इंदौर- दिनांक 04 फरवरी 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकरणाों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1 श्री जयवीर सिंह भदोरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री कमलेश शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फरार स्थाई वारंटी दादा उर्फ भोजराज पिता विष्णु जो कि वर्ष 1999 से 302 के अपराध में फरार था इसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, को पकड़ा गया। आरोपी उक्त प्रकरण में पिछले 21 वर्षों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी जिसमें आज सफलता हाथ लगी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा व प्रधान आरक्षक श्याम पटेल आरक्षक राहुल आरक्षक रामू आरक्षक अरुण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments:
Post a Comment