Friday, February 5, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 174 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 05 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-                

 

13 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं  80 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीट चैक गोमा की फेल और बरफ वाली गली गोमा की फेल इंदौर सट्टे की गतिविधियांे  मे लिप्त मिल,  सत्यनारायण , साीताराम , लालू, अनिल, कमल, ओमप्रकाश , शाशिकान्त , कमल, श्रीपतं गोलू, यसुनील, जितेन्द्र , राममिलन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2660 रुपयंे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें        

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कों  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर कनाडिया इदौर सट्टे की गतिविधियांे  मे लिप्त मिल,े राजीव नगर बंगाली चैराहा निवासी मोहम्मद हसीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1050 रुपयंे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें      

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्ता

            पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल एडम्स के पास बिचैली हप्सी वायपास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 56 दीपक नगर पिपल्याहाना इंदौर केतन सोलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4500 रूपयें कीमत की 10 क्वाटर व 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।       

            पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  अंविका काल्ड स्टोर के पास गवलीपलासिया इंदौर से अवैध रूप  शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गवलीपलासिया निवासी लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कांें  19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीनगर इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें ग्राम रिजलाय गांधरीनगर निवासर्री इंश्वर कुशवाहा कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किय गये ।

            पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कांे 23.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालू चाय वाले पीछे भमोरी इंदौर के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 95 सेठी सम्वम्ध नगर निवासी विजय कछवाय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  एमआर 10 वाईन शाप के पास और भानगढ के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सन्नी औश्र अनिकेत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 04  फरवरी 2021 को 2.15  बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास शिवधाम कालोनी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 701 आर महालक्ष्मीनगर निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।     

            पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 8.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुरनगर पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जगन , अनिल, सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।    

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

No comments:

Post a Comment