Monday, April 6, 2020


* परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मिले आईजी बाद थाने पहुंच जाना स्टाफ का हाल
इंदौर. दिनांक 06 अप्रेल 2020.   आज दिनांक 06 /0 4 /2020 को परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ एक आरक्षक का ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से निधन हो गया जिसके बाद आईजी ने एमण्वायण्हॉस्पिटल जाकर मृत आरक्षक की पत्नी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने एवं परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
 इसके बाद आईजी परदेशीपुरा थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाना स्टॉफ से चर्चा करते हुए उनका हाल जाना एवं आवश्यक निर्देश दिए।
 मीडिया से चर्चा में आई जी ने बताया कि आज सुबह परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मृत्यु हो गई। आरक्षक को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं।
 एहतियात के तौर पर आईजी ने डॉक्टर्स को आरक्षक का कोरोना परीक्षण  कराए जाने के लिए कहा है ताकि अगर आरक्षक कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो उसकी श्कांटेक्ट हिस्ट्री श् के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें ।
ज्ञात हो कि आईजी पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर रहे हैं एवं पूर्व में भी वह कोरोना पॉजिटिव टीआई के परिजनों से जाकर मिले थे । कोरोना संकट की इस  कठिन घड़ी में पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास कम न हो इसके लिए वह समय.समय पर शहर के विभिन्न थानों पर जाकर स्टाफ से सीधे तौर पर मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हे कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में ष्देशभक्ति और जनसेवाष् के लिए उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।







इंदौर शहर में लॉक डाउन के दौरान अवैध तरीके से  विदेशी मदिरा की तस्करी करते 02 आरोपी थाना हीरानगर की गिरफ्त में।
  स्कॉर्पियो सहित एक लाख रुपए कीमती 12 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त।

इंदौर. दिनांक .06 अप्रेल 2020 - लॉक डाऊन के दौरान अवैध रुप से शराब बिक्री कालाबाजारी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के सम्बंध में आसूचना संकलित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा ज़ोन के समस्त पुलिस अधिकारियों व थानों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में  डीआईजी इंदौर ;शहरद्धश्री हरिनारायणचारी मिश्र  व्दारा  इंदौर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।  

 उक्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक;पूर्वद्ध श्री मो यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज़ोन 3 इंदौर ;पूर्वद्ध श्री शशिकांत कनकने व सी एस पी परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस को अवैध रूप से एक स्कॉर्पियो में शराब का परिवहन एवं विक्रय करने के उद्देश्य से लिए हुए एक लाख रुपए कीमती 12 पेटी विदेशी शराब सहित एक स्कॉर्पियो व 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

    आज दिनांक 6ध्4ध्2020 को तड़के सुबह लगभग 4रू00 बजे थाना हीरानगर की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग इंदौर शहर में लागू लॉक डाउन का फायदा उठाकर बढ़े हुए दामो पर अवैध रूप से शराब की विक्री करने की नीयत से एक स्कॉर्पियो वाहन से कबीटखेड़ी में भारी मात्रा मे विदेशी शराब लाए हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये  पुलिस दल मौके पर पहुंची जहाँ तीन लोग उपस्थित मिले जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके पर ही 02 आरोपियों को पकड़ लिया किंतु एक आरोपी मौके से भाग गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम ;1द्ध विनोद पिता दौलत सिंह ठाकुर उम्र 45 साल निवासी 262 कबीटखेड़ी इंदौर ;2द्धकपिल पिता भंवर सिंह राजपूत उम्र 32 साल नि121 छोटी खजरानी थाना एमआईजी इंदौर का होना बताये व भागने वाले आरोपी का नाम बंटी सोनवाने निवासी छोटा बांगड़दा इंदौर का होना बताया।

स्कार्पियो की तलाशी लेने पर उसमे 12 पेटी अंग्रेजी शराब राखी मिली जिसमें 6 पेटी ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्कीए4 पेटी बैगपाइपर व्हिस्कीए01 पेटी फॉक्स व्हाइट वोडकाए 01 पेटी ऑफीसर ब्लू व्हिस्की की रखी मिली।आरोपियों से उक्त शराब रखने का लाईसेंस तलब किया जो कि नही थाए इस प्रकार अवैध शराब विक्री के परिपेक्ष्य में आरोपीगण का कृत्य  धारा 34;2द्ध आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे स्कॉर्पियो क्र मो09ध्ब्भ् .1894  सहित उक्त शराब जप्त की की गई।जप्त शराब की मात्रा लगभग 103 लीटर है जिसकी कीमत लगण्एक लाख रुपए है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34;2द्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 आरोपीगण से शराब के परिवहनए कब्जा व विक्रय के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है एवं फरार आरोपी बंटी सोनवाने की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

 उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना हीरा नगर के स उ नि एचएच कुरेशीएआर मनोज पटेलएआर जितेंद्र गोयल एवं आर ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही है।




















CHAMPIONS OF THE DAY

05.04.2020

Mrs- Tina & Mr. Jainsingh jain

*Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

लाकडाउन के दौरान पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियोंध् नगर सुरक्षा समिति को ड्यूटी के दौरान गर्म पानी व पेय पदार्थो के लिए थर्मस प्रदान करने वाले जैन दम्पति को किया  CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते जो संकटपूर्ण स्थिति निर्मित हुई है उससे निपटने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जिसमें इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करतें हुए पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों के साथ. साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता की परेशानियों को कम करने में अपना सहयोग दे रहे है।

समाज के इन सुपर हीरो के इन सराहनीय कार्यों का प्रोत्साहन करते हुएए  इन्दौर पुलिस द्वारा ऐसे समाजजन को CHAMPIONS of the Day 🏆के रूप मे सम्मानित किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियोंए नगर रक्षा समिति के सदस्यों की सुविधा एवं इस बीमारी से बचाव के लिएए समाज गौरव अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर स्योशल ग्रुप्स फेडरेशन के संरक्षक एवं जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीमती टीना जैन एवम् जय सिंग जैन द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र की प्रेरणा से पुलिस प्रशासन को सेलो कंपनी की आधा लीटर स्टील के 500 थर्मस गरम पानी पीने के लिए  प्रदान किए गए।

                 श्रीमती जैन व श्री जैन ने लोगो को फील्ड में ड्यूटी करते हुए गर्म पानी व पेय पदार्थों की बहुत दिक्कत को समझा और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हे ये गर्म पानीध् पेय पदार्थ आदि सतत  मिलता रहे इसीलिए उनकी सेवा के लिए स्टेनलेस स्टील बॉडी के थर्मस प्रदान किये गये।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में जैन दंपत्ति द्वारा संवेदनशीलता और सद्भावना के साथ किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ
CHAMPIONS of the Day 🏆 से सम्मानित करती है ।



No comments:

Post a Comment