रोड सेफ्टी पज़ल गेम , यातायात
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , साँप सीढ़ी खेल द्वारा यातायात के
नियमों के पालन से होने वाले फायदे व उलंघ्घन
करने से होने वाले नुकसान बताये गए । इस खेल को खेलने में काफी बच्चो ने
रुचि दिखाई और सड़क सुरक्षा नियमो की भी सीख ली ।
यातायात
सिपाही रंजीत सिंह ने जब वहां मौजूद लोगो से पूछा कि स्टॉप लाइन का मतलब आप जानते
हो ?तो लोग एक दूसरे का चेहरा देखने लगे। कुछ लोग
बताने के लिए हाथ भी खड़ा किया मगर गलत न बोल दे इस डर से जवाब नही दिया। जब यही
सवाल यातायात सिपाही सुमन्त सिंह कछावा ने आशी नाम की 7
साल की बच्ची से पूछा तो बच्ची ने उत्साह के साथ बताया कि जब रेड सिग्नल हो जाता
है तो स्टॉप लाइन के पीछे अपना वाहन खड़ा रखते है, वही
8 साल के लड़के चैत्य ने सबको जेब्रा क्रोसिंग का
मतलब भी बताया। 10 साल की बच्ची माही जो कि साँप सीढ़ी
गेम में चैम्पियन बनी थी उसने गाँव वालों से माइक में कहा कि हमे ट्रैफिक रूल्स
फॉलो करने चाहिए , ये हमारी सुरक्षा के लिए है। यातायात
थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार , बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने विजेताओं को गिफ्ट प्रदान किये एव सड़क
सुरक्षा नियमो की पुस्तक सभी बच्चो को प्रदान की। यातायात पुलिस की टीम द्वारा
वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को पम्पलेट बांटकर समझाया कि तेज गति में वाहन न
चलाये, ट्रक चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की
हिदायत दी । बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें हेलमेट के फायदे
बताये और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की समझाइश दी ।
यातायात रथ द्वारा बेटमा से इन्दौर तक पोस्टर व सड़क सुरक्षा गीत के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। पुलिस का इस
तरह गाँव तक आकर लोगो को जागरूक करना काफी चर्चा का विषय रहा और लोगो ने सराहना
की। इसके अलावा यातायात पुलिस पुलिस इन्दौर एवं संकरा आई सेंटर के तत्वाधान में
थाना यातायात पूर्व एम.टी.एच कम्पाउण्ड में वाहन चालकों के लिए निःषुल्क नेत्र
परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 से
अधिक वाहन चालकों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। इस दौरान संकरा आई सेन्टर के नेत्र
विषेषज्ञ नीती अग्रवाल, साची साधवानी, विवेक
राज सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, अमरीष
गुप्ता और विक्रम ठाकुरजी का उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चैधरी एवं सूबेदार
चन्द्रेष मरावी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इंदौर
यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।
No comments:
Post a Comment