Monday, April 6, 2020

· कोविड-19 कोरोना व आगामी मुस्लिम पर्व शब-ए-बरात संबंध में थाना खजराना परिसर में मीटिंग आयोजित।



·        मीटिंग में कोविड-19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देश।

·        आगामी दिनांक 09 अप्रेल 2020  मुस्लिम पर्व शब-ए-बरात को घर मे ही रहकर मनाने संबंध में दी सहमति।

इंदौर- दिनांक 06 अप्रेल 2020- वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं आगामी दिनांक 09 अप्रैल 2020 को मुस्लिम धर्म के त्योहार शब ए बरात के मद्देनजर थाना खजराना परिसर में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस के एस तोमर, sdm कनाड़िया श्री सोहन कनास व थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव द्वारा संबोधित किया गया।
                मीटिंग में थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजन मस्जिदों के सदर, पार्षदगण व गणमान्य नागरिक श्री सलीम अंकल, श्री वाहिद अली, श्री नासिर अली, श्री उस्मान पटेल, श्री इक़बाल खान, मौलाना श्री अनवर, मौलाना श्री आरिफ, श्री अरावली पटेल, श्री रेहान मौलाना , श्री रहीम सरवर, श्री चंद खान पठान व अन्य सम्मिलित हुए।
                मीटिंग में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए तथा कोरोना के मद्देनजर आगामी मुस्लिम पर्व शबे ए बरात को घर में ही मनाने के संबंध में समाजजन व वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा आम सहमति जाहिर की गई।




No comments:

Post a Comment