Friday, February 5, 2021

शातिर वाहन चोर को, चोरी की मोटरसाइकिल सहित पुलिस थाना तुकोगंज ने किया गिरफ्तार


इंदौर-दिनांक 04 फरवरी 2021-   शहर मे वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वाराअति.पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को कार्य योजना तैयार कर वाहन चोरी करने वाले पूर्व बदमाशों पर कड़ी निगरानी रख,  वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया । जिस पर  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना  तुकोगंज द्वारा वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।


      इसी अनुक्रम मे थाना तुकोगंज टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । इसी दौरान दिनांक 04.02.2021 को थाना क्षेत्र में थाना तुकोगंज टीम तथा अपराध शाखा की संयुक्त टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक मोटर सायकल सहित पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक पिता सुरेन्द्र साहू उम्र 28 वर्ष का होना बताया जिससे पूछताछ के दौरान मोटर सायकल हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स नंबर MP09-MY-1545 को चोरी करना स्वीकार किया, जो उक्त मोटर सायकल थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से अभियुक्त से विधिवत जप्त किया जाकर उसे गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है

            उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के प्रआर 2723 राकेश परिहार, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 1500 लोकेश गाथे व अपराध शाखा के आर 1845 प्रमोद, व आर वीर नारायण की अहम भूमिका रही ।







No comments:

Post a Comment