Friday, February 5, 2021

क्राईम ब्रांच इंदौर ने 03 शराब माफियाओं को लिया बड़वानी से हिरासत में।


·        थाना लसूड़िया के 02 प्रकरणों में चल रहे थे फरार।

·        माफियाओं के गुर्गे लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी करते हुये पकड़े गये थे, पूछताछ में हुआ था माफियाओं के नामों का खुलासा।

·        02 चार पहिया वाहनों सहित भारी मात्रा में हुई थी शराब बरामद।

·        तीनों ओेपियों की गिरफ्तारी हेतु की गई थी 10-10 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा।

 

इंदौर- दिनांक 05 फरवरी 2021-शहर में अपराध नियंत्रण हेतु , पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को समस्त प्रकार के माफियाओं तथा लंबित मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ ही अनसुलझी वारदातों के संबंध में पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।

            क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार नशे के माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच को विदित हुआ था कि थाना लसूड़िया के अपराध क्रमांक 897/20 धारा 34(2) एवं अपराध क्रमांक 897/20 धारा 34 (2) के मामले में 1. शिवम पिता मोहनलाल पाटीदार 2. राकेश पिता कृष्णा जायसवाल 3. धर्मेन्द्र पिता भरत सिसोदिया उम्र 28 वर्ष निवासी मिर्जापुर सिंगूर थाना वालावाड़ा जिला खरगौन,  फरार चल रहे है जिन पर पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा नगद ईनाम उद्घोषित किया गया है। टीम द्वारा अधिक जानकारी एकत्रित की तो पता लगा कि पूर्व में थाना लसूड़िया पुलिस द्वारा 02 अलग अलग मामलों में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब तस्करों को माह सितम्बर में वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों में से पकड़ा गया था जिसमें भारी मात्रा में अवध शराब बरामद हुई थी तत्समय वाहन में सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था किंतु किन लोगों की शराब ला रहे थे तथा कहां शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे इन बिंदुओं पर पूछताछ में जिन लोगों के नाम प्रकाश में आये थे उनकी पतारसी पुलिस द्वारा की जा रही थी जिनकी गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार के नगद ईनाम की उद्घोषणायें भी जारी की गई थी।

 

 इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने   उपरोक्त तीनों आरोपियों को ठीकरी जिला बड़वानी से पकड़ा है, जो उपरोक्त प्रकरणों में फरार थे। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर द्वारा संज्ञान लेते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किये थे।

 

आरोपियों को पकड़कर थाना लसूड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया है जिनके विरूद्ध दिनांक 10 फरवरी तक का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना लसूड़िया पुलिस द्वारा की जा रही है।

No comments:

Post a Comment