Friday, February 5, 2021

70 करोड़ की 70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले में एक और आरोपी को, क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार।

 ·        पुलिस रिमांड लेकर की जायेगी विस्तृत पूछताछ।

 

·        मामले में अब तक 22 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

 

इन्दौर - दिनांक 05 फरवरी 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है।  पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर जोन इंदौर द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर  श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर को पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिनके द्वारा थाना प्रभारी को अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

 

ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी जिनके विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 8/25, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा विवेचनाधीन है।

 

 पुलिस रिमाण्ड के दौरान ज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना दल की टीम द्वारा पतारसी कर लगातार महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात, मप्र के कई शहरों में दविश दी गई जिसके द्वारा अब तक ड्रग्स की खरीदी बिक्री व तस्करी से जुड़े तकरीबन दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

            मामले में पूर्व गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी से कड़ी जोकर गहन पूछताछ की गई जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रिजवान, तबरेज उर्फ गबरू, तथा सोनू खान से एक अन्य नाम अकरम पिता असलम खान पठान उम्र 35 वर्ष निवासी तंजीम नगर खजराना के बारे में खुलासा हुआ था जिसकी पतारसी हेतु क्राइम ब्रांच द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा था, आज क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी अकरम को पतासाजी कर धरदबोचा जिसे मामले में गिरफ्तार किया गया है।

            आरोपी ने बताया कि वह कक्षा 7 वीं तक पढ़ा है तथा वर्तमान में कॉलोनाइजर बतौर ठेकेदारी का कार्य करता है। आरोपी स्वयं नशा करने का आदी था जोकि रिजवान से ड्रग्स खरीदता था तथा सोनू खान और तबरेज के सम्पर्क में आकर आरोपी परस्पर ड्रग्स की खरीदी बिक्री करने लगा था। आरोपी पर पूर्व से भी बलवा का मामला दर्ज है।

            आरोपी अकरम उर्फ लाला खान पठान की थाना क्राइम ब्रांच के अपराध क्रमांक 1/ 21 धारा 8 /22, 8/ 25 और 8 / 29 एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तारी ली गई है जिसके का पुलिस रिमांड लिया जाकर विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी जिसमें अन्य कई नामों का खुलासा होने की भी संभावना है।

No comments:

Post a Comment